इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 SBI ATM Form Kaise Bhare
- 2 Method 2: SBI एटीएम फॉर्म भरने का दूसरा तरीका | SBI ATM Form Kaise Bhare (Offline)
- 3 Method 3: SBI ATM Form को भरने का तीसरा तरीका | SBI Ka ATM Form Kaise Bhare (Offline)
- 4 Method 4: SBI ATM Form को भरने का चौथा तरीका | SBI Ka ATM Form Kaise Bhare (Online)
- 5 SBI ATM Form के लिए जरूरी दस्तावेज
- 6 निष्कर्ष
- 7 SBI Ka ATM Form Kaise Bhare (FAQ)
यदि आप सोच रहे हैं कि SBI ATM Form Kaise Bhare, और इसे भरने के एकदम सटीक व सही तरीके को खोज रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपका काम हो गया! क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI ATM फॉर्म को भरने के 4 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपका काम चुटकियों में हो जाएगा!
SBI ATM Form Kaise Bhare
आज हम आपको SBI ATM फॉर्म भरने के 4 तरीकों (Methods) के बारे में बताने वाले हैं! पहले, दूसरे और तीसरे तरीके से आप SBI ATM फॉर्म को ऑफलाइन (Offline) भर सकते हैं वहीं चौथे तरीके का यूज़ करके आप SBI ATM फॉर्म को ऑनलाइन (Online) भर सकते हैं!
Method 1: SBI ATM फॉर्म को भरने का पहला तरीका
अलग-अलग SBI ब्रांच में अलग-अलग ATM फॉर्म मिल सकता है यदि आपके पास नीचे फोटो में दिखाएं अनुसार SBI ATM फॉर्म है तो आप इसे नीचे दिए गए स्टेप्स (Steps) को फॉलो करके भर सकते हैं! और यदि आपके पास ऐसा फॉर्म नहीं है तो Method No 2 या 3 देखें!
Step1: सबसे पहले आपको SBI बैंक के एड्रेस (Address) को लिखना है जैसा कि हमने इस फोरम के दाएं तरफ में सबसे ऊपर लिखा है!
Step2: फिर उसके बाद आपको अपना नाम व पूरा पता लिखना है
Step3: अंत में आपको बैंक के खाता नंबर को लिखना है और फिर हस्ताक्षर करने के बाद तिथि लिखनी है!
इस प्रकार आप अपने SBI ATM फॉर्म को भर सकते हैं! या फिर ऊपर की फोटो में दिखाएं अनुसार भी अपने फॉर्म को भर सकते हैं!
एक नंबर SBI ATM Form को डाउनलोड कैसे करें!
यदि आप एक नंबर SBI ATM Form को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं!
Method 2: SBI एटीएम फॉर्म भरने का दूसरा तरीका | SBI ATM Form Kaise Bhare (Offline)
अलग-अलग SBI ब्रांच में अलग-अलग ATM फॉर्म मिल सकता है यदि आपके पास नीचे फोटो में दिखाएं अनुसार SBI ATM फॉर्म है तो आप इसे भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें! और यदि आपके पास ऐसा फॉर्म नहीं है तो Method No. 3 देखें!
Step1: सबसे पहले आपको अपना नाम व पूरा पता लिखना है और इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करना है!
Step2: इसके बाद आपको अपने खाते के प्रकार को सिलेक्ट करना है फिर ब्रांच का नाम और अपने खाता नंबर को लिखना है!
Step3: अब आपको अपने हस्ताक्षर करने हैं
इस प्रकार आप अपने SBI ATM फॉर्म को भर सकते हैं! या फिर ऊपर की फोटो में दिखाएं अनुसार भी अपने फॉर्म को भर सकते हैं!
दो नंबर SBI ATM Form को डाउनलोड कैसे करें!
यदि आप दो नंबर SBI ATM Form को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं!
Method 3: SBI ATM Form को भरने का तीसरा तरीका | SBI Ka ATM Form Kaise Bhare (Offline)
अलग-अलग SBI ब्रांच में अलग-अलग ATM फॉर्म मिल सकता है यदि आपके पास नीचे फोटो में दिखाएं अनुसार SBI ATM फॉर्म है तो आप इसे आप बहुत ही आसानी से भर सकते हैं! बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है!
Step1: बाई तरफ में सबसे ऊपर आपको ब्रांच का नाम लिखना है और दाएं तरफ में ऊपर आपको अपने खाता संख्या को दर्ज करना है और तारीख लिखनी है!
Step2: इस फॉर्म में आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे इसमें आप एक साथ कई काम करवा सकते हैं जैसे की चेक बुक लेना, मोबाइल नंबर में करेक्शन करना, आदि
हमें तो नए ATM कार्ड के लिए अप्लाई करना है इसलिए हम 8 नंबर के ऑप्शन पर राइट क्लिक करेंगे जैसा की ऊपर की फोटो में भी दिखाया है!
Step3: फिर इसके बाद हम अपने एड्रेस (Address) को भरेंगे! अगर आपका पुराना और नया एड्रेस एक ही है तो दोनों जगह एक जैसे एड्रेस को भर दे!
Step4: नीचे अपने सिग्नेचर, मोबाइल नंबर और नाम लिखने के बाद आपका फॉर्म पूरा हो जाएगा!
इस प्रकार आप अपने SBI ATM फॉर्म को भर सकते हैं! या फिर ऊपर की फोटो में दिखाएं अनुसार भी अपने फॉर्म को भर सकते हैं!
तीन नंबर SBI ATM Form को डाउनलोड कैसे करें!
यदि आप तीन नंबर SBI ATM Form को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं!
Method 4: SBI ATM Form को भरने का चौथा तरीका | SBI Ka ATM Form Kaise Bhare (Online)
इस Method का उपयोग करके आप SBI ATM फॉर्म को ऑनलाइन ही भर सकते हैं
Step1: सबसे पहले आपको अपनी SBI Net Banking को ओपन करना होता है! SBI Net Banking ओपन करने के लिए आपको एसबीआई नेट बैंकिंग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है उसके बाद आपको अपने User Name, Password और Captcha Code को भरने के बाद Login के बटन पर क्लिक करना हैं!
Step2: Login के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक OTP भरने का ऑप्शन आएगा! हमने हमारे अकाउंट पर 2 Step Verification ON किया हुआ है इसलिए हम जब भी एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉगिन करते हैं तो हमारे मोबाइल पर एक OTP आता है इसे भरने के बाद हम Submit के बटन पर क्लिक कर देंगे!
Step3: सफलतापूर्वक Login करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक “e-Services” का ऑप्शन आ रहा होगा! हमें इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है यही हमने नीचे की फोटो में भी दिखाया है!
Step4: अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होकर आ जाएगी इसमें आपको “ATM Card Services” के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step5: अगली स्क्रीन पर आपको “Request/Track Debit Card” का ऑप्शन दिखाई देगा! हमें इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है!
Step6: अब नहीं स्क्रीन पर, सबसे पहले आपको अपने अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करना है! फिर उसके बाद अपने कार्ड की Category को सिलेक्ट करना है
Name on the Card वाले ऑप्शन में आपको अपना नाम लिखना है जो भी आप अपने डेबिट कार्ड पर छपवा ना चाहते हैं
Select Type of the Card वाले ऑप्शन में आपको उस डेबिट कार्ड को सिलेक्ट करना है जिसे आप मंगवाना चाहते हैं!
Term and Condition के बटन पर करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होता है!
Step7: अब हमें अपने एड्रेस को वेरीफाई करना है और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है!
Step8: अब हमारे स्क्रीन पर दो ऑप्शन आ जाएंगे!
- Using One Time Password (OTP)
- Using Profile Password
इन दोनों ऑप्शन के माध्यम से हम से यह पूछा जा रहा है कि आप किस माध्यम से वेरिफिकेशन करना चाहते हैं हमने यहां पर “Using One Time Password (OTP)” के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है!
जैसे हम इस बटन पर क्लिक करेंगे तो हमारे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा!
Step9: जैसे ही हम OTP भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे तो हमारी डेबिट कार्ड की एप्लीकेशन पूरी हो जाएगी और उसके कुछ समय बाद हमारे घर पर एसबीआई डेबिट कार्ड भेज दिया जाता है!
तो दोस्तों इस प्रकार आप एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं!
SBI ATM Form के लिए जरूरी दस्तावेज
SBI ATM Form भरने के लिए निम्नलिखित में से एक या दो दस्तावेजों की जरूरत होती है!
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
निष्कर्ष
SBI ATM Form भरना बेहद आसान है इसमें सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कि नाम, अकाउंट नंबर, लिंग, घर का पता इत्यादि!
बस यह सभी ऑप्शन किसी Form में ऊपर तो किसी को में नीचे मिल सकते हैं बाकी सभी चीजें समान होती है!
SBI ATM Form Ko Kaise Bhare इसके लिए हमने आपको ऑनलाइन तरीका भी बताया है!
SBI Ka ATM Form Kaise Bhare (FAQ)
-
एटीएम फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
SBI ATM Form भरने के लिए निम्नलिखित में से एक या दो दस्तावेजों की जरूरत होती है!
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर कार्ड
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी -
एसबीआई एटीएम कार्ड कितने दिन में आ जाता है?
एसबीआई एटीएम फॉर्म आपके घर पर 15 से 20 दिन के अंदर आ जाता है!
-
क्या ऑनलाइन एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं?
हां, आप एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं हमने ऊपर स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है जिसमें आप ऑनलाइन घर बैठे एसबीआई डेबिट कार्ड पा सकते हैं!
-
क्या अंडर 18 से एटीएम कार्ड मिल सकता है?
हां, 18 वर्ष से कम उम्र के नौजवान भी एटीएम कार्ड ले सकते हैं!
-
एटीएम कार्ड कितने रुपए का बनता है?
एटीएम कार्ड बनवाने पर एक निश्चित धनराशि आपके बैंक अकाउंट से काट ली जाती है जो ₹100 से लेकर ₹2000 तक हो सकती है!
महत्वपूर्ण टॉपिक |
कृषि सहाय योजना (Krushi Sahay Yojana) |
SBI ATM Card डिलीवरी स्टेटस कैसे देखें |
विभिन्न प्रकार के बैंकिंग फॉर्म भरना सीखे |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
3 thoughts on “SBI ATM फॉर्म भरने के 4 आसान तरीके | SBI ATM Form Kaise Bhare”