PPS (Positive Pay System) क्या है? | PPS Kya Hota Hai

PPS Kya Hota Hai

PPS (Positive Pay System) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा शुरू की गई एक सुरक्षा प्रणाली है, जो बैंक चेक (Bank Cheque) में धोखाधड़ी को रोकने के लिए बनाई गई है। यह सिस्टम बैंकों और ग्राहकों के बीच चेक (Cheque) की जानकारी को सत्यापित करता है, ताकि कोई गलत या फर्जी चेक क्लियर न हो सके।