जाने SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के बारे मे | SBI Simply Click Credit Card in Hindi

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है जो ₹499 की वार्षिक फीस के साथ आता है! इस क्रेडिट कार्ड पर आपको मूवी, यात्रा, भोजन, दवाई, और ऑनलाइन डिलीवरी जैसी श्रेणियां में आपको 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!

ऊपर बताई गई सभी श्रेणियां की पूरी जानकारी लेने के लिए, नीचे दिए गए SBI Simply Click Credit Card in Hindi लेख को पूरा पढे!

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के मुख्य बिन्दु

SBI Simply Click Credit Card Details in Hindi
उपयोग शॉपिंग, यात्रा, दवाईया, भोजन
जॉइनिंग फीस₹499 + टैक्स
वार्षिक फीस ₹499 + टैक्स
वैल्कम गिफ्ट ₹500 की कीमत के Amazon गिफ्ट कार्ड
वार्षिक फीस में छठ कब होती है?1 वर्ष में ₹1,00,000 या इससे अधिक खर्च करने पर

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Simply Click Credit Card in Hindi

वैल्कम गिफ्ट

499 की जॉइनिंग फीस जमा करने के बाद आपको ₹500 की कीमत के AMAZON गिफ्ट कार्ड दिए जाते हैं!

रिवार्ड पॉइंट

Yatra, BookMyShow, Dominos, Myntra, Yatra, Apollo 24*7, ClearTrip, Netmeds, Swiggy पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!

उपरोक्त श्रेणियां के अलावा अन्य किसी भी ऑनलाइन खरीद पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर पांच रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!

इसके अलावा ऑफलाइन खरीद पर भी आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जो कि प्रत्येक ₹100 पर एक रिवॉर्ड पॉइंट है!

  • चार रिवॉर्ड पॉइंट का मतलब ₹1 है!
ई-वाउचर

यदि आप 1 साल में ₹100000 की खरीद कर लेते हैं तो आपको ₹2000 के ही वाउचर मिलते हैं जिनका उपयोग आप Cleartrip और Yatra पर जाकर कर सकते हैं!

फ्यूल सरचार्ज में छूट

पेट्रोल पंप पर भरवा गए फ्यूल पर आपको एक प्रतिशत की छूट मिलती है! यह छूट आपको तभी मिलेगी जब आपके द्वारा करवाए गए पेट्रोल की कीमत ₹500 से लेकर 3000 के बीच में होगी! 1 महीने में अधिकतम ₹100 की छूट ले जा सकती है!

Annual Fees में छूट

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड से 1 वर्ष में ₹1,00,000 से अधिक की खरीद करने पर आपकी वार्षिक फीस जो की ₹499 है उसमें छूट मिल जाती है!

Add-on Card सुविधा

आपके परिवार में जिन सदस्यों की आयु 18 वर्ष से अधिक है उन सदस्यों को आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं!

FlexiPay

इस क्रेडिट कार्ड से की गई किसी भी खरीद को आप महीने की आसान किस्तों में तब्दील कर सकते हैं!

बैलेंस ट्रांसफर

यदि आपके पास किसी भी दूसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड है और उसे क्रेडिट कार्ड की बकाया धनराशि को आपने अभी तक भी चुकता नहीं किया है तो आप SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड से उस बकाया धनराशि का भुगतान कर सकते हैं!

संपर्क रहित लेन-देन

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप संपर्क रहित लेन-देन के लिए भी कर सकते हैं!

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड की पात्रता

CIBIL स्कोरएक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके इस क्रेडिट कार्ड को लेने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है!
आयक्रेडिट कार्ड लेने के लिए एक नियमित आय का साधन होना अनिवार्य है!
आयुयदि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी आयु 21 वर्ष होनी चाहिए!

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के लिये जरूरी कागजात

  • क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड होना सबसे जरूरी है!
  • आवेदक की दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक पासबुक
  • यदि आप कोई जॉब करते हैं तो सैलरी स्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क

1. नियमित चार्ज
शुल्क का प्रकारधनराशि
वार्षिक फीस रु.599/-
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष)रु.599/-
अतिरिकित शुल्करु.0/-
फ़ाइनेंस चार्ज 45% p.a
न्यूनतम फ़ाइनेंस चार्ज रु.25/-
Check पेमेंट चार्ज रु.100/-
कैश निकासी शुल्क45% p.a.
कैश एडवांस शुल्ककैश निकासी का 2.5%
कार्ड रेप्लसेमेंट चार्ज रु100 से रु250
2. देर से भुगतान करने पर शुल्क
धनराशिशुल्क
₹0 से ₹500/-रु.0
₹500 से ₹1,000/-रु.400
₹1,000 से ₹10,000/-रु.750
₹10,000 से ₹25,000/-रु.950
₹25,000 से ₹50.000/-रु.1100
₹50,000 से अधिकरु.1300

SBI के अन्य क्रेडिट कार्ड

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड
SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के आवेदन प्रक्रिया

1. ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक आफ इंडिया की ब्रांच में जाना है!

ब्रांच में जानने के बाद आपको SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के आवेदन फार्म को भरकर, इसके साथ जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना है और फिर इसके बाद इसे बैंक ब्रांच में जमा करा देना है!

इस प्रक्रिया के कुछ समय बाद आपका क्रेडिट कार्ड डाक द्वारा आपके घर पर भेज दिया जाता है!

2. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Step 1: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सबसे पहला स्टेप बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है!

Step 2: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकोSBI Simply Click क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा! इस क्रेडिट कार्ड के ठीक नीचे “Apply Now” एक बटन दिखाई देगा! ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए हमें इसी बटन पर क्लिक करना है!

Step 3: अब आपको एक “Start Apply Journey” का बटन दिखाई देगा! इस बटन पर क्लिक करें!

Step 4: अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले तो अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरने हैं!

इसके बाद आपको अपनी व्यावसायिक या नौकरी की जानकारी भरनी होती है!

यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको अंतिम स्टेप KYC प्रकीर्या का है!

सभी आवश्यक स्टेप पूरे करने के बाद 7 से 15 दिन के भीतर आपके घर पर क्रेडिट कार्ड डाक द्वारा भेज दिया जाता है!

निष्कर्ष

SBI Ka Simply Click Credit Card उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपनी दैनिक दिनचर्या के सभी काम ऑनलाइन करना पसंद करते हैं! इसके अतिरिक्त यदि आप घूमने फिरने के शौकीन है तो भी आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं क्योकि जब आप yatra.com से टिकट बुक करते हैं तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं!

SBI Simply Click Card in Hindi FAQs

  1. क्या SBI का Simply Click क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है?

    नहीं, इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको ₹499 रुपए की एक-मुस्त राशि जमा करनी होती है! इसके बाद भी आपको प्रत्येक वर्ष 499 रुपए वार्षिक फीस के रूप में अदा करने होते हैं!

  2. क्या सिंपली क्लिक में लाउंज एक्सेस है?

    नहीं, SBI के Simply Click क्रेडिट कार्ड पर आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस नहीं मिलता है!

नीचे दिये गए लेख जरूर पढे
SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड
SBI IRCTC Rupay क्रेडिट कार्ड

Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!