सही करेंट अकाउंट चुनना है? पहले इसके टाइप को समझना ज़रूरी है!
व्यवसाय करने वाले लोगों के पास करेंट अकाउंट होना आम बात है! लेकिन क्या आपको पता है कि करेंट अकाउंट भी कई प्रकार (Current Account Types in Hindi) के होते हैं? अगर नहीं, तो चलिए आज जानते हैं कि करेंट अकाउंट मुख्य रूप से कितने तरह के होते हैं और किसे कौन-सा अकाउंट चुनना चाहिए।