SBI KYC फॉर्म भरने का सबसे आसान तरीका | SBI KYC Form Kaise Bhare

दोस्तों यदि आपको SBI KYC फॉर्म भरने में असुविधा हो रही है तो आप चिंता मत कीजिए आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI KYC फॉर्म भरने के एकदम सही वह सटीक तरीके के बारे में बताने वाले हैं! इसलिए हमारे इस ब्लॉक पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपको भविष्य में SBI KYC फॉर्म से संबंधित किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े!

एसबीआई केवाईसी फॉर्म भरने का तरीका | SBI KYC Form Kaise Bhare

SBI KYC फॉर्म सामान्यतः चार भागों में विभाजित होता है जो की निम्नलिखित प्रकार से है!
A) Identity Details
B) Address Details
C) Other Details
D) Declaration

आपकी सहजता के लिए हमने एक नीचे फोटो भी दी है जिसमें आप यह चारों भाग देख सकते हैं! यदि आपका एसबीआई केवाईसी फॉर्म उपरोक्त छवि से अलग है, तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं। इस लिंक पर जाकर, आपको एक अलग एसबीआई केवाईसी फॉर्म मिलेगा क्योंकि एसबीआई केवाईसी फॉर्म अलग-अलग प्रकार के आते है।

तो चलिए हम इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरना शुरू करते हैं!

A) Identity Details

1) Name of the Applicant: इसमें हमें उसे व्यक्ति का नाम लिखना है जो व्यक्ति KYC करवाना चाहता है! First और Last नाम के बीच में स्पेस होना अनिवार्य है! जैसे:- Manoj Tiwari

2) Father’s/Spouse Name: इसमें आपको अपने पिता या फिर पति/पत्नी का नाम लिखना है!

3a) Gender: यदि आप पुरुष है तो Male पर सही का निशान लगाएं या फिर औरत है तो Female पर सही का निशान लगाएं!

3b) Martial Status: यदि आप शादीशुदा है तो Married पर सही का निशान लगाएं या फिर Single पर क्लिक करें!

3c) Date of Birth: इस क्षेत्र में आपको अपनी जन्मतिथि DD/MM/YYYY फॉर्मेट में लिखनी होती है!

4a) Nationality: इसमें आपको यह बताना है कि आप किस देश से हैं यदि आप भारतीय नागरिक हैं तो आपको Indian पर सही का निशान लगाना है!

4b) Status: यदि आप भारत में रहते हैं तो आपको Resident Individual पर क्लिक करना है!

5a) PAN: इसमें आपको अपने पैन कार्ड नंबर दर्ज करने हैं!

5b) Unique Identification Number (UID): यहां आपको अपने आधार नंबर को लिखना है!

6. Specify Proof of Identity Submitted: इस section में आप पैन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं! यदि आप पैन कार्ड को सेलेक्ट करते हैं तो आपको अपने एप्लीकेशन के साथ पैन कार्ड की फोटो कॉपी भी लगानी होगी! या फिर आप Other पर क्लिक करते हैं तो आपको अपने आधार कार्ड की एक प्रति इस एप्लीकेशन के साथ लगानी होगी!

B. Address Details

1. Address for Correspondence: इसमें आपको अपने एड्रेस का पूरा पता देना है जैसे कि आपके गांव का नाम, पोस्ट ऑफिस, तहसील, जिला, राज्य और पिन कोड!

2. Specify the Proof of Address submitted for Correspondence Address: इसमें आपको अंग्रेजी भाषा में AADHAR लिखना है! इसका मतलब यह है कि एड्रेस वेरीफिकेशन के लिए आप अपने आधार कार्ड को दे रहे हैं!

3. Contact Details: इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी को लिखना होता है!

4. Permanent Address: यदि आप कहीं किराए पर रहते हैं तो इसमें आपको अपने घर के एड्रेस का पूरा पता देना है और यदि आप अपने घर पर ही रहते हैं तो आपको इस ऑप्शन को भरने की कोई जरूरत नहीं है!

5. Specify the Proof of Address Submitted for Permanent Address: यदि आपका स्थाई पता एक ही है तो इस ऑप्शन में भी आपको कुछ भी नहीं भरना है!

C. Other Details

1. Gross Annual Income Details: इसमें आपको अपनी वार्षिक आय भरनी है आप अपने हिसाब से उचित बॉक्स को चूज करें!

2. Occupation: इस ऑप्शन के माध्यम से आपसे पूछा जा रहा है कि आप किस प्रकार का व्यवसाय करते हैं! जैसे यदि आप किसान हैं तो आप Agriculturist ऑप्शन को टिक कर सकते हैं और यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो Student के ऑप्शन को टिक कर सकते हैं!

3. Please Tick, if Applicable: यदि आप किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं तो आपको इस ऑप्शन को भरने की जरूरत है अन्यथा नहीं!

4. Any Other Information: इसमें आपको कुछ भी लिखने की जरूरत नहीं है!

D. Declaration

Date: date के section में आपको उस तारीख को लिखना है जिस दिन आप यह केवाईसी फॉर्म भर रहे हैं!

Signature of the Applicant: सिग्नेचर वाले section में आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इस पर टिक करने के बाद आपको इसके ठीक नीचे अपने सिग्नेचर करने हैं! इस प्रकार आप अपने SBI KYC फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं!

SBI KYC फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

जब आप एसबीआई केवाईसी फॉर्म को भर लेते हैं तो इसके साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को संलग्न करना अनिवार्य होता है!

  • आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर कार्ड/ नरेगा कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

SBI KYC फॉर्म डाउनलोड

यदि आप एसबीआई केवाईसी फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे एक लिंक दिया है जिस पर आप क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं!

निष्कर्ष (KYC Form SBI Kaise Bhare)

तो दोस्तों आपने देखा कि किस प्रकार हम सहजता से अपने एसबीआई केवाईसी फॉर्म को भर सकते हैं! इस फॉर्म को भरने के लिए आपको कुछ विशेष करने की आवश्यकता नहीं है बस हमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता, अपनी वार्षिक आय और सिग्नेचर करने की आवश्यकता होती है!

Quick Links
ATM खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें!
SBI KYC फॉर्म भरने का दूसरा तरीका

SBI KYC Form Kaise Bhare से संबंधित प्रश्न

प्रश्न: केवाईसी फॉर्म में क्या क्या करना पड़ता है?
उत्तर: केवाईसी फॉर्म में हमें सबसे पहले एक KYC फॉर्म को भरना होता है! इस फॉर्म को भरने के बाद हमें इसके साथ कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो इत्यादि संलग्न करने होते हैं! अंत में इसे हमें अपने बैंक ब्रांच में जमा करना होता है!

प्रश्न: एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म कहां मिलता है?
उत्तर: SBI KYC हम आपको अपने बैंक की ब्रांच में मिल जाएगा या फिर आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड कॉलिंग करने ऊपर इस ब्लॉक पोस्ट में ही दिया है!

Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “SBI KYC फॉर्म भरने का सबसे आसान तरीका | SBI KYC Form Kaise Bhare”

Leave a Comment