SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड | SBI VISTARA CLUB Prime Credit Card in Hindi

यदि आप VISTARA एयरलाइंस के रेगुलर मुसाफिर हैं और VISTARA एयरलाइन के साथ प्रीमियम ट्रैवल बेनिफिट चाहते हैं तो आपको SBI कार्ड द्वारा जारी किया गया SBI VISTARA CLUB Prime Credit Card in Hindi जरुर देखना चाहिए!

यह क्रेडिट कार्ड आपको ना केवल फ्री लाउंज एक्सेस प्रदान करता है बल्कि यह आपको फ्री प्रीमियम इकोनामिक टिकट के साथ-साथ अन्य ट्रैवल बेनिफिट्स भी देता है!

SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड क्या है? | SBI VISTARA CLUB Prime Credit Card in Hindi

SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम कैटेगरी का ट्रेवल क्रेडिट कार्ड है जिसे एसबीआई और विस्तारा एयरलाइन ने मिलकर बनाया है! इस क्रेडिट कार्ड को विशेष रूप से उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो लगातार VISTARA एयरलाइंस का उपयोग हवाई सफर के लिए करते हैं!

इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर ग्राहकों को CV पॉइंट कमाने का मौका मिलता है इन CV पॉइंट का उपयोग आप VISTARA की हवाई टिकट बुकिंग करने, लाउंज एक्सेस लेने और अन्य सामान की खरीददारी के दौरान कर सकते हैं!

SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड की एक झलक

SBI Club Vistara Prime Credit Card Details in Hindi
फीचरविवरण
रिवॉर्ड रेटप्रत्येक ₹200 के खर्चे पर 4CV पॉइंट कमाने का मौका
रेनेवल बेनिफिट1 प्रीमियम इकोनॉमी टिकट (1 अप्रैल, 2025 से बंद)
माइलस्टोन बेनिफिट₹1.5 लाख, ₹3 लाख, ₹4.5 लाख और ₹8 लाख खर्च पर प्रीमियम इकोनॉमी टिकट (1 अप्रैल, 2025 से बंद)
लाउंज एक्सेस8 डोमेस्टिक लाउंज विजिट्स + 4 इंटरनेशनल लाउंज विजिट्स (प्रति वर्ष)
इंश्योरेंस कवर₹1 करोड़ का वायु दुर्घटना बीमा
एनुअल फीस₹2,999 + GST
एड-ऑन कार्डनिःशुल्क
कॉन्टैक्टलेस पेमेंटउपलब्ध है

SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड के लाभ

1. रेनुयल बेनिफिट

1 अप्रैल, 2025 से पहले इस क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली वार्षिक फीस को जमा करने पर ग्राहक को 1 प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वाउचर मिलता था! लेकिन अभी इस ऑफर को 1 अप्रैल, 2025 से बंद कर दिया गया है!

2. रिवॉर्ड पॉइंट्स

यदि आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको प्रत्येक ₹200 की खर्चे पर 4 CV पॉइंट मिलते हैं जिनका उपयोग कई प्रकार के ऑफर लेने के लिए कर सकते हैं!

3. माइलस्टोन बेनिफिट

1 अप्रैल, 2025 से पहले यदि आप इस क्रेडिट कार्ड से साल में डेढ़ लाख, 3 लाख, 4.5 लाख या आठ लाख रुपए खर्च कर देते थे तो आपको एक फ्री प्रीमियम इकोनॉमी टिकट मिलता था। लेकिन इस ऑफर को भी 1 अप्रैल, 2025 से बंद कर दिया गया है।

4. डोमेस्टिक लाउंज

भारतवर्ष के किसी भी एयरपोर्ट पर आपको साल में आठ बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है। इस फ्री एक्सेस का उपयोग यात्रा के दौरान आराम करने के लिए कर सकते हैं!

5. इंटरनेशनल लाउंज तक पहुच

इस क्रेडिट कार्ड से आप 1 वर्ष में चार बार इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस ले सकते हैं! यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है! इस सुविधा का उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आपके पास इस क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाला प्रायरिटी पास मेंबरशिप कार्ड है!

6. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवर

SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्नलिखित इंश्योरेंस सुविधाये दी जाती है!

  • 1 वर्ष में ₹3500 की कीमत तक की 6 फ्लाइट कैंसिल रिक्वेस्ट
  • एक करोड रुपए का वायु दुर्घटना बीमा
  • क्रेडिट कार्ड खो जाने की दशा में ₹100000 का बीमा
  • यात्रा दस्तावेज खो जाने की स्थिति में ₹12,500 का बीमा
  • ट्रैवल बाग के साथ छेड़छाड़ होने पर ₹5000 का इंश्योरेंस
7. कॉन्टैक्टलेस पेमेंट

इस क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी मर्चेंट स्टोर पर ₹5000 तक की कीमत को बिना कार्ड स्वाइप किए पेमेंट कर सकते हैं!

8. फ्लेक्सिपे सुविधा

₹2500 से अधिक की किसी भी EMI को फ्लैसाइप में कन्वर्ट करने की सुविधा।

9. निःशुल्क एड-ऑन कार्ड

यदि आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आप उस व्यक्ति के लिए Add-on कार्ड बनवा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो भी फायदा आपको SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड से मिल रहा है वही फायदा उस फैमिली मेंबर को भी मिलना शुरू हो जाएगा।

SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड की लिमिटेशन्स

  1. अधिक वार्षिक चार्ज – ₹2,999 + GST
  2. रिन्यूअल बेनिफिट में कटौती – 1 अप्रैल, 2025 के बाद नए कार्डधारकों को रिन्यूअल पर प्रीमियम टिकट नहीं मिलेगा।
  3. Vistara-Specific रिवॉर्ड्स – CV पॉइंट्स का इस्तेमाल आप केवल Vistara से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ही कर सकते हैं।

SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड के लिए कोन-कोन पात्र है!

  • कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 21 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच में है इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है!
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको यह क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना अधिक है!
  • एक नियमित आय का सोर्स होना भी बहुत अनिवार्य है!

SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन

  1. अपने एसबीआई बैंक की नजदीकी बैंक शाखा में जाएं!
  2. बैंक कर्मचारी से SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी आवश्यक कार्रवाई की पूछताछ करें!
  3. इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म बैंक कर्मचारी से लेवे!
  4. आवेदन फार्म को सही तरीके से भरे और उसके साथ अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड भी संलग्न करें!
  5. आवेदन फार्म और दस्तावेजों की पुन जांच के बाद आवेदन फार्म को संबंधित अधिकारी को सौंप दें!
  6. अब बैंक द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी!
  7. जांच में सही पाए जाने के बाद आवेदक का सिबिल स्कोर चेक किया जाता है!
  8. यदि बैंक इन सभी प्रक्रिया से संतुष्ट हो जाता है तो आपको यह कार्ड मिल जाएगा!

SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड से जुड़े म्हत्वपूर्ण शुल्क

चार्जराशि
वार्षिक फीस₹2,999 + GST
रिन्यूअल फीस₹2,999 + GST
एड-ऑन कार्ड फीसनिःशुल्क
लेट पेमेंट फीस₹500 + GST
कैश अडवांस फीस2.5% (न्यूनतम ₹500)

समापन

जैसा कि हमने पहले भी जिक्र किया है SBI ka VISTARA CLUB Prime Credit Card केवल उन्हीं लोगों के लिए बेहतरीन और फायदेमंद साबित होगा जो लगातार Vistara एयरलाइंस का उपयोग अपनी हवाई यात्रा को पूरा करने के लिए करते हैं! लेकिन यदि आप यह काम नहीं करते हैं तो आपको इस क्रेडिट कार्ड को नहीं लेना चाहिए!

SBI VISTARA CLUB Prime क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें कि इस कार्ड पर मिलने वाले कुछ बेनिफिट 1 अप्रैल, 2025 से बंद कर दिए गए हैं!

SBI के दूसरे क्रेडिट कार्ड की सूची

SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड
SBI Etihad Guest क्रेडिट कार्ड
SBI Etihad Guest Premier क्रेडिट कार्ड
गोपाल क्रेडिट कार्ड

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

  1. क्या SBI VISTARA CLUB Prime कार्ड पर मिलने वाले CV पॉइंट्स एक्सपायर होते हैं?

    हां, CV पॉइंट्स 24 महीने के बाद एक्सपायर हो जाते हैं, अगर इस दौरान आपने कोई ट्रांजैक्शन या रिडेम्प्शन नहीं किया है।

  2. अगर मेरा कार्ड 1 अप्रैल 2025 के बाद रिन्यू होता है, तो क्या मुझे प्रीमियम इकोनॉमी टिकट मिलेगा?

    नहीं, 1 अप्रैल 2025 के बाद नए रिन्यूअल पर प्रीमियम इकोनॉमी टिकट का बेनिफिट नहीं मिलेगा। हालांकि, अगर आपका कार्ड इस तारीख से पहले रिन्यू होता है, तो आपको यह लाभ मिल सकता है।

इन आर्टिक्ल को भी पढ़ना सुनिचित करे!
SBI Club Vistara क्रेडिट कार्ड
SBI इलेक्ट्रिक कार लोन
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!