इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड | SBI PSB Prime Credit Card in Hindi
- 2 SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड
- 3 SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड के फिचर
- 4 SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड की लिमिट
- 5 SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड के लिए कोन अप्लाई कर सकता है?
- 6 SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड की Offline आवेदन प्रक्रिया
- 7 फीस और Charges
- 8 निष्कर्ष
- 9 SBI पर लिखे गए कार्ड की लिस्ट
- 10 सवाल और उनके जवाब
SBI कार्ड और पंजाब सिंध बैंक ने मिलकर तीन क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए थे! जिनका नाम क्रमशः SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड, SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड, और SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड है।
आज हम इस आर्टिकल में SBI PSB Prime Credit Card in Hindi के बारे में बताने वाले हैं! यह क्रेडिट कार्ड इन तीनों क्रेडिट कार्ड में मध्यम दर्जे का क्रेडिट कार्ड है अर्थात यह SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड से उच्च दर्जे का कार्ड है!
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड | SBI PSB Prime Credit Card in Hindi
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड, इन तीनों क्रेडिट कार्ड में एक मध्यम दर्जे का क्रेडिट कार्ड है जिस पर आपको वेलकम गिफ्ट से लेकर, रिवॉर्ड पॉइंट, बर्थडे बेनिफिट, माइलस्टोन बेनिफिट, के साथ-साथ इंश्योरेंस कवरेज जैसी ढेर-सारी सुविधा मिलती है!
यह क्रेडिट कार्ड ₹3000 की वार्षिक फीस के साथ आता है जो तीन लाख सालाना इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर माफ हो जाते हैं!
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड
SBI PSB Prime Credit Card Details in Hindi | |
---|---|
विशेषता | विवरण |
कार्ड नेम | SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड |
बैंक का नाम | पंजाब-सिंध बैंक द्वारा SBI के साथ समझोता |
नेटवर्क | Visa / RuPay द्वारा संचालित |
वार्षिक शुल्क | ₹3000 |
रिन्यूअल शुल्क | ₹3000 |
ऐड-ऑन कार्ड शुल्क | निशुल्क |
रिवार्ड पॉइंट | ₹100 खर्च करने से 20 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं! |
वेलकम बेनिफिट | ₹3000 की कीमत के e-गिफ्ट वाउचर |
EMI सुविधा | Flexipay के माध्यम से |
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड के फिचर
सुरुआती लाभ
जैसे ही आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते हैं वैसे ही आपको ₹3000 की कीमत के e-गिफ्ट वाउचर मिलते हैं जिनका उपयोग आप निम्नलिखित ब्रांड की आउटलेट्स पर कर सकते हैं!
- Bata/Hush Puppies
- Yatra.com
- Shoppers Stop
- Pantaloons
- Aditya Birla Fashion
मुख्य रिवार्डस
रिचार्ज, बिजली बिल, अन्य प्रकार के किसी भी यूटिलिटी बिल का भुगतान करने पर खर्च किए गए प्रति ₹100 पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!
डाइनिंग, मूवी, ग्रोसरी, डिपार्टमेंट स्टोर पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
चार रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत ₹1 है!
माइलस्टोन उपलब्धि पर मिलने वाले लाभ
- यदि आप एक वार्षिक तिमाही में ₹50,000 इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से खर्च कर देते हैं तो आपको हजार रुपए के e-गिफ्ट वाउचर Pizza Hut के मिलते हैं!
- और यदि आप वर्ष में ₹3,00,000 खर्च कर देते हैं तो आपको yatra.com और पैंटालून जैसी वेबसाइट से e-गिफ्ट वाउचर मिलते हैं!
बर्थडे गिफ्ट
यह क्रेडिट कार्ड कार्ड होल्डर को बर्थडे गिफ्ट के रूप में 2000 तक रिवॉर्ड पॉइंट देता है! कार्ड होल्डर के बर्थडे वाले दिन से पहले और बाद के दिन खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
वार्षिक फीस में छूट
1 वर्ष में 3 लाख या इससे अधिक खर्च करने पर वार्षिक फीस देने नहीं होती है अर्थात वार्षिक फीस में छूट मिल जाती है!
एयरपोर्ट विश्राम घर
इस क्रेडिट कार्ड के साथ 8 घरेलू और चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विश्राम गृह तक पहुंच मिलती है!
VISA और RUPAY ओफ़र
यह क्रेडिट कार्ड VISA और RUPAY द्वारा संचालित है इसलिए इस क्रेडिट कार्ड पर इन दोनों ही कंपनियों द्वारा विशेष ऑफर दिए जाते हैं!
1. VISA ओफ़र
- विश्व भर के लगभग 900 होटल पर आकर्षक लाभ
- कार बुकिंग पर 35% तक की छुट
- IHG होटल और रिजॉर्ट्स में रहने पर 15% तक की छूट
2. Rupay ओफ़र
- मेकमायट्रिप से होटल और फ्लाइट बुकिंग करने पर 15% की छूट
- Zoom Car पर 20% की छूट
- लाइफ़स्टाइल स्टोर्स पर भी शॉपिंग करने पर 15% तक की छूट मिलती है!
इंश्योरेंस
- इस क्रेडिट कार्ड के साथ 50 लाख रुपए का एयर एक्सीडेंट लायबिलिटी कवर आता है जो 11 अगस्त 2025 से डिस्कंटीन्यू कर दिया जाएगा या कर दिया गया है!
- इसके साथ ₹1,00,000 का ऑनलाइन फ्रॉड कवर भी शामिल है!
कार्ड खो जाने की स्थिति में
यदि आपका कार्ड किसी भी अनहोनी के कारण गुम हो जाता है तो आप इसकी सूचना 1860 180 1290 इस नंबर पर दे सकते हैं! यह फीचर आपके क्रेडिट कार्ड को बदलने में सहायता करता है!
बैलेंस ट्रांसफर ऑन EMI
अगर आपके किसी और बैंक के कार्ड पर बकाया है, तो आप उसे Simply Save कार्ड पर ट्रांसफर करके सस्ती EMI में चुका सकते हैं। इससे ब्याज में काफी बचत होती है।
फ्यूल सरचार्ज
₹500 से लेकर ₹4000 के बीच में की गई प्रत्येक फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% की छूट मिलती है!
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड की लिमिट
- ₹3000 की वार्षिक फीस कुछ लोगों के लिए बहुत अधिक है!
- 50 लख रुपए का वायु दुर्घटना बीमा जिसे 11 अगस्त 2025 से बंद किया जा रहा है! जिससे इस क्रेडिट कार्ड की डिमांड बहुत घट सकती है!
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड के लिए कोन अप्लाई कर सकता है?
- आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष तो होनी ही चाहिए!
- कम से कम ₹20,000 की मासिक तनख्वाह होना अनिवार्य है।
- यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो पूरी पूरी संभावना है कि आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड की Offline आवेदन प्रक्रिया
बैंक शाखा में जाये
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने का प्रथम चरण बैंक शाखा में विजिट करना है! बैंक शाखा में जाने से पहले अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे आपका आधार कार्ड पैन कार्ड लिख कर जाना ना भूले!
फॉर्म लेना
बैंक में जाने के पश्चात बैंक कर्मचारी से SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड का आवेदन फार्म ले और उसे ध्यान पूर्वक भरे। सभी जरूरी दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाये।
जमा करे
आवेदन फार्म को बैंक में जमा करें।
आवेदन फार्म की जांच
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात बैंक का अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की गहनता से जांच की जाती है और सभी मानदंड पूरे होने के पश्चात ही आपको यह क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।
फीस और Charges
शुल्क का प्रकार | राशि |
---|---|
वार्षिक शुल्क | ₹3000 |
रिन्यूअल शुल्क | ₹3000 |
वार्षिक फीस मे छूट | सालाना खर्च ₹3 लाख या उससे अधिक |
ऐड-ऑन कार्ड शुल्क | NIL |
निष्कर्ष
SBI Ka PSB Prime Credit Card एक मध्यम दर्जे का क्रेडिट कार्ड होने के साथ ही विभिन्न प्रकार के लाभ जैसे एयरपोर्ट विश्राम गृह तक पहुंच, इंश्योरेंस कवरेज, जन्मदिन गिफ्ट, रिवॉर्ड पॉइंट देता है! यदि आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो पहले इसकी वार्षिक फीस देखें और यह भी देख की क्या आप इस क्रेडिट कार्ड का सदुपयोग कर पाएंगे?
SBI पर लिखे गए कार्ड की लिस्ट
SBI Unnati क्रेडिट कार्ड |
SBI Club Vistara क्रेडिट कार्ड |
SBI Club Vistara Prime क्रेडिट कार्ड |
Air India का Platinum कार्ड |
सवाल और उनके जवाब
-
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस कितनी है?
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको एक वर्ष में ₹3,000 देने होंगे!
-
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड पर कितने डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलती है?
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड पर 8 डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलती है!
अन्य लेख की सूची |
SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड |
SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
3 thoughts on “क्या SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड है आपके खर्चों का हीरो?”