SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI FBB Credit Card Benefits in Hindi

SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जो SBI कार्ड और फ्यूचर ग्रुप द्वारा मिलकर बनाया गया है! इस क्रेडिट कार्ड से ग्राहकों को पूरे साल भर के लिए बिग बाजार और FBB की आउटलेट पर शॉपिंग करने पर आकर्षक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते रहते हैं!

ध्यान रहे की इस क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कुछ आकर्षक लाभ मई, 2022 से बंद कर दिए गए हैं! इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले SBI की आधिकारिक वैबसाइट से सभी नियम ध्यानपूर्वक देख ले! आज इस लेख में हम आपको SBI FBB Credit Card Benefits in Hindi के बारे में बताने वाले हैं!

SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड के मुख्य बिन्दु

SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड
उपयोग शॉपिंग
जॉइनिंग फीस₹499 + टैक्स
वार्षिक फीस ₹499 + टैक्स
वैल्कम गिफ्ट ₹500 की कीमत के FBB गिफ्ट वाउचर

SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI FBB Credit Card Benefits in Hindi

अब हम आपको SBI FBB STYLEUP Card Benefits in Hindi बारे में बताएँगे! इसलिए नीचे दिए गए सभी बिन्दुओ को ध्यानपूर्वक पढे!

वैल्कम गिफ्ट

वेलकम गिफ्ट के रूप में ग्राहक को ₹500 की कीमत के एफबी गिफ्ट वाउचर दिए जाते हैं! इन गिफ्ट वाउचर का उपयोग आप किसी भी बिग बाजार या एफबीबी स्टोर पर जाकर कर सकते हैं!

रिवार्ड पॉइंट

बिग बाजार, FBB और फूड बाजार आउटलेट, भोजन पर इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!

अतिरिक्त लाभ
  • प्रत्येक वर्ष सालगिरह गिफ्ट (Anniversary Gift) के रूप में ₹2,000 के बोनस रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं
  • FBB और बिग बाजार पर की गई ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद पर 10% का डिस्काउंट पूरे वर्ष भर दिया जाता है!
फ्यूल भरवाने पर छूट

₹500 से लेकर ₹3000 के बीच में की गई प्रत्येक फ्यूल ट्रांजैक्शन पर एक प्रतिशत की छूट मिलती है! प्रत्येक माह अधिकतम ₹100 की छूट ली जा सकती है!

Add-on Card सुविधा

इस क्रेडिट कार्ड को आप अपनी फैमिली मेंबर जिनके आयु 18 वर्ष से अधिक है के साथ भी शेयर कर सकते हैं! जिससे इस क्रेडिट कार्ड के लाभ भी उनको मिलने शुरू हो जाएंगे!

ऑनलाइन बिल

अपने बिजली बिल से लेकर टेलीफोन और वाई-फाई के बिल को आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए अदा कर सकते हैं!

FlexiPay

यह क्रेडिट कार्ड फ्लेक्सि-पे की सुविधा प्रदान करता है जिसका मतलब यह है कि आप कोई भी ट्रांजैक्शन जो ₹2500 से अधिक है उसको आसान EMI में तब्दील कर सकते हैं!

कैश निकालने की सुविधा

इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी कर सकते हैं। बस ध्यान रहे की इस कार्य के लिए आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है!

बैलेंस ट्रांसफर

किसी भी दूसरे क्रेडिट कार्ड पर मोजुदा बकाया धनराशि का भुगतान आप SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड की सहायता से कर सकते हैं!

चेक फैसिलिटी

इस सुविधा से आप अपने क्रेडिट कार्ड पर मौजूद क्रेडिट लिमिट तक की धनराशि का ड्राफ्ट या फिर चेक अपने घर पर मंगवा सकते हैं!

कार्ड रिप्लेसमेंट

किसी भी ऐसी स्थिति में जब आप अपनी इस क्रेडिट कार्ड को बदलवाना चाहते हैं तो आप विश्व भर में कहीं से भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं!

योग्यता

  • आवेदक भारत का नागरिकों हो!
  • आवेदक का एक अच्छा सिविल सपोर्ट होना चाहिए!
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष तक होनी चाहिए!

दस्तावेज

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लैसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक की पासबुक

SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड पर शुल्क

शुल्क के प्रकारराशि
जॉइनिंग फीसरु.499/-
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष)रु.499/-
वित्त शुल्क42% प्रति वर्ष

SBI के मुख्य क्रेडिट कार्ड

SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI Elite क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI Prime क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के लाभ

SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने का तरीका

यदि आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो आपको अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाना होगा और उसके बाद बैंक कर्मचारियों को SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड लेने की पूरी प्रक्रिया को जानना होगा! इसके बाद जो भी आगे की प्रक्रिया होगी उसे आपको पूरा करना होगा और उसके बाद आप यह क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं!

निष्कर्ष

SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड उन व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जो ज्यादातर शॉपिंग बिग बाजार और FBB आउटलेट से शॉपिंग करते हैं! जिससे न केवल उनको खरीद में 10% की छूट मिलती है बल्कि पूरे वर्ष भर के लिए रिवॉर्ड पॉइंट मिलते रहते हैं!

FAQs

  1. क्या SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज मे छूट मिलती है?

    हां, इस क्रेडिट कार्ड से की गई प्रत्येक ₹500 से लेकर ₹3000 तक की ट्रांजैक्शन पर एक प्रतिशत की फ्यूल में छूट मिलती है!

  2. क्या इस क्रेडिट कार्ड को अब लेने में फायदा है?

    SBI बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार में MAY, 2022 से इस क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर को खत्म कर दिया गया है! इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस क्रेडिट कार्ड के सभी नियम देख लें!

जरुरी लेख
SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के लाभ
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!