SBI Spar Prime क्रेडिट कार्ड | SBI Spar Prime Credit Card in Hindi
SBI Spar Prime क्रेडिट कार्ड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और लैंडमार्क ग्रुप (Lifestyle, Max, Home Centre, Spar) की एक प्रीमियम को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है। यह कार्ड खासतौर पर शॉपिंग, डाइनिंग और मूवीज के शौकीनों के लिए बनाया गया है, जो लैंडमार्क स्टोर्स पर खरीदारी करते समय ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाना चाहते हैं।