UCO SBI Prime क्रेडिट कार्ड को समझे | UCO SBI Prime Credit Card in Hindi

एसबीआई बैंक ने बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड लांच किए हैं जो अलग-अलग लोगों के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से बनाए गए हैं! ऐसे ही तीन क्रेडिट कार्ड स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने UCO बैंक के साथ मिलकर बनाए हैं जो निम्नलिखित है:

  1. UCO बैंक का SBI सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड
  2. UCO बैंक का SBI Prime क्रेडिट कार्ड (UCO SBI Prime Credit Card in Hindi)
  3. UCO बैंक का SBI Elite क्रेडिट कार्ड

आज का हमारा यह आर्टिक्ल UCO बैंक का SBI Prime क्रेडिट कार्ड पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेगा!

UCO SBI Prime क्रेडिट कार्ड | UCO SBI Prime Credit Card in Hindi

UCO SBI Prime Credit Card Details in Hindi
फीचरडिटेल्स
वैल्कम गिफ्ट₹3,000 का e-Gift वाउचर
रिवॉर्ड पॉइंट्सअलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जो साधारणतः प्रत्येक ₹100 के खर्चे पर 20 पॉइंट है!
लाउंज एक्सेस– 4 इंटरनेशनल लाउंज विजिट्स
– 8 डोमेस्टिक लाउंज विजिट्स
बर्थडे गिफ्टजन्मदिन के शुभ अवसर पर 20X रिवॉर्ड पॉइंट्स
एयर एक्सीडेंट कवर₹50 लाख का दुर्घटना बीमा कवर जिसे अगस्त 2025 के बाद से बंद किया जा रहा है!
फ्रॉड कवर₹1 लाख तक का फ्रॉड प्रोटेक्शन (कार्ड खोने पर)

UCO SBI Prime क्रेडिट कार्ड के लाभ

1. वैल्कम बेनिफिट

वेलकम बेनिफिट के रूप में ₹3000 का एक ही ट्रांसफर किया जाता है जिसका उपयोग Bata, Pantaloons, Shoppers Stop या Yatra.com कर सकते है।

2. रिवॉर्ड पॉइंट्स

यदि आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग नीचे दी गयी जानकारी के हिसाब से करते है तो आपको निमंलिखित पॉइंट मिलते है जिनका उपयोग पैसो की तरह ही किया जा सकता है:

  • बिल पेमेंट: यदि आप इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से किसी प्रकार के बिल का भुगतान करते हैं तो आपको 20 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं! 20 रिवॉर्ड पॉइंट आपको जब मिलेंगे जब आप ₹100 खर्च करेंगे!
  • डाइनिंग, ग्रोसरी, मूवीज: ₹100 पर 10 पॉइंट्स
  • बाकी खर्च: ₹100 पर 2 पॉइंट्स
    4 पॉइंट्स = ₹1 के हिसाब से आप इन्हें कैश में बदल सकते हैं।
3. माइलस्टोन बेनिफिट्स
माइलस्टोन खर्चपुरस्कार
₹50,000 खर्च पर₹1,000 का Pizza Hut वाउचर
₹3 लाख सालाना खर्च परअगले साल की वार्षिक शुल्क माफ
साल के ₹5 लाख खर्च करने पर Yatra.com और Pantaloons जैसी वैबसाइट से ₹7,000 का गिफ्ट वाउचर
4. फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
  • 4 बार फ्री इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस
  • 8 बार फ्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस
5. बर्थडे गिफ्ट

आपके जन्मदिन और उसके आसपास के दो दिन (एक दिन पहले और एक दिन बाद) में आपको 20X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे!

7. ट्रैवल और शॉपिंग ऑफर्स
फीचरलाभ
VISA ऑफर्सविश्वभर के 900 से ज्यादा 5 स्टार होटल मे विशेष छूट मिलती है!
कार रेंटल डिस्काउंटHertz और Avis जैसी ब्रांड पर 10% से लेकर 35% तक की विशेष छूट
RuPay कैशबैक (MakeMyTrip)होटल और फ्लाइट बुकिंग पर 15% कैशबैक
8. फ्री फ्रॉड प्रोटेक्शन

आपके क्रेडिट कार्ड खो जाने की स्थिति मे ₹1 लाख तक का फ्रॉड कवर मिलता है।

नुकसान (Cons)

  1. वार्षिक फीस ₹3000 है जो हर किसी व्यक्ति के लिए उपयोगी नहीं है।
  2. अगस्त 2025 के बाद से इस क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले एयर एक्सीडेंट कवर को समाप्त कर दिया जाएगा।
  3. इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस सीमित (साल में सिर्फ 4 बार)।

फीस और चार्जेस

चार्जरकम
पहले साल की फीस ₹3000
अगले साल से लगने वाली फीस₹3000

निष्कर्ष

जैसा आपको इसके नाम (Prime) से ही पता चल रहा होगा, यह अपने आप मे एक कंप्लीट क्रेडिट कार्ड है जिसमे आपको होटल स्टे से लेकर कार रेंटल सुविधा और एयरपोर्ट लाउंज सुविधा से लेकर बर्थड़े गिफ्ट भी शामिल है!

SBI क्रेडिट कार्ड

Air India का Platinum कार्ड
Air India का Signature कार्ड
SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड
क्या SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड है आपके खर्चों का हीरो?

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

  1. वैल्कम गिफ्ट कैसे मिलेगा?

    एनुअल फी भरने के 21 दिनों के अंदर आपको SMS आएगा, जिसमें आप वाउचर चुन सकते हैं।

  2. क्या बर्थडे पर एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे?

    हाँ! बर्थडे और उसके आसपास के 3 दिनों में आपको 20X पॉइंट्स मिलेंगे।

हमारे और भी आर्टिकल
UCO SBI सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

1 thought on “UCO SBI Prime क्रेडिट कार्ड को समझे | UCO SBI Prime Credit Card in Hindi”

Leave a Comment