राजस्थान में स्कूल व शिक्षक की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त करें! | Shala Darpan Per School Ki Detail Kaise Dekhe

दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं कि राजस्थान राज्य में कितने सरकारी स्कूल है और उसमें कितने टीचर लगे हुए हैं और वह टीचर क्या-क्या पढ़ाते हैं और उनकी ड्यूटी कहां है (Shala Darpan Per School Ki Detail Kaise Dekhe)? तो दोस्तों आप सही जगह पर आए हैं! इन सभी चीजों की जानकारी आज हम इस लेख में आपको देने वाले हैं!

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल की जानकारी कैसे देखें? | Shala Darpan Per School Ki Detail Kaise Dekhe

पहले यह सभी जानकारी शाला दर्पण पोर्टल पर ही उपलब्ध थी लेकिन इस जानकारी को केवल विभाग के कर्मचारी अपनी लॉगिन आईडी (Login Id) व पासवर्ड (Password) का उपयोग करके देख सकते थे! लेकिन अब इस जानकारी को सार्वजनिक कर दिया गया है जिसे आम व्यक्ति भी बिना लॉगिन आईडी व पासवर्ड के देख सकता है!

जानकारी को देखने के लिए और नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं!

Step 1: सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा! फिर उसके बाद आपको “HOME” के बटन पर क्लिक करना होगा जैसा कि नीचे की फोटो में दिखाया है!

Step 2: “Home” के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको “Schools in Rajasthan” के बटन पर क्लिक करना होगा! यह ऑप्शन आपको मेनू में सबसे नीचे दिखाई देगा!

Step 3: अब आपको “Elementary/Secondary Schools” के बटन पर क्लिक करना है!

Step 4: कुछ बेसिक डीटेल्स भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना है और उसके बाद “Search” के बटन पर क्लिक करना है!

Step 5: जो भी जिला और ब्लॉक अपने सिलेक्ट किया है उसी के हिसाब से आपके सामने स्कूल की लिस्ट आ जाएगी! जिस भी स्कूल की आप जानकारी लेना चाहते हैं उसके ऊपर आपको “View More” का ऑप्शन दिखाई देगा! उसे पर क्लिक करें!

Step 6: “View More” के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस स्कूल से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी जैसे कि उस स्कूल में कितने टीचर हैं, उन सभी टीचर्स का बायोडाटा, स्कूल की कॉन्टैक्ट डिटेल और स्कूल में कितने Subject पढ़ाये जाते हैं, इत्यादि!

इसके क्या-क्या फायदे हैं?

इस जानकारी के ऑनलाइन उपलब्ध होने से राजस्थान के सभी निवासियों को इसका फायदा होगा वह जब जाए तब स्कूल में पढ़ रहे अपने बच्चों के शिक्षकों के बारे में सब कुछ घर बैठे जान सकते हैं!

शिक्षकों के अलावा स्कूल में कौन-कौन सी भाषा पढ़ाई जाती है और कौन-कौन से सब्जेक्ट उपलब्ध है इन सभी की जानकारी भी यहां उपलब्ध होगी!

स्कूल में कौन-कौन से सब्जेक्ट के शिक्षक उपलब्ध है और कौन से सब्जेक्ट के शिक्षक नहीं है यह भी जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है!

Qucik Links
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना क्या है?
राजस्थान विद्या संबल योजना क्या है?
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “राजस्थान में स्कूल व शिक्षक की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त करें! | Shala Darpan Per School Ki Detail Kaise Dekhe”

Leave a Comment