SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड, उन व्यक्तियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं! यह क्रेडिट कार्ड एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है जिसकी वार्षिक फीस मात्र 499 रुपए है और यह फीस भी 1 साल में ₹1,00,000 से अधिक की शॉपिंग करने पर वापस हो जाती है!

आज हम आपको SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जिसमें आप SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi भी देख सकते हैं!

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के मुख्य बिन्दु

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड
उपयोग शॉपिंग
जॉइनिंग फीस₹499 + टैक्स
वार्षिक फीस ₹499 + टैक्स
वैल्कम गिफ्ट ₹500 की कीमत के Amazon.in गिफ्ट कार्ड

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड बहुत सारे लाभ प्रदान करता है! इसलिए अब हम आपको SBI Simply Click Card Benefits in Hindi की एक लिस्ट प्रदान करने वाले हैं जिसको आप ध्यान पूर्वक पढे!

वैल्कम गिफ्ट

ग्राहक द्वारा रु.499 की जॉइनिंग फीस जमा करने के बाद ₹500 की कीमत की amazon.in गिफ्ट कार्ड दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता हैं!

रिवार्ड पॉइंट
  • Apollo 24*7, BookMyShow, ClearTrip, Dominos, Myntra, Netmeds, Swiggy, Yatra जैसी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद करने पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!
  • किसी भी प्रकार की ऑनलाइन खरीद पर पांच गुना रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
  • इसके अतिरिक्त की गई प्रत्येक सो रुपए की खरीद पर एक रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है!
  • चार रिवॉर्ड पॉइंट का मतलब ₹1 है!
अतिरिक्त लाभ

1 साल में ₹1,00,000 से अधिक की खरीद करने पर ₹2000 की कीमत की ई-वाउचर दिए जाते हैं जिनका उपयोग आप Cleartrip और Yatra की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं!

फ्यूल भरवाने पर छूट

₹500 से लेकर ₹3000 के बीच में की गई प्रत्येक फ्यूल ट्रांजैक्शन पर एक प्रतिशत की छूट मिलती है! प्रत्येक माह अधिकतम ₹100 की छूट ली जा सकती है!

वार्षिक फीस में छूट

यदि आप इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से 1 साल में एक लाख या इससे अधिक की खरीद कर लेते हैं तो आपकी 499 रुपए की वार्षिक फीस माफ हो जाती है!

Add-on Card सुविधा

आपके परिवार में जिन सदस्यों की आयु 18 वर्ष से अधिक है उन सदस्यों को आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं!

ऑनलाइन बिल

इस क्रेडिट कार्ड से आप कर बैठे ऑनलाइन बिल का भुगतान आसानी से कर पाएंगे!

FlexiPay

कोई भी खरीद जो ₹2500 से अधिक है उस खरीद को आप आसन EMI में बदल सकते हैं!

कैश निकालने की सुविधा

इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप कैश निकलवाने के लिए पूरे विश्व भर में किसी भी एटीएम से कर सकते हैं!

बैलेंस ट्रांसफर

किसी भी दूसरे क्रेडिट कार्ड पर मोजुदा बकाया धनराशि का भुगतान आप इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से कर सकते हैं!

संपर्क रहित तकनीक

यह क्रेडिट कार्ड संपर्क रहित तकनीक के साथ आता है जिसका मतलब यह है कि आपको पेमेंट करते वक्त इस क्रेडिट कार्ड को किसी भी मशीन में स्वीप करने की आवश्यकता नहीं है! बस आपको अपने क्रेडिट कार्ड को मशीन के पास लेकर जाना है और आपकी पेमेंट तुरंत हो जाती है!

योग्यता

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है!
  • जो व्यक्ति या क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है उसका एक अच्छा सिविल स्कोर होना भी अनिवार्य है!
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए!
  • आवेदक या तो कोई नौकरी करता हो या उसके पास कोई अच्छा व्यवसाय हो!

दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक पासबुक

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड पर शुल्क

शुल्क के प्रकारराशि
जॉइनिंग फीसरु.499/-
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष)रु.499/-
वित्त शुल्क42% प्रति वर्ष

SBI के मुख्य क्रेडिट कार्ड

SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI Elite क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI Prime क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड के लाभ

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के आवेदन प्रक्रिया

Step 1: सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक यहां पर दिया गया है!

Step 2: ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे ऊपर “Apply Now” एक बटन दिखाई देगा! ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस बटन पर ही क्लिक करना है!

Step 3: इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले अपनी जानकारी जैसे आपका नाम जन्मतिथि मोबाइल नंबर इत्यादि भरने हैं!

Step 4: इसके बाद आपको आपकी व्यावसायिक जानकारी या नौकरी की जानकारी भरनी है और अंत में केवाईसी करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा!

निष्कर्ष

यदि आप एक ऑनलाइन शॉप पर है और प्रतिदिन कुछ ना कुछ ऑनलाइन खरीदने रहते हैं तो आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड बहुत अच्छा है इसमें आपको कुछ ऐसी श्रेणी है जिसमें 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते रहते हैं! इसके अतिरिक्त आपको निश्चित कैटेगरी के अलावा पांच गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!

FAQs

  1. Flexipay की सुविधा कैसे प्राप्त करें?

    इस फैसिलिटी को प्राप्त करने के लिए आपको अपने एसबीआई कार्ड के ऑनलाइन अकाउंट में जाना होगा! वहां जाने के बाद आप किसी भी ट्रांजैक्शन को आसान EMI में तब्दील कर पाएंगे!

  2. इस क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस क्या है?

    यह क्रेडिट कार्ड 499 रुपए की वार्षिक फीस के साथ आता है! यदि आप एक वर्ष में ₹100000 से अधिक की खरीद कर लेते हैं तो आपको यह वार्षिक फीस भी नहीं देनी होती!

यह भी पढे
SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI IRCTC Rupay क्रेडिट कार्ड के लाभ

Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi”

Leave a Comment