इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के बारे मे
- 2 SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Shaurya Credit Card Benefits in Hindi
- 3 SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता
- 4 SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 5 SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड शुल्क
- 6 SBI के मुख्य क्रेडिट कार्ड
- 7 SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने का तरीका
- 8 निष्कर्ष
- 9 FAQs
SBI कार्ड द्वारा भारतीय सैनिकों के लिए दो क्रेडिट कार्ड – SBI शौर्य कार्ड और SBI शौर्य सिलैक्ट कार्ड लांच किए गए हैं! आज के इस लेख में हम आपको SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं! जिसमें हम आपको SBI Shaurya Credit Card Benefits in Hindi के बारे में भी बताएंगे!
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के बारे मे
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड | |
---|---|
किन लोगों के लिए | भारतीय सैनिक ओर अर्धसैनिकों के लिए |
जॉइनिंग फीस | ₹250 + टैक्स |
वार्षिक फीस | ₹250 + टैक्स |
वैल्कम गिफ्ट | ₹250 की कीमत के e-गिफ्ट वाउचर |
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Shaurya Credit Card Benefits in Hindi
अब हम आपको एसबीआई के SBI Shaurya Card Benefits in Hindi बारे में बताने वाले हैं! इसलिए नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढे!
1. वेलकम गिफ्ट
₹250 की ज्वाइनिंग फीस जमा कराने के बाद, वेलकम गिफ्ट के रूप में 1,000 रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
2. रिवार्ड पॉइंट
CSD कैंटीन, किराना, होटल, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर, इत्यादि पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर पांच रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं।
इसके अलावा अन्य श्रेणियां में खर्च किए गए ₹100 पर एक रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है।
- 4 रिवॉर्ड पॉइंट का मतलब ₹1 है!
3. अतिरिक्त लाभ
सैनिक अपने क्रेडिट कार्ड पर सेवा शाखा यानी वायुसेना, सेना, नौसेना और अर्धसैनिक बल का नाम लिखवा सकते हैं।
4. फ्यूल भरवाने पर छूट
पूरे भारत में कहीं भी फ्यूल भरवाने पर एक प्रतिशत की फ्यूल सरचार्ज में छूट मिलती है।
5. वार्षिक फीस में छूट
यदि आप 1 साल में इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से ₹50,000 या इससे अधिक की खरीद कर लेते हैं तो आपकी वार्षिक फीस माफ हो जाती है।
6. इंश्योरेंस कवर
इस क्रेडिट कार्ड के साथ सैनिकों के लिए 2 लाख का इंश्योरेंस कवर भी आता है
7. संपर्क रहित लेनदेन
सभी क्रेडिट कार्ड की तरह यह क्रेडिट कार्ड भी संपर्क रहित लोगों के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि आपको इस क्रेडिट कार्ड को किसी स्वाइप मशीन में स्वीप करने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको उस मशीन की तरफ इस क्रेडिट कार्ड को हिलाना है आपकी पेमेंट हो जाएगी।
8. Add-on Card सुविधा
यह क्रेडिट कार्ड भी ऐड ऑन कार्ड फैसिलिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि आप अपनी फैमिली के लगभग दो आदमी को इस कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं।
9. ऑनलाइन बिल
इस क्रेडिट कार्ड से आप अपने घर बैठे ही अपने बिजली, पानी, और मोबाइल का बिल भर सकते हैं।
10. FlexiPay
यह क्रेडिट कार्ड Flexipay की सुविधा प्रदान करता है! जिसका मतलब यह है कि आप ₹2500 से अधिक की खरीद को आसान EMI में बदल सकते हैं!
11. कैश निकालने की सुविधा
इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप कैश निकालने के लिए पूरे विश्व में कहीं भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस कार्ड से आप भारत में भी लगभग 43000 एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
12. बैलेंस ट्रांसफर
यदि आपके पास किसी दूसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड है और उस क्रेडिट कार्ड पर कोई बकाया धनराशि है तो उस बकाया धनराशि को आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से अदा कर सकते हैं।
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता
- भारतीय सेवा व अर्धसैनिक बलों के जवान इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं!
- व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- एक अच्छा सिबिल स्कोर भी होना अनिवार्य है
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक की दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक की पासबुक
- पैन कार्ड
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड शुल्क
शुल्क के प्रकार | राशि |
---|---|
जॉइनिंग फीस | रु.250/- |
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष) | रु.250/- |
अतिरिकित शुल्क | 3.5% प्रति माह |
SBI के मुख्य क्रेडिट कार्ड
SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI Elite क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI Prime क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने का तरीका
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना है और उसके बाद बैंक कर्मचारी से इस क्रेडिट कार्ड को लेने की इच्छा ज़ाहिर करनी है! बैंक क्रमचारी द्वारा आपको आगे की कारवाई समझा दी जाएगी! बस अपने साथ जरूरी दस्तावेज़ ले जाना ना भूले!
निष्कर्ष
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड भारतीय सैनिकों और अर्ध सैनिक बलों को समर्पित एक क्रेडिट कार्ड है जिसका उपयोग करने पर उन्हें 5 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं और इसके अतिरिक्त फ्यूल में 1% की छूट भी मिलती है! सैनिकों की वीरता को ध्यान में रखते हुए उनके लिए दो लाख का इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाता है!
FAQs
-
क्या एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड विदेश में भी मान्य है?
हां, इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप विदेश में पैसे निकलवाने, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, इत्यादि के लिए कर सकते हैं!
-
क्या एसबीआई सॉरी कार्ड फ्री में उपलब्ध है?
नहीं, एसबीआई का सूर्य कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको ₹250 की जॉइनिंग फीस देनी होगी! लेकिन यदि आप एक वर्ष में ₹50000 से अधिक की खरीद कर लेते हैं तो आपकी यह जॉइनिंग फीस माफ हो जाती है!
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
6 thoughts on “SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Shaurya Credit Card Benefits in Hindi”