इस पोस्ट में क्या-क्या है?
दोस्तों, क्या आपने हरियाणा सक्षम योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है और आप अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको हरियाणा Saksham Yuva Check Status चेक करने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को बताने वाले हैं!
सक्षम योजना क्या है?
हरियाणा सक्षम योजना हरियाणा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार, प्राइवेट नौकरी या सरकारी नौकरी के उचित अवसर प्रदान करने की एक अनूठी पहल है! रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवाओं को सक्षम योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाता है! जिससे लाभार्थी को वित्तीय सहायता और कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होता है!
हरियाणा Saksham Yuva Check Status कैसे चेक करें?
यदि आपने हरियाणा सक्षम युवा योजना का फॉर्म भर रखा है और आप भी अपने Saksham Application का Status जानना चाहते हैं कि आपके फॉर्म का वेरीफिकेशन हुआ है या नहीं! इसके अलावा आप यह भी जान पाएंगे कि आपके फॉर्म की Application Approved हुई है या नहीं! इन सभी जानकारी के बारे में हम अपने आर्टिकल में विस्तार से चर्चा करेंगे!
इसके अलावा हम आपको एप्लीकेशन के पेमेंट स्टेटस को भी चेक करना सिखाएंगे जिसके माध्यम से आप जान पाएंगे कि आपको बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो गया है या नहीं!
आज के इस आर्टिकल में हम आपको सक्षम योजना स्टेटस चेक करने के 2 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं! आप इन दोनों तरीकों से अपना एप्लीकेशन स्टेटस बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं!
1. अंत्योदय सरल पोर्टल पर Saksham Application Status कैसे चेक करें?
Step 1: सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर में सरल हरियाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ को ओपन करना होता है!
Step 2: अब आपके सामने अंत्योदय सरल पोर्टल का होम पेज खुलकर आ जाएगा!
Step 3: यहां पर आपको TRACK APPLICATION / APPEAL पर क्लिक करना होता है! जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है!
Step 4: TRACK APPLICATION / APPEAL पर क्लिक करते ही आपके सामने https://status.saralharyana.nic.in/ एक नया होम पेज खुल जाएगा! जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है!
Step 5: जहां पर आपको Select department का ऑप्शन दिखाई देगा! यहां पर आपको employment department भरना होता है!
Step 6: इसके बाद आपको Select service का ऑप्शन दिखाई देगा! यहां पर आपको unemployment allowance भरना होता है!
Step 7: enter your application reference ID / Appeal refrence ID के ऑप्शन में आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी भरनी होती है!
Step 8: इसके बाद आपको Check Status के बटन को दबाना होता है!
Step 9: बटन पर दबाते ही आपकी एप्लीकेशन से संबंधित सभी जानकारियां आपके सामने आ जाएगी जिसको देखकर आप अपने एप्लीकेशन का पूरा स्टेटस जान सकते हैं!
2. रोजगार विभाग पर Saksham Status Check कैसे चेक करें?
Step 1: सबसे पहले आपको रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hreyahs.gov.in/ को ओपन करना होता है
Step 2: अब आपको Login / Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है!
Step 3: अब आपके सामने एक नया होम पेज खुलकर आ जाएगा जैसा कि हमने फोटो में दिखाया है!
Step 4: यहां पर आपको Saksham Yuva के Sign in पर क्लिक करना होता है
Step 5: इसके बाद आपको अपने आईडी और पासवर्ड भरने होते हैं! यह आईडी और पासवर्ड फॉर्म भरते समय आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजे जाते हैं!
Step 6: यह आईडी और पासवर्ड आपको Employment Registration Number और Password वाले सेक्शन में भरने होते हैं!
Step 7: अब आपको Select Qualification का ऑप्शन दिखाई देगा! जिस शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आपने फार्म भरा था यहां पर वह शैक्षणिक योग्यता भरनी होती है!
Step 8: अब आपको कैप्चा कोड भरकर Login के बटन को दबाना होता है!
Step 9: Login करने के बाद आपके सामने नया होम पेज खुल कर आ जाएगा! यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको सक्षम युवा पर क्लिक करना है!
Step 10: यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको SAKSHAM YUVA पर क्लिक करना है!
Step 11: SAKSHAM YUVA पर क्लिक करते ही आपके सामने जो ऑप्शन खुलेंगे उनमें से आपको Application Status पर क्लिक करना होता है!
Step 12: अब आपके सामने आपकी एप्लीकेशन का पूरा स्टेटस खुल जाएगा! यदि आपकी सभी जानकारी सही है तो Your application is approved लिखा हुआ आएगा!
Step 13: इसके बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर Allowance Detail दिखाई देंगे! यहां पर आपको बेरोजगारी भत्ता कब-कब और कितना मिला है उसकी सभी जानकारी मिल जाएगी!
Saksham Yuva Application List में नाम आया है या नहीं कैसे चेक करें?
Step 1: रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hreyahs.gov.in/ को ओपन करें!
Step 2: अब Login/Sign-in के ऑप्शन पर क्लिक करें!
Step 3: इसके बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको Applicant Details for Employer(s) ऑप्शन पर क्लिक करना होता है!
Step 4: Applicant Details for Employer(s) पर क्लिक करते ही आपके सामने काफी सारे ऑप्शन खुलकर आ जाते हैं!
Step 5: सबसे पहले आपको Select District का ऑप्शन दिखाई देगा! यहां पर आपको अपनी District का चयन करना होता है!
Step 6: इसके बाद आपको Select Category का ऑप्शन दिखाई देगा! यहां पर आपको 10+2, Graduates, Poat-Graduates का चयन करना होता है!
Step 7: Select Qualification के ऑप्शन में आपको अपनी शैक्षिक योग्यता का चुनाव करना होता है!
Step 8: Select Gender यहां पर आपको अपने लिंग (Gender) का चुनाव करना होता है!
Step 9: इसके बाद आपको Search बटन को दबाना होता है!
Step 10: Search बटन दबाते ही आपके सामने आपके जिले की संपूर्ण लिस्ट आ जाएंगे! अब आप इसमें अपने नाम को देख सकते हैं!
Step 11: इस प्रकार आप सक्षम युवा लिस्ट में अपने नाम को सफलतापूर्वक चेक कर पाएंगे!
सक्षम युवा योजना भत्ता
शैक्षणिक योग्यता | बेरोजगारी भत्ते की दर |
12वीं | ₹900 प्रति माह |
ग्रेजुएशन | ₹1500 प्रति माह |
पोस्ट ग्रेजुएशन | ₹3000 प्रति माह |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
अंत्योदय सरल पोर्टल पर Saksham Application Status कैसे चेक करें?
सरल हरियाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ को ओपन करके TRACK APPLICATION / APPEAL पर क्लिक करना होता है! पूछी गयी जानकारी को भरकर Check Status बटन पर दबाते ही आपको अपनी एप्लीकेशन से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगे!
-
Saksham Yuva Application पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
सक्षम युवा रोजगार विभाग, हरियाणा पर Login करने के बाद SAKSHAM YUVA पर क्लिक करते ही आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आ जाएंगे, उनमें से आपको Application Status पर क्लिक करना है! क्लिक करते ही आपकी एप्लीकेशन का पूरा स्टेटस खुल जाएगा! यहां से आप अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं!
-
हरियाणा में सक्षम योजना के लिए कौन-कौन पात्र है?
हरियाणा का मूल निवासी, ₹300000 से काम वार्षिक आय, जिसके पास किसी का अपना कोई रोजगार नहीं है! वह हरियाणा सक्षम योजना के लिए पत्र है!
अन्य महत्वपूर्ण लिंक |
PMEGP Loan Yojana: ऋण राशि, सब्सिडी, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया, इत्यादि |
PMEGP लोन पर कितना ब्याज लगता है? |
Rahul
नमस्ते! मैं राहुल कुमार हूँ, और मैं पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग के छेत्र मे हूँ। मुझे पाठकों को आकर्षित करने वाले रोचक और जानकारी पूर्ण लेख लिखना पसंद है। जब मैं अपने कीबोर्ड पर टाइप नहीं कर रहा होता हूँ, तो आप मुझे नई कॉफ़ी शॉप्स की खोज करते या नवीनतम टीवी शो देखते हुए पा सकते हैं। आइए जुड़ें और साथ मिलकर कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाएँ!
2 thoughts on “सक्षम में काम या भत्ता मिला है! कैसे देखें? | Saksham Yuva Check Status”