इस पोस्ट में क्या-क्या है?
दोस्तों, जैसा कि आप सबको पता है कि बैंक में किसी भी प्रकार की लेन-देन करने के लिए हमें बैंक में कम से कम एक बेसिक खाता तो खुलवाना ही होता है, तभी हम बैंक की सेवाओं का आनंद उठा सकते हैं!
इसी बेसिक खाते को हम कभी बचत खाता तो कभी सेविंग अकाउंट कह देते हैं! आज का यह हमारा आर्टिकल इस बचत खाते पर केंद्रित है जिसमें हम जानेंगे कि यह कितने प्रकार (Savings Account Types in Hindi) का होता है और इसके साथ और भी बहुत कुछ!
सेविंग अकाउंट या बचत खाता क्या है? | Savings Account Types in Hindi
बचत खाता किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोले जाने वाला वह बेसिक अकाउंट है जिसमें जमा की गई राशि पर आपको ब्याज भी मिलता है और साथ ही बैंक की सुरक्षा भी! इस खाते का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जब चाहें इस अकाउंट से पैसे निकाल सकते हो और जब चाहे पैसे जमा कर सकते हो!
सेविंग अकाउंट के प्रकार | Savings Account Kitne Type ke Hote Hain
जैसा कि हमने आपको बताया है कि इसका मुख्य उद्देश्य पैसों का अस्थाई संचय कर उस पर ब्याज कमाना होता है! हमने यहाँ ‘अस्थाई’ शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया है क्योंकि इसमें पैसों को जब चाहे जमा और निकाला जा सकता है!
सेविंग अकाउंट लोगों की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं जैसे बच्चों के लिए चाइल्ड या स्टूडेंट अकाउंट, बुजुर्ग लोगों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट, इत्यादि! तो चलिए एक-एक करके इन सभी सेविंग अकाउंट के प्रकारों को देखते हैं!
1. रेगुलर सेविंग अकाउंट | Bank Account Types in Hindi
यह अकाउंट सेविंग अकाउंट का सबसे बेसिक अकाउंट है जिसे कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी उम्र या नौकरी से संबंधित हो, खोल सकता है! इस अकाउंट पर प्रत्येक बैंक द्वारा अलग-अलग ब्याज दर ऑफर की जाती है!
इसमें आपको 500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का न्यूनतम बैलेंस बनाकर रखना होता है! ऐसा न करने पर कुछ अतिरिक्त चार्ज आपको पे करने पड़ सकते है!
2. जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट | Bachat Khate Ke Prakar
यह अकाउंट बिल्कुल रेगुलर सेविंग अकाउंट की तरह ही है, बस इसमें जो सबसे बड़ा फर्क है वह यह है कि इसमें आपको न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं होती है – आप इसमें जीरो बैलेंस रख सकते हैं! इसका सबसे बड़ा उधारण प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए सैविंगज़ अकाउंट है!
3. डिजिटल सेविंग अकाउंट | Bachat Khata Types in Hindi
सभी बैंकों के डिजिटाइजेशन होने के बाद से ही इस सेविंग अकाउंट को ऑफर किया जा रहा है! डिजिटल सेविंग अकाउंट की खास बात यह है कि आप इस अकाउंट को घर बैठे खोल सकते हैं और अपने घर से ही इस अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं!
4. चाइल्ड सेविंग अकाउंट | Saving Account ke Prakar
इस अकाउंट को केवल छोटे बच्चों के लिए बनाया गया है जिसे वे अपने माता-पिता के सहयोग से खोल सकते हैं! कई बैंक इस अकाउंट पर अन्य बचत खातों से अलग ब्याज दर उपलब्ध करवाते हैं! चाइल्ड सेविंग अकाउंट का सबसे बड़ा उदाहरण पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोले जाने वाला सुकन्या समृद्धि खाता है!
5. स्टूडेंट सेविंग अकाउंट | Savings Account Kitne Prakar Ke Hote Hain
यह अकाउंट चाइल्ड सेविंग अकाउंट की तरह ही है लेकिन इस अकाउंट को केवल वही बच्चे खोल सकते हैं जो स्कूल में जाते हैं यानि वही बच्चे जो स्टूडेंट हैं! इस अकाउंट को माता-पिता के सहयोग से या फिर व्यक्तिगत रूप से खोला जा सकता है!
6. महिला बचत खाता
जैसा कि नाम से ही लग रहा है, यह अकाउंट केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है! इस अकाउंट पर अन्य सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है! इसे खोलने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बैंकिंग सिस्टम में शामिल करना है!
7. सैलरी अकाउंट
यह अकाउंट उन लोगों के लिए बनाया गया है जो किसी भी प्रकार की नौकरी करते हैं जैसे किसी भी सरकारी विभाग में कार्य करने वाले व्यक्ति या फिर किसी कंपनी के कर्मचारी। इस अकाउंट पर विशेष फायदे जैसे ग्रुप इंश्योरेंस, जीरो बैलेंस अकाउंट, एक्सीडेंट इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं दी जाती हैं!
8. सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट
इस अकाउंट को केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्ति ही खोल सकते हैं! इस अकाउंट पर भी अन्य सेविंग अकाउंट की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है!
9. पेंशन सेविंग अकाउंट
विशेष रूप से पेंशनभोगियों के लिए तैयार किया गया है!
10. फैमिली सेविंग अकाउंट
कई सारे परिवार के सदस्य मिलकर इस अकाउंट को खोल सकते हैं! इस अकाउंट को इसलिए बनाया गया है ताकि परिवार का कोई भी सदस्य बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल जब चाहे कर सके!
11. जॉइंट सेविंग अकाउंट
दो या दो से अधिक लोग मिलकर इस अकाउंट को खोल सकते हैं! यह फैमिली सेविंग अकाउंट से इसलिए अलग है क्योंकि इस अकाउंट को खोलने के लिए परिवार का सदस्य होना अनिवार्य नहीं है!
12. जन-धन अकाउंट
जन-धन अकाउंट भी बचत खाते का ही एक प्रकार है जिसे भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 मे सुरू किया गया था! उस समय इस अकाउंट को सुरू करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सिस्टम मे शामिल करना था! इसलिए इस अकाउंट पर विशेष सुविधाये जैसे ओवरड्राफ्ट फसिलिटी, इन्श्योरेन्स कोवरेज, ज़ीरो मिनमम बैलन्स दी गई थी!
13. FD लिंक्ड बचत खाता
यह बचत खाता अन्य बचत खातों की तुलना मे थोड़ा सा अलग है! क्योंकि इस अकाउंट पर आपको FD पर मिलने वाली ब्याज दर मिलती है!
यह अकाउंट ऑटो-स्वीप फसिलिटी पर काम करता है! जिसका मतलब यह है की जब आपके अकाउंट मे एक निशित अमाउन्ट से अधिक पैसे जमा हो जाते है तो आपको उस लिमिट से ज्यादा जमा धनराशि पर फिक्स्ड डिपाज़ट की ब्याज दर मिलती है!
निष्कर्ष
जैसा कि आपने पढ़ा, अलग-अलग बैंकों द्वारा लोगों की जरूरतों के हिसाब से बचत खाते बनाए गए हैं! इसलिए यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के सेविंग अकाउंट का चुनाव करते हैं!
5. FAQs (सैविंग अकाउंट से जुड़े सवाल-जवाब)
-
सैविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?
अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज देते हैं, आमतौर पर 2.5% से 7% तक।
-
क्या सैविंग अकाउंट में टैक्स लगता है?
अगर ब्याज 10,000 रुपये से ज्यादा है, तो TDS कटता है।
-
क्या बचत खाते से पैसे निकालने की लिमिट होती है?
हाँ, महीने में कुछ निश्चित बार ही फ्री में निकाल सकते हैं।
-
क्या एक व्यक्ति एक से ज्यादा सैविंग अकाउंट खोल सकता है?
हाँ, लेकिन अलग-अलग बैंकों में।
-
सैविंग अकाउंट में कितने पैसे जमा कर सकते हैं?
कोई लिमिट नहीं, लेकिन ज्यादा पैसे जमा करने पर बैंक पूछताछ कर सकता है।
हमारे ये लेख भी पढे! |
करेंट अकाउंट बंद करने की एप्लीकेशन |
सैविंग अकाउंट बंद करने की एप्लीकेशन |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
3 thoughts on “बचत खाता चुनने से पहले जानें इसके 13 खास प्रकार!”