इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के बारे मे
- 2 SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi
- 3 SBI BPCL क्रेडिट कार्ड की योग्यता
- 4 SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 5 SBI BPCL क्रेडिट कार्ड शुल्क
- 6 SBI के मुख्य क्रेडिट कार्ड
- 7 SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने का तरीका
- 8 निष्कर्ष
- 9 FAQs for SBI BPCL Card Benefits in Hindi
SBI BPCL, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी एक संयुक्त क्रेडिट कार्ड है! भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने पर यह क्रेडिट कार्ड 13 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है! फ्यूल क्रेडिट कार्ड होने के बावजूद भी यह कार्ड किराना सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर, मूवी और भोजन जैसी श्रणियों पर 5 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है!
इस आर्टिकल में हम आपको SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे! इसके अतिरिक्त हम आपको SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi के बारे में भी बताएंगे!
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के बारे मे
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड | |
---|---|
उपयोग | फ्यूल, और दैनिक जीवनशैली जैसे किराना सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर, मूवी और भोजन |
जॉइनिंग फीस | ₹599 + टैक्स |
वार्षिक फीस | ₹599 + टैक्स |
वैल्कम गिफ्ट | ₹500 की कीमत के e-गिफ्ट वाउचर |
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi
ठीक नीचे BPCL SBI Card Benefits in Hindi के बारे पूरी जानकारी दी गई है! कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढे!
1. वेलकम गिफ्ट
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस जमा करने के बाद, ₹500 की कीमत के 2000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिनको आप किसी भी BPCL पेट्रोल पंप पर जाकर रिडीम कर सकते हैं! ये रिवॉर्ड पॉइंट ₹500 की जॉइनिंग फीस जमा करवाने के 20 दिन के बाद आपके अकाउंट में क्रेडिट होते हैं!2. BPCL बेनिफिट और रिवार्ड पॉइंट
BPCL के पेट्रोल पंप पर की गई प्रत्येक ₹100 की फ्यूल खरीद पर 13 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं! एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 1300 रिवॉर्ड पॉइंट ही लिए जा सकते हैं!
2. BPCL बेनिफिट और रिवार्ड पॉइंट
BPCL के पेट्रोल पंप पर की गई प्रत्येक ₹100 की फ्यूल खरीद पर 13 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं! एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 1300 रिवॉर्ड पॉइंट ही लिए जा सकते हैं!
इसके अलावा पेट्रोल पंप पर ₹100 से लेकर ₹4000 तक की गई फ्यूल खरीद पर 1% का फ्यूल सरचार्ज मे छूट भी मिलती है जो अधिकतम एक महीने में ₹100 तक है!
- इसके अलावा किराना, होटल, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर पर की गई प्रत्येक ₹100 की खरीद पर 5 रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
- 4 रिवॉर्ड पॉइंट का मतलब ₹1 है!
3. वार्षिक फीस में छूट
1 साल में ₹50,000 या इससे अधिक की खरीद पर आपकी ₹500 की वार्षिक फीस माफ हो जाती है!
4. संपर्क रहित लेनदेन
इस क्रेडिट कार्ड से आप संपर्क रहित लेनदेन कर सकते हैं! इसका मतलब यह है कि आपको जब पेमेंट करनी हो तो इसे स्वाइप मशीन में स्वीप करने की जरूरत नहीं पड़ती है! जब आप इस कार्ड को मशीन की तरफ करेंगे तो आपकी फीस अपने आप कट जाएगी इससे आपकी कार्ड की सुरक्षा भी बढ़ती है!
5. Add-on Card सुविधा
आपके परिवार में जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष से अधिक है उनको आप इस कार्ड से जोड़ सकते हैं जिससे इस कार्ड का फायदा उन्हें भी मिलना शुरू हो जाएगा!
6. ऑनलाइन बिल की आदायगी
इस क्रेडिट कार्ड से आप अपने घर पर बैठे-बैठे ही अपने बिजली, पानी, और मोबाइल का बिल भर सकते हैं!
7. FlexiPay
यह क्रेडिट कार्ड Flexipay की सुविधा प्रदान करता है! जिसका मतलब यह है कि आप ₹25 से अधिक की खरीद को आसान EMI में बदल सकते हैं!
8. बैलेंस ट्रांसफर
किसी भी क्रेडिट कार्ड पर बकाया धनराशि को चुकाने के लिए इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है!
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड की योग्यता
वह व्यक्ति जो खुद का व्यवसाय करते हैं या किसी नौकरी को करते हैं इस क्रेडिट कार्ड की योग्य है! बसर्ते उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए! इसके अलावा एक अच्छा सिविल स्कोर भी अनिवार्य है!
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए!
- आवेदक के पास दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होनी चाहिए!
- आवेदक के पास बैंक पासबुक भी होना अनिवार्य है
- आवेदक का पैन कार्ड
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड शुल्क
शुल्क के प्रकार | राशि |
---|---|
वार्षिक फीस | रु.599/- |
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष) | रु.599/- |
अतिरिकित शुल्क | रु.0/- |
SBI के मुख्य क्रेडिट कार्ड
SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI Elite क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI Prime क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने का तरीका
1. ऑफलाइन
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जानना है! इसके बाद आपको बैंक कर्मचारी से इस क्रेडिट कार्ड को लेने की इच्छा जाहिर करनी है! जैसी आप बैंक कर्मचारियों को यह बताएंगे कि आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो आगे की कार्रवाई बैंक कर्मचारियों द्वारा आपको बता दी जाएगी!
2. ऑनलाइन
Step 1: आपको सबसे पहले एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है!
Step 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एसबीआई बैंक का SBI BPCL क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा और उसके ठीक नीचे आपको “Apply Now” का एक बटन दिखाई देगा! इस पर क्लिक करें!
Step 3: इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन भरने का ऑप्शन आएगा इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको इस आवेदन फार्म को भरना है और अंत में आपको अपनी केवाईसी करनी है केवाईसी करने के बाद आपका आवेदन फार्म पूरा हो जाएगा आवेदन फार्म पूरा होने के 15 से 20 दिन के बाद इस कार्ड को डाक द्वारा आपके घर परभेज दिया जाता है!
निष्कर्ष
SBI बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आप SBI BPCL Credit Card से एक साल में ₹70 लीटर पेट्रोल बचा सकते हैं! इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से आप किराना, होटल, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर पर भी काफी बचत कर सकते हैं!
FAQs for SBI BPCL Card Benefits in Hindi
-
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ है?
इस क्रेडिट कार्ड से आप भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर जब फ्यूल भरवाते हैं तो आपको विशेष छूट प्रदान की जाती है! इसके अलावा आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग किराना, होटल, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर जैसी श्रणियों पर करते हैं तब भी आपको रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में अच्छा खासा कैशबैक मिलता है!
-
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस क्या है?
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको शुरुआत में जॉइनिंग फीस के रूप में ₹500 देने होते हैं और उसके बाद प्रतिवर्ष ₹500 वार्षिक फीस के रूप में देने होते हैं!
नीचे दिये गए लेख भी पढे! |
SBI Prime क्रेडिट कार्ड के लाभ |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
1 thought on “SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi”