SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi​

SBI Pulse क्रेडिट कार्ड उन व्यक्तियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो अपनी सेहत के प्रति जागरुक है! यह कार्ड लेने पर एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों को FITPASS और Netmeds की सालाना प्रो मेंबरशिप फ्री मे दी जाती है!

इसके अतिरिक्त जब ग्राहक  SBI Pulse कार्ड की जॉइनिंग फीस देता है तो उसे Rs.5999 की लागत की एक NOISE कंपनी की स्मार्ट वॉच फ्री दी जाती है!

आज के इस लेख में हम आपको sbi pulse credit card kya hai in hindi और इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी बताने वाले हैं!

SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के फायदे | SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi​

अब हम आपको SBI Pulse Credit Card ke Fayde बताने वाले है जिसमे आपको सभी प्रश्नो का जवाब होगा!

1. रिवॉर्ड पॉइंट

ग्राहक द्वारा केमिस्ट, खेल, फार्मेसी, भोजन और फिल्मों पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं! इनके अलावा किसी भी क्षेत्र में ग्राहक द्वारा ₹100 खर्च करने पर दो रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!

चार रिवॉर्ड पॉइंट का मतलब ₹1 है!

इन रिवॉर्ड पॉइंट की सहायता से आप अपने क्रेडिट कार्ड पर बकाया धनराशि का भुगतान कर सकते हैं!

इन रिवॉर्ड पॉइंट से आप कई तरह की गिफ्ट भी खरीद सकते हैं!

2. स्वास्थ्य सुविधाएं: 

FITPASS प्रो मेंबरशिप: इस क्रेडिट कार्ड की खरीद पर फिट पास की प्रो मेंबरशिप फ्री में दी जाती है जिससे आप अपनी नजदीकी जिम पर इसका फायदा उठा सकते हैं!

Netmeds फर्स्ट मेंबरशिप: इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको नेटमेड की फर्स्ट मेंबरशिप भी दी जाती है जिसका उपयोग आप डॉक्टर से फ्री कंसल्टेशन और अपनी दवाइयां की खरीद पर 10% तक की छूट लेकर कर सकते हैं!

3. गिफ्ट

यह क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको वेलकम गिफ्ट के रूप में NOISE की एक स्मार्ट वॉच दी जाती है जिसकी बाजार में कीमत 5999 रुपए है!

4. इंश्योरेंस

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 50 लाख रुपए का और दुर्घटना बीमा दिया जाता है और यदि किसी वजह से आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाती है तो इसके लिए आपको ₹1,00,000 तक का कवर दिया जाता है!

5. एयरपोर्ट लाउंज सुविधा 

सालाना प्रत्येक तिमाही में दो एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस दिए जाते हैं अर्थात 1 साल में आप 8 एयरपोर्ट लॉन्च एक्सेस ले सकते हैं!

6. अतिरिक्त लाभ

1 साल में ₹200000 खर्च करने पर आपसे अगले साल की मेंबरशिप फीस नहीं ली जाती है! यदि इस कार्ड से आप साल में ₹400000 खर्च करते हैं तो आपको ₹1500 का वाउचर प्रदान किया जाता है!

7. पेट्रोल, डीजल या सीएनजी पर 1% प्रतिशत की छूट

पेट्रोल पंप पर की गई ट्रांजैक्शन पर 1% की छूट दी जाती है यह ट्रांजेक्शन ₹500 से लेकर ₹4,000 तक होनी चाहिए!

8. क्रेडिट कार्ड एड ऑन

इस फीचर की सहायता से आप अपनी फैमिली मेंबर जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है उनको इस कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं! और फिर वे भी इस कार्ड का फायदा उठा पाएंगे!

9. संपर्क रहित लेनदेन

आपने इस क्रेडिट कार्ड को किसी दुकानदार को देने की आवश्यकता नहीं है बस आपको डेबिट कार्ड मशीन पर स्वाइप करना है! इस तरीके से संपर्क रहित और सुरक्षित लेनदेन होती है! और आपकी क्रेडिट कार्ड के खोलने का डर भी नहीं रहता!

10. बिल पेमेंट

SBI PULSE क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप अपने बिजली, टेलीफोन, मोबाइल बिल का आसानी से भुगतान कर सकते हैं!

11. एटीएम से पैसे निकालना

इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप पूरे विश्व में लगभग 10 लाख विजा एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं! बस ध्यान रहे कि इसके लिए आपको कुछ अधिक अतिरिक्त शुल्क अदा करना पड़ सकता है!

SBI Pulse क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क

SBI Ka Pulse Credit Card लेने पर आपको 1499 रुपए खर्च करने होंगे! इसके बाद अगले प्रत्येक वर्ष के लिए 1499 रुपए अलग से वार्षिक शुल्क लगेगा!

यदि आप इस क्रेडिट कार्ड से 1 वर्ष में 2 लाख रुपए खर्च कर देते हैं तो आपको कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ेगा!

SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑफलाइन:

SBI Pulse क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको अपनी निकटतम एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाना होगा! और वहां आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं! बस ध्यान रहे कि अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर जाना ना भूले!

ऑनलाइन:

Step 1: सबसे पहले आपको एसबीआई कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है!

Step 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के ठीक नीचे अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें!

Step 3: इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस आ जाएगा जिसमें आपसे आपकी बेसिक जानकारी जैसे कि आपका नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी मांगे जाएंगे!

Step  4: अगले स्टेप में आपसे आपकी व्यावसायिक जानकारी मांगी जाएगी! जैसे कि आप क्या नौकरी या व्यवसाय करते हैं? 

Step 5: अब अगले स्टेप में केवाईसी का प्रोसेस पूरा किया जाएगा!

इस प्रक्रिया को पूरा करने के 15 से 20 दिन के भीतर आपके घर पर एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड डाक के द्वारा भेज दिया जाता है!

SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटोग्राफ
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर

निष्कर्ष

एसबीआई बैंक द्वारा दिया जाने वाला SBI Pulse क्रेडिट कार्ड उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया जो अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखते हैं! और योगा, जिम और जिम सप्लीमेंट्स पर ज्यादा निर्भर रहते हैं! इसके अतिरिक्त यह क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को अतिरिक्त रिवॉर्ड और कैशबैक भी प्रदान करता है!

FAQs

SBI पल्स क्रेडिट कार्ड से हमें कौन सी घड़ी मिलती है?

SBI पल्स क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको वेलकम गिफ्ट के रूप मे Noise कंपनी की ColorFit Pulse 2 Max स्मार्ट वॉच फ्री मिलती है!

एसबीआई कार्ड पल्स क्या होता है?

एसबीआई बैंक का SBI Pulse क्रेडिट कार्ड उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखते हैं! और योगा, एक्सर्साइज़, जिम करते रहते है!

जरूरी लिंक
जियो मे इंटरनेट डाटा कब मिलता है?
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

12 thoughts on “SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi​”

Leave a Comment