SBI Username भूल गये है तो कैसे पता करे? | SBI Username Forgot in Hindi

SBI के इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप का उपयोग करने के लिए यूज़रनेम एक महत्वपूर्ण लॉगिन आईडी होती है। अगर आप इसे भूल जाते हैं, तो आपको अपने SBI अकाउंट एक्सेस करने में दिक्कत हो सकती है।

लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है! SBI बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से यूज़रनेम (Username) को रिकवर करने का आसान तरीका प्रदान किया है। और इसी तरीके (SBI Username Forgot in Hindi) को आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे।

SBI यूज़रनेम क्या होता है? | SBI Username Forgot in Hindi

SBI यूज़रनेम एक यूनिक आईडी होती है, जिसे आपको इंटरनेट बैंकिंग या Yono ऐप में लॉगिन करते समय डालना होता है। इसके बिना आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकते है।

SBI Username का उपयोग कहा-कहा होता है!
  • एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर नेट बैंकिंग Login करते वक्त Username का प्रयोग किया जाता है।
  • SBI बैंक के YONO मोबाइल एप्लीकेशन पर भी लोगों करते वक्त यूजरनेम का प्रयोग होता है।

SBI यूज़रनेम वेबसाइट के माध्यम से कैसे पता करें? | SBI Username Kaise Pata Kare

अगर आपने अपना SBI यूज़रनेम भूल गए हैं, तो आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी गई है:

चरण 1: यूजरनेम रिकवर करने के लिए SBI बैंक की website पर जाए! और “Login” के बटन पर क्लिक करे!
चरण 2: “Continue TO LOGIN” विकल्प पर क्लिक करें!
चरण 3: नई मोबाइल स्क्रीन पर आपको “Forgot Username/Login Password” का एक ऑप्शन दिखाई देगा! इस ऑप्शन पर क्लिक करे!
चरण 4: नई मोबाइल स्क्रीन पर आपको एक Drop-Down मेनू दिखाई देगा! जिसमे आपको Forgot Username के ऑप्शन को सिलैक्ट करना है!
चरण 5: अगली स्क्रीन पर आपको CIF Number, Country, Mobile Number और CAPTCHA कोड भरने का ऑप्शन आएंगे! सभी जानकारी भरने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक कर दे!
चरण 6: OTP वेरिफिकेशन
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इसे डालकर “Verify” करें।
चरण 5: यूज़रनेम प्राप्त करें
  • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद, आपका यूज़रनेम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे एक ऐसी जगह पर लिख ले जो अन्य लोगो की पहुच से दूर हो।

इस प्रक्रिया के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

सही डिटेल्स डालें – गलत अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालने से प्रक्रिया फेल हो सकती है।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर – OTP केवल रजिस्टर्ड नंबर पर ही आएगा।
सिक्योर नेटवर्क – हमेशा SBI की ऑफिशियल वेबसाइट का ही उपयोग करें, फिशिंग साइट्स से बचें।
यूज़रनेम सेव करें – रिकवर करने के बाद इसे कहीं सुरक्षित लिख लें।

निष्कर्ष

अगर आप अपना SBI यूज़रनेम भूल गए हैं, तो SBI की वेबसाइट के ज़रिए इसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं। बस आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अकाउंट डिटेल्स सही तरीके से डालना होगा और OTP वेरिफाई करना होगा। इस प्रक्रिया में केवल कुछ मिनट लगते हैं और यह पूरी तरह सुरक्षित है।

SBI Username Forgot Hindi FAQs

  1. क्या मैं बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के यूज़रनेम रिकवर कर सकता हूँ?

    नहीं, OTP वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ज़रूरी है। अगर नंबर बदल गया है, तो आपको ब्रांच से संपर्क करना होगा।

  2. क्या यह प्रक्रिया Yono ऐप के यूज़रनेम के लिए भी काम करती है?

    नहीं, यह प्रक्रिया केवल SBI की वैबसाइट के लिए ही काम करती है!

इन आर्टिक्ल को भी पढे!
SBI इलेक्ट्रिक कार लोन
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

1 thought on “SBI Username भूल गये है तो कैसे पता करे? | SBI Username Forgot in Hindi”

Leave a Comment