इस पोस्ट में क्या-क्या है?
कई बार आपने अपने फोन पर Sufficient Balance का मैसेज देखा होगा! कई लोग यह नहीं जानते हैं कि यह क्या होता है तो आज हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं!
बैंक में Sufficient Balance का क्या मतलब होता है? | Sufficient Balance Meaning in Hindi
Sufficient Balance का हिंदी में मतलब “पर्याप्त धनराशि” होता है!
कई बार हम जब किसी भी दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो हमारे सामने यह मैसेज आ जाता है = You don’t have sufficient balance.
इसका मतलब यह है कि आपके पास इस पेमेंट के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है!
प्रश्न उत्तर
सफिशिएंट बैलेंस का मतलब क्या होता है?
सफिशिएंट बैलेंस का मतलब होता है पर्याप्त धनराशि जो आपकी खाते में मौजूद होती है!
डेबिट बैलेंस क्या है?
जब किसी खाते में डेबिट साइड क्रेडिट साइड से ज्यादा हो जाए, तो उसे डेबिट बैलेंस करते हैं!
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
3 thoughts on “Sufficient Balance का क्या मतलब होता है? | Sufficient Balance Meaning in Hindi”