SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड क्या है? | SBI Shaurya Select Credit Card in Hindi

SBI द्वारा भारतीय सैनिकों के लिए दो क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए गए हैं – SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड और SBI शौर्य सिलैक्ट कार्ड! आज हम आपको SBI Shaurya Select Credit Card in Hindi के बारे में बताएंगे!

SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड 10 लाख के इंश्योरेंस कवर के साथ आता है! इसके अतिरिक्त इस क्रेडिट कार्ड पर आपको CSD कैंटीन, किराना स्टोर, इत्यादि पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!

SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड की महत्वपूर्ण सूचना

SBI Shaurya Select Credit Card Details in Hindi
इस क्रेडिट कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?भारतीय सेना ओर अर्धसैनिक बलो के जवान
जॉइनिंग फीस₹0
वार्षिक फीस ₹1499 + टैक्स
वैल्कम गिफ्ट कुछ नहीं
वार्षिक फीस मे छूट 1 वर्ष में 1,50,000 या इससे अधिक खर्च करने पर

SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड के फायदे | SBI Shaurya Select Credit Card in Hindi

रिवार्ड पॉइंट

SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड से आप CSD कैंटीन, किराना स्टोर, होटल, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर, इत्यादि पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं!

उपरोक्त बताई गई श्रेणियां के अलावा प्रत्येक ₹100 की खर्चे पर दो रिवॉर्ड पॉइंट किए जाते हैं!

  • 4 रिवॉर्ड पॉइंट का मतलब ₹1 है!
वार्षिक फीस

प्रत्येक वर्ष जब आप इस क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस जमा करवाते हैं तो आपको रिनुवल बेनिफिट के रूप में 1500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!

जॉइनिंग फीस

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है! यह क्रेडिट कार्ड जीरो जॉइनिंग फीस के साथ आता है!

e-गिफ्ट वाउचर

यदि आप Yatra या Pantaloons की वेबसाइट पर जाकर 5 लाख या इससे अधिक के की खरीद कर लेते हैं तो आपको रिवॉर्ड के रूप में ₹7000 तक की कीमत के e-गिफ्ट वाउचर दिए जाते हैं!

सेवा शाखा नामांकन

जो भी सैनिक इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है वह अपनी सेवा शाखा का नाम इस क्रेडिट कार्ड पर अंकित करवा सकता है!

पिज़्ज़ा हट e-वाउचर

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको गिफ्ट के रूप में ₹500 की कीमत के पिज़्ज़ा हट ई वाउचर दिए जाते हैं! यह वाउचर आपको तब मिलते हैं जब आप एक वर्ष में ₹50,000 या इससे अधिक की खरीद करते हैं!

वार्षिक फीस

1 वर्ष में डेढ़ लाख या इससे अधिक की खरीद पर वार्षिक फीस माफ हो जाती है!

फ्यूल पर छूट

इस क्रेडिट कार्ड से आपको पेट्रोल भरवाने पर 1% की फ्यूल सरचार्ज में छूट मिलती है!

इंश्योरेंस

भारतीय सैनिकों के जोखिम को ध्यान में रखते हुए इस क्रेडिट कार्ड के साथ उनका 10 लख रुपए तक का एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर दिया जाता है!

ऑफलाइन लेन-देन

किसी भी प्रकार की ऑफलाइन लेनदेन के लिए आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं! जिसमें आपको इस क्रेडिट कार्ड को किसी दुकानदार को देने की आवश्यकता नहीं है! बस आपको इस क्रेडिट कार्ड को पेमेंट करने वाली मशीन के पास लेकर जाना है और उसके बाद आपकी पेमेंट हो जाती है!

Add-on Card सुविधा

आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति की आयु यदि 18 वर्ष से अधिक है तो आप उसे सदस्य को इस क्रेडिट कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं!

बिल भुगतान

SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी प्रकार के ऑनलाइन बिल कब भुगतान आसानी से कर सकते हैं!

FlexiPay की सुविधा

यह क्रेडिट कार्ड आपको FlexiPay की सुविधा भी प्रदान करता है! जिसमें आप किसी भी सामान की खरीद को आसान EMI में बदल सकते हैं!

कैश निकासी

यदि आपको किसी भी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं! लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि एटीएम से पैसे निकालने पर आपको अतिरिक्त धनराशि ब्याज के रूप में देनी पड़ सकती है!

Balance Transfer

यदि आपके पास किसी दूसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड है और उसे क्रेडिट कार्ड पर कोई भी बकाया धनराशि है तो उसे पकाया धनराशि को चुकता करने के लिए आप SBI Shaurya Select Credit Card का उपयोग कर सकते हैं!

योग्यता

इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोन apply कर सकता है?भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान
CIBIL स्कोरयदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो आपको यह क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाएगा!
आयआवेदक करने वाले की मासिक आय कम से कम ₹20,000 होनी चाहिए!
आयुआवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए!

दस्तावेज

  • पहचान दस्तावेज के रूप में सैनिक का आधार कार्ड
  • आवेदन करने के लिए सैनिक की दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • सैनिक की बैंक पासबुक
  • सैनिक का परमानेंट अकाउंट नंबर यानि पैन कार्ड
  • सैनिक का आईडी कार्ड

SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड शुल्क

1. नियमित चार्ज
शुल्क का प्रकारधनराशि
वार्षिक फीस रु.599/-
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष)रु.599/-
अतिरिकित शुल्करु.0/-
फ़ाइनेंस चार्ज 45% p.a
न्यूनतम फ़ाइनेंस चार्ज रु.25/-
Check पेमेंट चार्ज रु.100/-
कैश निकासी शुल्क45% p.a.
कैश एडवांस शुल्ककैश निकासी का 2.5%
कार्ड रेप्लसेमेंट चार्ज रु100 से रु250
2. देर से भुगतान करने पर शुल्क
धनराशिशुल्क
₹0 से ₹500/-रु.0
₹500 से ₹1,000/-रु.400
₹1,000 से ₹10,000/-रु.750
₹10,000 से ₹25,000/-रु.950
₹25,000 से ₹50.000/-रु.1100
₹50,000 से अधिकरु.1300

SBI के मुख्य क्रेडिट कार्ड

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड
SBI Elite क्रेडिट कार्ड
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड

SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने का तरीका

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा! ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीक की एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाना है! वहां जाने के बाद आप बैंक कर्मचारियों को इस क्रेडिट कार्ड को लेने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं! इसके बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा आपको आगे की कार्रवाई समझा दी जाएगी!

निष्कर्ष

SBI Ka Shaurya Select Credit Card भारतीय जवानों के लिए बनाया गया है यह क्रेडिट कार्ड 10 लाख के इंश्योरेंस कवर के साथ आता है जिसमें आपको ₹100000 तक का ऑनलाइन फ्रॉड इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है!
इस क्रेडिट कार्ड की खास बात यह है कि आपको इसे लेने के लिए कोई भी फीस देने की आवश्यकता नहीं है! इसकी प्रत्येक खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते रहते हैं!

FAQs for SBI Shaurya Select Card in Hindi

  1. SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड की खास बात क्या है?

    इस क्रेडिट कार्ड पर आपको अपनी सेवा शाखा का नामांकित करवाने का मौका मिलता है!
    उदाहरण: मान लीजिए की नवीन नाम का लड़का भारतीय वायु सेवा में कार्यरत है! नवीन इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है और वह इस क्रेडिट कार्ड पर अपनी सेवा शाखा-भारतीय वायुसेना का नाम भी अंकित करवाना चाहता है!
    आवेदन प्रक्रिया के पश्चात जब नवीन को SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड मिलेगा तब उसके क्रेडिट कार्ड पर नवीन के नाम के साथ उसकी सेवा शाखा का नाम भी अंकित होगा!

  2. क्या SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड पर इन्शुरेंस कवर दिया जाता है?

    हा, इस क्रेडिट कार्ड पर आपको ₹10 लाख का इंश्योरेंस कर दिया जाता है!

इन्हे भी पढे
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड
SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड

Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

Leave a Comment