SBI Elite क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी | SBI Elite Credit Card in Hindi

SBI Elite क्रेडिट कार्ड एक ऑलराउंडर क्रेडिट कार्ड है जो आपके द्वारा की गई प्रत्येक खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है! यह क्रेडिट कार्ड बहुत ही न्यूनतम मुद्रा एक्सचेंज जैसी सुविधा के साथ आता है!

इसके अतिरिक्त इस क्रेडिट कार्ड पर आप को गिफ्ट डिलीवरी और ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन जैसी सुविधा भी दी जाती है! SBI Elite Credit Card in Hindi को समझने के लिए चलिए इस लेख को पढ़ते हैं!

SBI Elite क्रेडिट कार्ड एक नज़र मे

SBI Elite क्रेडिट कार्ड
उपयोग फ़ैशन, यात्रा, फ्युल, और विदेशी मुद्रा एक्स्चेंज
जॉइनिंग फीस ₹4,999 + टैक्स
वार्षिक फीस ₹4,999 + टैक्स
वैल्कम गिफ्ट ₹5000 तक की कीमत के e-गिफ्ट वाउचर दिये जाते है!

SBI Elite क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Elite Credit Card in Hindi​

यह क्रेडिट कार्ड तीन वेरिएंट्स में आता है जिनके लाभ निम्नलिखित है!

MasterCard
  • होटल बुकिंग पर 15% तक की छूट
  • Lalit Hotels मे किए गए भोजन और पेय पदार्थ के आर्डर पर 15% तक की छूट
  • गोल्फ गेम की टिकट पर 50% तक की छूट
  • प्रत्येक महीने भारत के चयनित गोल्फ कोर्स में एक निशुल्क गोल्फ लेसन
  • गोल्फ कोर्स पर चार ग्रीन फी एक्सेस
VISA
  • Hertz कार बुकिंग पर 10% तक की छूट
  • Avis कार बुकिंग पर 35% तक की छूट
  • विश्व भर के लगभग 900 लग्जरी होटल पर आकर्षक ऑफर
American Express
  • अमेरिकन एक्सप्रेस द्वारा आपके शहर में मौजूदा चयनित होटल पर की गई भोजन या पेय पदार्थ के ऑर्डर पर 25% तक डिस्काउंट दिया जाता है!
  • भारत और विश्व भर के लग्जरी होटल में टबलेट प्लस मैम्बरशिप

SBI Elite Credit Card 3 वेरिएंट्स के साथ आता है जिनके लाभ हमने ऊपर बताए हैं इसके अतिरिक्त इस क्रेडिट कार्ड के लाभ निम्नलिखित है!

वेलकम गिफ्ट

इस क्रेडिट कार्ड पर वेलकम गिफ्ट के रूप में ₹5000 की कीमत के e-गिफ्ट वाउचर दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप YATRA, HUSH Puppies, Bata, और आदित्य बिरला फैशन जैसी स्टोर पर जाकर कर सकते हैं!

मूवी टिकट

आप 1 साल में ₹6000 तक की कीमत के मूवी टिकट फ्री में ले सकते हैं!

  • इस ऑफर के साथ प्रत्येक महीने में केवल दो टिकट बुकिंग की जा सकती है!
  • एक महीने में अधिकतम ढाई सौ रुपए का डिस्काउंट प्रति टिकट लिया जा सकता है!
रिवॉर्ड पॉइंट

इस क्रेडिट कार्ड को ऑलराउंडर क्रेडिट कार्ड इसलिए कहा गया है क्योंकि इसका उपयोग आप डिपार्टमेंटल स्टोर, किरण का सामान, होटल बुकिंग, फ्यूल, ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग, विदेशी मुद्रा एक्सचेंज, विदेशी ट्रांजैक्शन इत्यादि में कर सकते हैं!

  1. किराना सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर, होटल मे इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर आपको 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!
  2. उपरोक्त श्रेणियां के अलावा खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर दो रिवॉर्ड पॉइंट दिये जाते है!
  3. इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर भी आपको प्रत्येक ₹100 पर दो रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
  4. यदि आप 1 साल में ₹5,00,000 या इससे अधिक की खरीद कर लेते हैं तो आपको बोनस के रूप में 15,000 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
  • चार रिवॉर्ड पॉइंट को मिलाकर ₹1 बनता है!
हवाई अड़ा लाउन्ज

1. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

पूरे विश्व भर के लगभग 1000 एयरपोर्ट पर आपको प्रतिवर्ष अधिकतम 6 एयरपोर्ट लाउन्ज विजिट दी जाती है! एक क्वार्टर में आप अधिकतम दो मुफ्त एयरपोर्ट लॉन्च विजिट ले सकते हैं!

2. राष्ट्रीय हवाई अड्डे

प्रत्येक वार्षिक तिमाही में आपको 2 राष्ट्रीय एयरपोर्ट लॉन्च विजिट प्रदान की जाती है!

क्लब मेंबरशिप

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 17 अक्टूबर, 2024 से पहले क्लब विस्तारा मेंबरशिप मिलती थी लेकिन अब इसको बंद कर दिया गया है!

Trident मेंबरशिप

Trident Red टायर मेंबरशिप को भी 30 जून, 2024 के बाद से बंद कर दिया गया है!

Forex Markup चार्ज

यह क्रेडिट कार्ड न्यूनतम फॉरेक्स मार्कअप फीस के साथ आता है जिसमें आपके द्वारा की गई प्रत्येक इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर 1.99% की फीस लगती है!

विशेष सेवा

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको डॉक्टरों की ऑनलाइन फ्री कंसल्टेशन के साथ-साथ फ्री गिफ्ट और फूल (Flower) डिलीवरी भी प्रदान की जाती है!

इंश्योरेंस

SBI कार्ड अपने ग्राहकों को इस क्रेडिट कार्ड पर ₹1,00,000 तक का फ्रॉड लायबिलिटी कवर प्रदान करता है!

कोंटक्त्लेस लेनदेन

किसी भी प्रकार की ऑफलाइन परचेस करने के बाद आपको इस क्रेडिट कार्ड को किसी भी दुकानदार को देने की आवश्यकता नहीं है! बस आपको इस क्रेडिट कार्ड को किसी भी सिक्योर रीडर के पास जाकर हिलाना है! इसके बाद आपकी पेमेंट हो जाएगी!

वैश्विक मान्यता

इस क्रेडिट कार्ड की विश्व भर में मान्यता है और इसका उपयोग आप 24 लाख आउटलेट पर कर सकते हैं!

फ्यूल में छूट

₹500 से लेकर ₹4000 तक के बीच में पेट्रोल पंप पर की गई पेमेंट पर एक प्रतिशत की छूट मिलती है!

कार्ड रिप्ल्सेमेंट

यदि आपको किसी भी वजह से इस क्रेडिट कार्ड को बदलवाने की जरूरत पड़ जाए तो आप इसको भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी बदलवा सकते हैं!

Add-on Card सुविधा

अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही यह क्रेडिट कार्ड भी Add-on कार्ड सुविधा के साथ आता है जिसमें आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य को इस क्रेडिट कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं बसर्ते उन सदस्यों की आयु 18 वर्ष से अधिक हो!

नगद निकासी

इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप ATM से नगद निकासी के लिए कर सकते हैं!

चेतावनी: क्रेडिट कार्ड की सहायता से एटीएम विड्रोल पर कुछ अतिरिक्त फीस देनी होती है जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए!

FlexiPay

इस सुविधा का उपयोग आप किसी भी सामान की खरीद के लिए कर सकते हैं और उस खरीद के लिए आपको एक-मुस्त पेमेंट भी नहीं करनी होती है! उस पेमेंट को आप आसानी EMI में तब्दील कर सकते हैं!

बैलेंस ट्रांसफर फैसिलिटी

अपने किसी भी मोजूदा क्रेडिट कार्ड पर बकाया धनराशि को चुकता करने के लिए SBI Elite क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है!

SBI Elite क्रेडिट कार्ड पात्रता

आयुव्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक होनी चाहिए!
CIBIL स्कोरएक अच्छा सिबिल स्कोर होने पर क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना अधिक हो जाती है!
आयक्रेडिट कार्ड लेने के लिए एक निरंतर आय का होना जरूरी है इसके लिए व्यक्ति या तो कोई व्यवसाय करता हो या किसी भी नौकरी में हो!

SBI Elite Credit Card के लिये जरूरी कागजात

  • आवेदक का आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदन करने वाले की बैंक पासबूक की भी जरूरत हो सकती है!

SBI Elite Credit Card की आवेदन प्रक्रिया

ऑफलाइन प्रक्रिया

यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया को जटिल समझते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए अपनी निकटतम एसबीआई ब्रांच में जा सकते हैं! जहां आपको पूछताछ केंद्र पर जाना है और वहां उनसे यह पूछना है कि मुझे SBI Elite क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसी कर्मचारी से मिलना होगा!

उस कर्मचारी से मिलने के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड लेने की मंशा को जाहिर करना है! उसके बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी उस कर्मचारियों द्वारा आपके लिए पूरी कर दी जाएगी!

ऑनलाइन प्रक्रिया

Step 1: SBI Card की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं!

Step 2: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, नीचे फोटो में दिखाएं अनुसार आपको एक पेज दिखाई देगा जहां आपको “Apply Now” का बटन दिखाई देगा! आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस बटन पर क्लिक करना है!

Image Source: SBI Bank Official Website

Step 3: “Start Apply Journey” के बटन पर क्लिक करे!

Step 4: अब आपको पर्सनल डिटेल के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरनी होगी!

Step 5: अगले स्टेप में आपको यह बताना होता है कि आप किस प्रकार की इनकम कमाते हैं! जैसे कि यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं तो अपने व्यवसाय की जानकारी भरे या फिर कोई नौकरी करते हैं तो उसकी डिटेल भरे!

Step 6: अंतिम चरण में आपको अपनी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा! इसके बाद ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होगी!

SBI Elite क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क

शुल्क का प्रकारधनराशि
वार्षिक फीस रु.499/-
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष)रु.499/-
अतिरिकित शुल्करु.0/-
फ़ाइनेंस चार्ज 42% p.a
न्यूनतम फ़ाइनेंस चार्ज रु.25/-
Check पेमेंट चार्ज रु.100/-

SBI के अन्य प्रसिद्ध क्रेडिट कार्ड

SBI Pulse क्रेडिट कार्ड
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड

निष्कर्ष

SBI Ka Elite Credit Card एक ऑलराउंडर क्रेडिट कार्ड है जिसका उपयोग आप किराना स्टोर से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और मूवी टिकट बुकिंग से लेकर अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन में कर सकते हैं!

यह क्रेडिट कार्ड फ्यूल को छोड़कर अन्य किसी भी खरीद पर आपको एकमुस्त रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है जिनको आप अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया धनराशि को चुकाने या फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग के दौरान रीडिंग कर सकते हैं!

FAQs

  1. SBI Elite Credit Card पर विदेशी मुद्रा मार्क-अप शुल्क क्या है?

    इस क्रेडिट कार्ड पर आपको विदेशी मुद्रा मार्क-अप शुल्क के रूप में बहुत ही न्यूनतम फीस देनी होती है जो की 1.99% है!

  2. क्या SBI Elite Credit Card को विदेश में इस्तेमाल किया जा सकता है!

    इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप विश्व भर के लगभग 240 लाख आउटलेट पर कर सकते हैं!

  3. क्या SBI Elite Credit Card फ्यूल भरवाने पर भी रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है?

    फ्यूल को छोड़कर इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप कहीं भी करेंगे तो आपको प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे!

अन्य लिंक
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

3 thoughts on “SBI Elite क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी | SBI Elite Credit Card in Hindi”

Leave a Comment