इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड | Simply Save SBI Card Benefits in Hindi
- 2 SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड की पात्रता
- 3 SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- 4 SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 5 SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड से संबंधित शुल्क
- 6 निष्कर्ष
- 7 FAQs for SBI Simply Save Credit Card ke Fayde
SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड, SBI द्वारा जारी शुरुआती श्रेणी का क्रेडिट कार्ड है! इस कार्ड को ग्राहकों की दैनिक जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है! इस कार्ड की सहायता से ग्राहक अपनी दैनिक खर्च जैसे भोजन, सिनेमा, किराने का सामान इत्यादि पर उपयोग करके अच्छे खासे रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं जिसे बाद में आसानी से पैसों में बदला जा सकता है!
आज की इस लेख में हम आपको SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं! इसके अतिरिक्त हम आपको Simply Save SBI Card Benefits in Hindi की पूरी जानकारी भी देंगे!
SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड | Simply Save SBI Card Benefits in Hindi
अब हम आपको SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi की पूरी जानकारी देने वाले है तो नीचे दिये गए लेख को ध्यानपूर्वक पढे!
1. रिवॉर्ड पॉइंट
इस कार्ड के उपयोग पर ग्राहकों को भोजन, सिनेमा, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराने के सामान पर पर्त्यक 150 रुपये खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं! इसके अलावा प्रत्येक 150 रुपए के खर्चे पर एक रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है!
- 4 रिवॉर्ड पॉइंट का मतलब ₹1 है!
- इन रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग आप अपने क्रेडिट कार्ड पर मौजूद बकाया बैलेंस का भुगतान करने व बहुत सारे गिफ्ट को रिडीम करने के लिए कर सकते हैं!
2. शुरुआती ऑफर
इस क्रेडिट कार्ड को लेने की शुरुआती 60 दिन में यदि आप ₹2000 खर्च कर देते हैं तो आपको 2000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं! इन रिवॉर्ड पॉइंट को आप बाद में कैश में तब्दील कर सकते हैं!
3. फ्यूल पर 1% की छूट
इस क्रेडिट कार्ड की मदद से यदि आप किसी भी पेट्रोल पंप पर ₹500 से लेकर ₹3,000 के बीच में पेमेंट करते हैं तो आपको हमेशा 1% प्रतिशत की छूट मिलेगी!
4. वार्षिक सदस्यता फीस में छूट
SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड से 1 वर्ष में 1 लाख या इससे अधिक की शॉपिंग करने पर वार्षिक सदस्यता फीस माफ हो जाती है!
5. संपर्क रहित लेनदेन
इस क्रेडिट कार्ड से आपको स्वाइप मशीन में क्रेडिट कार्ड को स्वीप करने की आवश्यकता नहीं है! यह कार्ड अपने ग्राहकों को कॉन्टैक्टलेस भुगतान की सुविधा प्रदान करता है!
6. व्यापक स्वीकृति
SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप भारत के साथ-साथ विदेश में भी इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं!
7. Add on कार्ड सुविधा
Add on कार्ड सुविधा का मतलब है कि आप अपने परिवार के सदस्यों को इस कार्ड से जोड़ सकते हैं बसर्ते उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो! फैमिली मेंबर को जोड़ने के बाद वह भी इस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं!
8. कैश विड्रोल
आप इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से पूरे विश्व के लगभग 10 लाख एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं! ध्यान रहे की क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रोल करने पर आपको अधिक शुल्क देने पड़ सकते हैं!
9. बिल अदायगी
सिंपली से क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपने बिजली, मोबाइल बिल इत्यादि का भुगतान आसानी से कर सकते हैं!
10. फ्लेक्सी पे
इस फीचर की सहायता से आप ₹25 से अधिक की गई किसी भी खरीद को EMI में तब्दील कर सकते हैं!
11. बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा
यदि आपके पास किसी दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बकाया धनराशि है तो आप उस बकाया धनराशि को अपने SBI Ka Simply Save Credit Card पर भेज सकते हैं! ऐसा करने पर आपको एक छोटी सी ब्याज की धनराशि चुकानी होगी!
SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड की पात्रता
- इस क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी अनिवार्य है!
- आवेदक किसी स्थाई नौकरी या कोई व्यवसाय करता हो!
- आवेदक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है!
SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
1. ऑफलाइन
यदि आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा और उसके बाद जो भी आगे की कार्रवाई होगी वह आपको बैंक कर्मचारियों द्वारा बता दी जाएगी अपने साथ आवश्यक दस्तावेज ले जाना ना भूले!
2. ऑनलाइन
Step 1: सबसे पहले एसबीआई कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं!
Step 2: इसके बाद आपको एसबीआई सिंपली क्रेडिट कार्ड के ठीक नीचे “Apply” का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें!
Step 3: इसके बाद आपके सामने “Start Apply Journey” का एक बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें!
Step 4: अगले स्टेप में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे की आपका नाम, मोबाइल नंबर, पैन नंबर और जन्मतिथि को भरना है!
Step 5: अगले स्टेप में आपको अपनी प्रोफेशनल जानकारी जैसे आप क्या व्यवसाय करते हैं और आप किस कंपनी में किस पद पर कार्यरत है इन सभी जानकारी को भरना है!
Step 6: इससे अगले स्टेप में आपकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाती है!
इन सभी प्रक्रिया को करने के बाद आपका SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड 15 से 20 दिनों में आपके घर पर डाक द्वारा भेज दिया जाता है!
SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जो व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है उसका आधार कार्ड!
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक की फोटोग्राफ
- बैंक अकाउंट नंबर
SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड से संबंधित शुल्क
शुल्क का प्रकार | धनराशि |
---|---|
वार्षिक फीस | रु.499/- |
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष) | रु.499/- |
अतिरिकित शुल्क | रु.0/- |
निष्कर्ष
SBI Ka Simply Save Credit Card ग्राहकों की दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया है! इस कार्ड की सहायता से आप अपनी दैनिक जरूरत को तो पूरा करते ही हैं, साथ-साथ आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते रहते हैं! परिणाम स्वरूप यह क्रेडिट कार्ड आपकी प्रत्येक खरीद पर कुछ धनराशि बचाने में मदद करता है!
FAQs for SBI Simply Save Credit Card ke Fayde
SBI Simply Save Credit Card Kitne Din Me Aata Hai
SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड 15 से 20 दिनों में आपके घर पर आ जाता है!
SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क क्या है?
इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 499 रुपए है! इसके बाद प्रति वर्ष आपको 499 रुपए देने होंगे!
क्या SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड आजीवन मुफ़्त है?
नहीं, SBI Simply Save Credit Card की वार्षिक फीस ₹499 है! यदि आप 1 साल में ₹1,00,000 से अधिक की शॉपिंग कर लेते हैं तो यह वार्षिक फीस माफ हो जाएगी! जिससे यह कार्ड उस साल के लिए फ्री हो जाता है!
SBI Simply Save Credit Card में रिवॉर्ड पॉइंट कैसे काम करते हैं?
यदि ग्राहक भोजन, सिनेमा, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराने के सामान के लिए इस कार्ड का उपयोग करता है तो उसे प्रत्येक 150 रुपए खर्च करने पर 10 रिकॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं! इसके अतिरिक्त कार्ड को कहीं और उपयोग करने पर प्रत्येक डेढ़ सौ रुपए खर्च करने पर एक रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है! चार रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत ₹1 के बराबर होती है!
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
5 thoughts on “SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ | Simply Save SBI Card Benefits in Hindi”