इस पोस्ट में क्या-क्या है?
Punjab and Sindh Bank और SBI ने मिलकर तीन नए क्रेडिट कार्ड्स लॉन्च किए हैं – SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड, SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड, और SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड।
आज के इस लेख में हम ऊपर दिए गए इन तीन क्रेडिट कार्ड में जो सबसे पहले वाला और बेसिक क्रेडिट कार्ड SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड है उसके (SBI PSB Simply Save Credit Card in Hindi) बारे में बात करेंगे!
SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड क्या है? | SBI PSB Simply Save Credit Card in Hindi
SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और PSB द्वारा मिलकर लॉन्च किया गया एक बेसिक क्रेडिट कार्ड है! इस क्रेडिट कार्ड पर अन्य बेसिक क्रेडिट कार्ड की तरह ही छोटे-छोटे लाभ दिए जाते हैं जिससे कार्ड होल्डर इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करना सीख जाए और अपनी क्रेडिट हिस्ट्री भी बढ़ा सके!
यदि आप कुछ बढ़िया बेनिफिट्स जैसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विश्राम गृह तक पहुंचे, इंश्योरेंस, मूवी टिकट जैसी बुकिंग का फायदा उठाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गये उपरोक्त दो क्रेडिट कार्ड को लेने के बारे में विचार कर सकते हैं!
SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड (एक टेबल मे)
SBI PSB Simply Save Credit Card Details in Hindi | |
---|---|
विशेषता | विवरण |
कार्ड का नाम | SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड |
बैंक का नाम | एसबीआई कार्ड और पंजाब-सिंध बैंक |
नेटवर्क | Visa / RuPay |
कार्ड का प्रकार | एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड |
वार्षिक शुल्क | ₹499 + टैक्स |
रिन्यूअल शुल्क | ₹499 + टैक्स (शुल्क रिवर्सल की सुविधा) |
ऐड-ऑन कार्ड शुल्क | निशुल्क |
रिवार्ड पॉइंट | प्रत्येक 150 रुपए खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट |
वेलकम बेनिफिट | ₹2000 खर्च करने पर 2000 रिवार्ड पॉइंट्स |
फ्यूल सरचार्ज छूट | 1% तक, ₹500 से ₹3000 की ट्रांजैक्शन पर |
EMI सुविधा | Flexipay के जरिए |
कैश विदड्रॉल | 10 लाख+ एटीएम पर |
लाभ
वैलकम बेनिफ़िट
शुरुआत के 60 दिनों में अगर आप ₹2,000 या उससे ज़्यादा खर्च करते हैं, तो आपको 2,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं। ये शुरुआत करने वालों के लिए एक बेहतरीन प्रोत्साहन है।
10X रिवार्ड पॉइंट्स
डाइनिंग, मूवी, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर खर्च किए गए प्रत्येक डेढ़ सौ रुपए पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं! वहीं अन्य कैटेगरी में प्रत्येक डेढ़ सौ रुपए खर्च करने पर मात्र एक ही पॉइंट मिलता है!
चार रिवॉर्ड पॉइंट को मिलाकर एक रुपए बनता है!
फ्यूल सरचार्ज से राहत
अगर आप ₹500 से ₹3,000 तक की पेट्रोल पंप ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 1% फ्यूल सरचार्ज में छूट मिलती है। इससे हर महीने अच्छा-खासा बचत हो सकती है।
कैश सुविधा
इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं!
यूटिलिटी बिल पेमेंट सुविधा
आप बिजली, मोबाइल, पानी और इंटरनेट के बिलों का भुगतान भी इस कार्ड के ज़रिए आसानी से कर सकते हैं – वो भी एक ही प्लेटफॉर्म से।
फ्लेक्सिपे सुविधा
अगर आपने एक ही बार में ₹2,500 या उससे अधिक का खर्च किया है, तो आप उसे EMI में बदल सकते हैं – बस 30 दिन के अंदर sbicard.com पर लॉगइन करके Flexipay ऑप्शन चुनना है।
बैलेंस ट्रांसफर ऑन EMI
अगर आपके किसी और बैंक के कार्ड पर बकाया है, तो आप उसे Simply Save कार्ड पर ट्रांसफर करके सस्ती EMI में चुका सकते हैं। इससे ब्याज में काफी बचत होती है।
सालाना फीस रिवर्सल बेनिफिट
यदि इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप एक वर्ष में 1,00,000 या उससे ज्यादा रुपए खर्च कर देते हैं तो आपके इस क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली वार्षिक फीस माफ हो जाती है!
Cons (नुकसान)
प्रीमियम बेनिफिट्स का अभाव
इस कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, ट्रैवल इंश्योरेंस जैसे प्रीमियम बेनिफिट्स नहीं दिए गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर बेनिफिट्स नहीं
विदेश यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए इस कार्ड में कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है।
कम बेसिक रिवार्ड रेट
कुछ कैटेगरी को छोड़कर बाकी सभी खर्चों पर रिवार्ड रेट सिर्फ 1 पॉइंट प्रति ₹150 है।
सालाना खर्च की अनिवार्यता
फीस रिवर्सल पाने के लिए साल में ₹1 लाख का खर्च ज़रूरी है, जो हर किसी के लिए संभव नहीं।
कोई एयरलाइन/होटल पार्टनरशिप नहीं
इस कार्ड के साथ किसी भी होटल या एयरलाइन की पार्टनरशिप नहीं दी गई है।
पात्रता मानदंड
- व्यक्ति की उम्र किस वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए!
- मासिक स्थिर आय होनी चाहिए।
- CIBIL स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
- भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है।
- बैंक द्वारा तय किए गए अन्य नियमों का पालन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया (Offline)
शाखा में जाना होगा
यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पंजाब एंड सिंद बैंक या फिर एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाना होगा!
जरूरी डॉक्युमेंट्स ले जाना
अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ (सैलरी स्लिप/आईटीआर), और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं।
फॉर्म भरना और सबमिट करना
बैंक से क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म लें, सही-सही जानकारी भरें और अपने दस्तावेजों के साथ सबमिट करें।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
बैंक आपके डॉक्युमेंट्स और इनकम की वेरिफिकेशन करेगा। इसमें कुछ दिन का समय लग सकता है।
कार्ड अप्रूवल और डिलीवरी
अगर सब कुछ सही पाया गया, तो आपका कार्ड अप्रूव हो जाएगा और कुछ दिनों में आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
फीस और Charges
शुल्क का प्रकार | राशि |
---|---|
वार्षिक शुल्क | ₹499 + टैक्स |
रिन्यूअल शुल्क | ₹499 + टैक्स |
रिन्यूअल शुल्क रिवर्सल | सालाना खर्च ₹1 लाख या उससे अधिक |
ऐड-ऑन कार्ड शुल्क | NIL |
फ्यूल सरचार्ज | 1% तक छूट (₹500 – ₹3000 की ट्रांजैक्शन पर) |
निष्कर्ष
अगर आप एक ऐसा क्रेडिट कार्ड ढूंढ रहे हैं जो साधारण हो, बेसिक बेनिफिट्स दे और ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता न हो, तो SBI Ka PSB Simply Save Credit Card आपके लिए आदर्श है।
हालांकि इसमें प्रीमियम सुविधाएं नहीं हैं, लेकिन शुरुआती यूज़र्स के लिए इसकी रिवार्ड स्कीम, फीस रिवर्सल, और EMI जैसी सुविधाएं काफ़ी उपयोगी साबित होती हैं।
SBI कार्ड लिस्ट
गोपाल क्रेडिट कार्ड |
SBI Unnati क्रेडिट कार्ड |
SBI Club Vistara क्रेडिट कार्ड |
SBI Club Vistara Prime क्रेडिट कार्ड |
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
-
क्या SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?
फिलहाल यह कार्ड ऑफलाइन मोड से ही उपलब्ध है। आपको बैंक की शाखा में जाकर आवेदन करना होगा।
-
अगर मेरा वार्षिक खर्च ₹1 लाख से कम है, तो क्या मेरी वार्षिक फीस माफ होगी?
नहीं, ₹1 लाख से कम खर्च पर अगले साल की वार्षिक फीस माफ नहीं होगी।
-
क्या इस क्रेडिट कार्ड पर एयरपोर्ट लॉन्च एक्सेस मिलती है?
नहीं, यह सुविधा इस क्रेडिट कार्ड पर नहीं दी जाती है!
अन्य लेख की सूची |
SBI न्यू कार लोन |
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
4 thoughts on “SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड: नए यूज़र्स के लिए सुनहरा मौका!”