राजस्थान विद्या संबल योजना से बने एक सरकारी शिक्षक | Vidya Sambal Yojana

इस पोस्ट में क्या-क्या है?

विद्या संबल योजना “Vidya Sambal Yojana” राजस्थान के बेरोजगार नागरिकों को सरकारी स्कूल, और महाविद्यालय में शिक्षक बनने का एक सुनहरा मौका प्रदान करती है यदि आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े!

राजस्थान विद्या संबल योजना क्या है? | What is Vidya Sambal Yojana

विद्या संबल योजना (संक्षेप में)
योजना का नाम राजस्थान विद्या संबल योजना (Vidya Sambal Yojana)
किसके द्वारा शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान के निवासी
उद्देश्य राजस्थान के सरकारी स्कूलों और कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए
लाभइससे राजस्थान के योग्य उम्मीदवारों को सरकारी शैक्षिक संस्थानों में एक शिक्षक बनने का बेहतरीन मौका मिलता है!
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hte.rajasthan.gov.in/

राजस्थान के सरकारी स्कूलों और कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए, राजस्थान सरकार ने बजट सत्र 2021-22 में विद्या संबल योजना की शुरुआत की थी! इस योजना के तहत प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में सरकार द्वारा गेस्ट टीचरों की भर्ती की जाती है!

इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी एग्जाम को देने की आवश्यकता नहीं होती है! योग्य उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर यह नौकरी प्रदान की जाती है! मेरिट बनाने के लिए मानदंड पहले से ही तैयार किया हुआ होता है!

इस योजना के अंतर्गत स्कूलों में लगाए जाने वाले शिक्षकों व सहायको के लिए निम्नलिखित पद पर भर्ती की जाती है!

  1. अध्यापक ग्रेड I, II, और III
  2. अनुदेशक
  3. प्रयोगशाला सहायक

विश्वविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय, महाविद्यालय और पॉलीटिकल कॉलेज के लिए निम्नलिखित पद पर भर्तियां की जाती है!

  1. सहायक आचार्य
  2. सह आचार्य
  3. आचार्य

विद्या संबल योजना के अंतर्गत मिलने वाला मानदेय या सैलरी | Salary or Pay Structure Under Vidya Sambal Yojana Rajasthan

विद्या संबल योजना (Rajasthan Vidya Sambal Yojana) के अंतर्गत स्कूल व कॉलेज में कार्य करने वाले शिक्षकों और आचार्य के लिए निम्नलिखित मानदेय निश्चित क्या हुआ है!

1. स्कूल के अध्यापक व प्रशिक्षक के लिए तय मानदेय
अध्यापक या प्रशिक्षक के पद कक्षा प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मानदेय (मासिक)
1. ग्रेड-III1 से 8300/-21,000/-
2. ग्रेड-II9 से 10350/-25,000/-
3. ग्रेड-I11 से 12400/-30,000/-
अनुदेशकNIL300/-21,000/-
प्रयोगशाला सहायकNIL300/-21,000/-
2. विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय/ कॉलेज के शिक्षकों के लिए तय मानदेय
पद प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
सहायक आचार्य800/-45000/-
सह आचार्य1000/-52000/-
आचार्य1200/-60000/-

विद्या संबल योजना का उद्देश्य | Objective of Vidya Sambal Yojana

  • विद्या संबल योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के स्कूलों व कॉलेजों में खाली पड़े शिक्षक व आचार्य के पदों को भरना है जिससे राज्य के विद्यार्थियों को जरूरी शिक्षा से वंचित रहना ना पड़े!
  • इस योजना से राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान होंगे!
  • राज्य के सभी विद्यार्थियों को समय पर उच्च सत्तर की शिक्षा प्राप्त होगी जिससे संभवतः उनका मानसिक विकास भी होगा!
  • इस योजना से राज्य में बेरोजगारी की दर को कम किया जा सकता है!

विद्या संबल योजना से प्राप्त होने वाले लाभ | Benefits of Vidya Sambal Yojana

  • योग्य व्यक्ति नौकरी से वंचित नहीं रह पाएगा!
  • इस योजना से राज्य में शिक्षा के विकास को बढ़ावा मिलेगा!
  • बेरोजगारी दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है!
  • विद्या संबल योजना से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को जल्द नौकरी मिलने की संभावना है!
  • स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिलेगा!
  • राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और विश्वविद्यालय में हमेशा अध्यापकों की उपस्थिति रहेगी!
  • किसी भी कक्षा के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा किया जा सकेगा!

विद्या संबल योजना के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents Required for Vidya Sambal Yojana

  • आधार कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • 10th प्रमाण पत्र
  • 12th प्रमाण पत्र
  • स्नातक प्रमाण पत्र (Graduation Certificate)
  • स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र (Post Graduation Certificate)
  • रीट (REET) प्रमाण पत्र
  • बीएड (B.Ed) प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • चयन होने के बाद शपथ पत्र
  • संबंधित पोस्ट के लिए अन्य जरूरी दस्तावेज जैसे M.Phil, Phd, Experience, JRF, NET इत्यादि

विद्या संबल योजना के लिए योग्यता | Eligibility for Vidya Sambal Yojana

विद्या संबल योजना के अंतर्गत अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष रखी गई है इसका मतलब यह है कि जो भी सेवानिवृत कर्मचारी है वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है!

विद्या संबल योजना के लिए अंतर्गत आने वाली विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड हैं! जिनमें से हमने कुछ ही एक का जिक्र यहां किया है! अधिक जानकारी के लिए आपको उस डिपार्टमेंट, स्कूल, या यूनिवर्सिटी द्वारा निकल गई वैकेंसी के ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखना होता है!

पद योग्यता
सहायक आचार्य(i) भारतीय विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री (कम से कम 55% अंक)
(ii) नेट या स्लेट/सेट उत्तीर्ण हो
(iii) Phd डिग्री
लाइब्रेरियन (Librarian)(i) लाइब्रेरी साइंस/सूचना विज्ञान/दस्तावेजीकरण विज्ञान में मास्टर डिग्री या समकक्ष व्यावसायिक डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ।
(ii) नेट या स्लेट/सेट उत्तीर्ण हो
(iii) Phd उत्तीर्ण व्यक्ति को नेट या स्लेट/सेट परीक्षा से छूट
पीटीआई (PTI)(i) फिजिकल एजुकेशन या स्पोर्ट्स साइंस में मास्टर डिग्री (कम से कम 55% अंक)
(ii) यूनिवर्सिटी, स्कूल, स्टेट या नेशनल लेवल पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का सर्टिफिकेट
(iii) नेट या स्लेट/सेट उत्तीर्ण हो
(iv) UGC के द्वारा ली जाने वाली फिटनेस टेस्ट को पास करने का सर्टिफिकेट
(v) Phd उत्तीर्ण व्यक्ति को नेट या स्लेट/सेट परीक्षा से छूट
लेक्चरर (जीव विज्ञान)(i) जूलॉजी/बॉटनी/बायोटेक्नोलॉजी में बी.एड. अंग्रेजी में स्नातकोत्तर
(ii) डिग्री स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी का अध्ययन किया हो
(iii) उम्मीदवारों को UGC या CSIR द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण हो।
लैब असिस्टेंट (Lab Assistant)(i) अंग्रेजी माध्यम में वरिष्ठ माध्यमिक (Senior Secondary) या समकक्ष परीक्षा
(ii) भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, या गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषय के रूप में हों
लेक्चरर (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित)(i) अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में मास्टर डिग्री
(ii) उम्मीदवारों को UGC या CSIR द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण हो।
अध्यापक ग्रेड-II (गणित / अंग्रेजी)(i) वैकल्पिक विषय के रूप में गणित / अंग्रेजी में कम से कम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक
(ii) बी.एड / डी.ई.आई.एड + आरईईटी लेवल II परीक्षा में न्यूनतम अंकों के साथ उत्तीर्ण, जिनकी अवधि समाप्त नहीं हुई है।

विद्या संबल योजना के अंतर्गत चयन की प्रक्रिया | Selection Process Under Vidya Sambal Yojana

गेस्ट फैकल्टी के चयन के लिए सबसे पहले संबंधित विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले रिक्त पदों की संख्या को चयन कमेटी के पास भेजा जाता है! इसके बाद ही चयन प्रक्रिया शुरू होती है!

विद्या संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकेल्टी का चयन दो तरीकों से किया जाता है!

  1. संस्था प्रधान अपने अधीनस्थ रिक्त पदों पर योग्य उमीदवार (सेवानिवृत्ति व निजी अभ्यर्थी) जो पात्रता व परिपत्र में वर्णित नियम एवं शर्तों को पूरा करते हैं, को गेस्ट फैकल्टी के रूप में रख सकेंगे!
  2. प्रत्येक जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी होती है जिसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर या उसके द्वारा मनोनीत अध्यक्ष होता है! इस कमेटी में अन्य अधिकारी भी होते हैं जिनके द्वारा अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जिसके आधार पर गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाता है! यह कमेटी जिला स्तर पर कार्य करती है!
# अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार करने के मापदंड
क्रम संख्याशैक्षणिक योग्यतानिर्धारित अंक (स्कोर)
1. स्नातक80% या उससे अधिक अंक =2170% से अधिक और 80% से कम =1860% से अधिक और 70% सबसे कम =16
2.अधिस्नातक80% या उससे अधिक अंक =2170% से अधिक और 80% से कम =1860% से अधिक और 70% सबसे कम =16
3.M.Phil (केवल भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी)60% या उससे अधिक =0755% से अधिक लेकिन 60% से कम =05
4.PHD25
5.JRF सहित नेट10
नेट05
स्लेट या सेट05
6.शोध प्रकाशन (मुख्य लेखक के रूप में)06 (अधिकतम)
7.पोस्ट डॉक्टोरल अनुभव10 (अधिकतम)
8.पुरस्कार
अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय स्तर (भारत सरकार या भारत सरकार के निकायों द्वारा दिए गए पुरस्कार)03
राज्य स्तर पर राज्य सरकार द्वारा दिए गए पुरस्कार02
(i) M.Phil/PHD = अधिकतम 25
(II) JRF/NET/SET = अधिकतम
10
(iii) अवार्ड की श्रेणी में = अधिकतम
03

विद्या संबल योजना के लिए आवेदन कैसे करें | How to Apply for Vidya Sambal Yojana

विद्या संबल योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन का अभी कोई प्रावधान नहीं है! जैसे ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होती है वैसे ही आपको यहां सूचित कर दिया जाएगा!

यदि आप इस योजना के अंतर्गत अपना ऑफलाइन आवेदन भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी, स्कूल, या संस्था के ऑफिशल नोटिफिकेशन को प्राप्त करना होगा! यह ऑफिशल नोटिफिकेशन जिस भी संस्था में वैकेंसी निकली हुई है उसकी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है!

इसके बाद आपको उस ऑफिशल नोटिफिकेशन में आपका भरती फॉर्म भी मिल जाएगा! इस फॉर्म को आपको ध्यान पूर्वक भरना है और फिर इसके बाद इसे ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिये गए पते (Address) पर जमा करा देना है!

विद्या संबल योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म एवं शपथ पत्र | Vidya Sambal Yojana Form & Declaration

विद्या संबल योजना से संबंधित प्रश्न

  1. विद्या संबल योजना में कौन कौन फॉर्म भर सकता है?

    विद्या संबल योजना के अंतर्गत राजस्थान के बेरोजगार युवा व सेवानिवृत कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष से कम है इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं!

  2. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की पात्रता क्या है?

    मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत अलग-अलग भर्तियों के लिए अलग-अलग पात्रता होती है! जो की आप उसे संस्था (जिसमें रिक्त पद है) के द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं!

Quick Links
राजस्थान के स्कूल वैश शिक्षकों की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त करें!
मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?
सरकारी योजनाओं पर लेख
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “राजस्थान विद्या संबल योजना से बने एक सरकारी शिक्षक | Vidya Sambal Yojana”

Leave a Comment