SBI BPCL क्रेडिट कार्ड (एक नज़र मे) | SBI BPCL Credit Card in Hindi

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मिलकर एक क्रेडिट कार्ड बनाया है! जिसका नाम है SBI BPCL क्रेडिट कार्ड! यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने वाहन से यात्रा करना पसंद करते हैं!

आज किस आर्टिकल में हम आपको SBI BPCL Credit Card in Hindi की पूरी जानकारी देंगे जिसमें हम आपको इस क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी बताने वाले हैं!

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी

SBI BPCL Credit Card Details in Hindi
सबसे उपयोगी कहा है?अपने वहां से यात्रा के दौरान
जॉइनिंग फीस₹599 + टैक्स
वार्षिक फीस ₹599 + टैक्स
वैल्कम गिफ्ट ₹500 की कीमत के 2000 रिवार्ड पॉइंट
वार्षिक फीस में छूट कब दी जाती है?1 वर्ष में ₹50000 या इससे अधिक खर्च करने पर

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI BPCL Credit Card in Hindi

वेलकम गिफ्ट

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको वेलकम गिफ्ट के रूप में ₹500 की कीमत के 2000 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं! ये रिवॉर्ड पॉइंट आपके द्वारा जॉइनिंग फीस जमा करने के 20 दिन बाद दिए जाएंगे!

फ्युल सरचार्ज मे छूट

BPCL पेट्रोल पंप पर की गई प्रत्येक ₹4000 से काम की ट्रांजैक्शन पर एक प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाती है! 1 महीने में अधिकतम ₹100 की छूट मिलती है जो कि 1 साल मे लगभग-लगभग ₹1200 बनते हैं!

रिवार्ड पॉइंट

BPCL के पेट्रोल पंप पर अपने वाहन में ईंधन भरवाने पर आपको प्रत्येक ₹100 के खर्चे पर 13 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं! एक स्टेटमेंट साइकिल के दौरान अधिकतम 1300 रिवॉर्ड पॉइंट लिए जा सकते हैं!

ग्रॉसरी, मूवी, भोजन, डिपार्टमेंटल स्टोर पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर आपको 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!

  • चार रिवॉर्ड पॉइंट को मिलकर ₹1 बनता है!
वार्षिक फीस में छूट

यदि आप एक वर्ष में ₹50,000 या इससे अधिक की खरीद कर लेते हैं तो आपकी वार्षिक फीस माफ हो जाती है!

लेन-देन

इस क्रेडिट कार्ड को आपको किसी भी स्वाइप मशीन में स्वाइप करने की जरूरत नहीं है! बस आपको किसी भी सिक्योर रीडर के पास इस क्रेडिट कार्ड को लेकर जाना है इसके बाद आपकी पेमेंट खुद में खुद हो जाएगी!

Add-on फैसिलिटी

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड को आप अपनी फैमिली मेंबर के साथ भी शेयर कर सकते हैं!

बिल

यदि आप इस क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार के ऑफलाइन या ऑनलाइन बिल का भुगतान करना चाहते हैं तो यह काम आप बेझिझक कर सकते हैं!

FlexiPay

यदि आप कोई सामान खरीदते वक्त उसे EMI में कन्वर्ट करवाना चाहते हैं तो यह फैसिलिटी भी इस क्रेडिट कार्ड के साथ आती है!

बैलेंस ट्रांसफर

अपनी मौजूदा किसी भी क्रेडिट कार्ड पर बकाया धनराशि के भुगतान के लिए इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है!

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड की पात्रता

आयु18 साल से अधिक की आयु का कोई भी व्यक्ति इस क्रेडिट कार्ड के लिए पत्र है! बसर्ते उसकी आयु 70 वर्ष से अधिक ना हो!
CIBIL स्कोर750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा समझा जाता है!
आयक्रेडिट कार्ड लेने के लिए एक स्टेबल आई का होना बहुत जरूरी है इसलिए आवेदन करने वाला या तो कोई नौकरी करता हो या किसी व्यवसाय में संलिप्त हो!

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

SBI के मुख्य क्रेडिट कार्ड

SBI Pulse क्रेडिट कार्ड
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड
SBI Elite क्रेडिट कार्ड
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने का तरीका

1. ऑफलाइन

यदि आप SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक की ब्रांच में जानना है और बैंक कर्मचारी से इस क्रेडिट कार्ड को लेने के बारे में बात करना है! उसके बाद आगे की कार्रवाई बैंक कर्मचारियों द्वारा आपको समझा दी जाएगी!

2. ऑनलाइन

Step 1: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में सबसे पहला कदम बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है!

Step 2: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको SBI BPCL क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा! इसी क्रेडिट कार्ड के ठीक नीचे एक “Apply Now” का बटन भी दिखाई देगा! ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस बटन पर ही क्लिक करना है!

Image Source: SBI Official Website

Step 3: अगले स्टेप में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है!

Step 4: इसके बाद आपको अपनी इनकम की जानकारी भरनी है जैसे कि आप कौन सा व्यवसाय या नौकरी करते हैं!

Step 5: अंतिम चरण केवाईसी भीम का है जिसमें आपको अपनी केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना है और उसके बाद आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड शुल्क

1. नियमित चार्ज
शुल्क का प्रकारधनराशि
वार्षिक फीस रु.599/-
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष)रु.599/-
अतिरिकित शुल्करु.0/-
फ़ाइनेंस चार्ज 45% p.a
न्यूनतम फ़ाइनेंस चार्ज रु.25/-
Check पेमेंट चार्ज रु.100/-
कैश निकासी शुल्क45% p.a.
कैश एडवांस शुल्ककैश निकासी का 2.5%
कार्ड रेप्लसेमेंट चार्ज रु100 से रु250
2. देर से भुगतान करने पर शुल्क
धनराशिशुल्क
₹0 से ₹500/-रु.0
₹500 से ₹1,000/-रु.400
₹1,000 से ₹10,000/-रु.750
₹10,000 से ₹25,000/-रु.950
₹25,000 से ₹50.000/-रु.1100
₹50,000 से अधिकरु.1300

निष्कर्ष

SBI Ka BPCL Credit Card एक ट्रैवल और फ्युल क्रेडिट कार्ड है जो कार्ड होल्डर को प्रत्येक यात्रा के दौरान भोजन, फ्यूल, और डिपार्टमेंट स्टोर जैसी श्रेणियां में हमेशा कुछ ना कुछ रुपए बचा कर देता है! यदि आप भी अपनी गाड़ी से ट्रैवल करते रहते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं!

SBI BPCL Card in Hindi​ FAQs

  1. क्या मैं SBI BPCL क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकाल सकता हूं?

    हां, आप SBI BPCL क्रेडिट कार्ड की सहायता से भारत या विश्व भर के लगभग 10 लाख एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं! बस इस बात का ध्यान रखें की एटीएम से पैसे निकालने पर आपको 45% तक शुल्क अदा करना पड़ सकता है!

  2. SBI BPCL क्रेडिट कार्ड की अन्य किसी पेट्रोल पंप पर वैलिड है?

    नहीं, इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप केवल भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप पर ही कर सकते हैं!

यह आर्टिकल भी पढे!
बैंक Withdrawal का मतलब
SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड

Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

1 thought on “SBI BPCL क्रेडिट कार्ड (एक नज़र मे) | SBI BPCL Credit Card in Hindi”

Leave a Comment