इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है? | Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Kya Hai
- 2 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य | Objective of PM Matru Vandana Yojana
- 3 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ | Benefits of PMMVY Yojana
- 4 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए योग्यता | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Eligibility
- 5 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज | Required Documents for PMMVY Yojana
- 6 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आवेदन कैसे करें? | PMMVY Yojana
- 7 अपनी एप्लीकेशन में जानकारी कैसे अपडेट करें!
- 8 आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर, आशा/ANM की भूमिका
- 9 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
- 10 योजना से संबंधित प्रश्न | FAQs Related to Matru Vandana Yojana
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) की शुरुआत 1 जनवरी, 2017 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी! इस योजना का प्रमुख उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान कुपोषण से बचाने के लिए आर्थिक मदद पहुंचाना है!
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है? | Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Kya Hai
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (संक्षेप में) | |
---|---|
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना |
कब शुरू हुई | 1 जनवरी, 2017 |
किसके द्वारा शुरू की गई | यह योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है! |
लाभार्थी | भारत की गरीब गर्भवती महिलाएं |
लाभ | इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाती है! |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmmvy.wcd.gov.in/ |
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत योग्य या पात्र गर्भवती महिलाएं को ₹5000 की धनराशि दी जाती है यह धनराशि सीधे उनके बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस खाते में D.B.T (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाती है! इस ₹5000 की धनराशि को तीन आसान किस्तों में दिया जाता है!
पहली किस्त (₹1000) गर्भावस्था का पंजीकरण होने पर दी जाती है! दूसरी किस्त (₹2000) गर्भावस्था के 6 महीने पूर्ण होने पर दी जाती है वहीं तीसरी किस्त (₹2000) का भुगतान शिशु के जन्म के बाद किया जाता है! चलिए इन तीनों किस्तों को एक टेबल के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं!
किस्त क्रम संख्या | किस्त की धनराशि | किस्त प्राप्त करने के लिए शर्त |
---|---|---|
पहली किस्त | ₹1000 | अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती होने के 5 महीने के भीतर, गर्भावस्था का पंजीकरण कराने पर |
दूसरी किस्त | ₹2000 | इस किस्त को प्राप्त करने के लिए कम से कम एक ANC चेक-अप कराना अनिवार्य है! (यह किस्त गर्भावस्था के 6 महीने पूर्ण होने पर दी जाती है!) |
तीसरी किस्त | ₹2000 | इस किस्त को प्राप्त करने के लिए बच्चों के जन्म का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है व इसके अतिरिक्त बच्चे के टीकाकरण (BCG, OPV, DPT) का प्रमाण |
यदि कोई महिला इन तीनों किस्तों को एक साथ अप्लाई करना चाहती है तो यह सुविधा भी इस योजना के अंतर्गत दी गई है!
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ केवल एक बच्चे के जन्म तक ही दिया जाता है! लेकिन अगर दूसरा बच्चा लड़की हो तो इस योजना के अंतर्गत ₹6000 की अतिरिक्त धनराशि दी जाती है!
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य | Objective of PM Matru Vandana Yojana
- गर्भावस्था के दौरान गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे उनके जीवन पर कोई अप्रिय प्रभाव न हो!
- बच्चों व उनकी माता में कुपोषण को खत्म करना
- काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी छूट जाने पर उन्हें कुछ आर्थिक मदद प्रदान करना
- महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाना
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ | Benefits of PMMVY Yojana
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) के अंतर्गत गरीब महिलाओं को ₹5000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है!
- इस योजना का लाभ केवल एक बच्चे तक ही दिया जाता है लेकिन अगर दूसरा बच्चा लड़की हो तो प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत ₹6000 की एकमुश्त धनराशि दी जाती है!
- इस योजना से महिलाओं एवं उनके बच्चों में होने वाले कुपोषण को खत्म किया जा सकता है!
- इसके अतिरिक्त यदि कोई महिला अपना प्रसव किसी सरकारी संस्थान में करवाती है तो जननी सुरक्षा योजना (JSY) के अंतर्गत ₹1000 की अतिरिक्त धनराशि दी जाती है!
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए योग्यता | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Eligibility
- महिला की उम्र 19 वर्ष या इससे अधिक होना अनिवार्य है!
- यदि कोई लाभार्थी इस योजना के लिए अप्लाई करना भूल गया है तो पात्र लाभार्थी बच्चे के जन्म से 730 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- 1 जनवरी 2017 के बाद की गर्भवती महिलाएं!
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ केवल एक बच्चे के जन्म तक ही दिया जाता है! लेकिन अगर दूसरा बच्चा लड़की हो तो इस योजना के अंतर्गत ₹6000 की अतिरिक्त धनराशि दी जाती है!
- सभी महिलाएं जो अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) से संबंध रखती हैं!
- दिव्यांग महिलाएं
- महिलाएं जिनके पास बी.पी.एल राशन कार्ड है!
- आयुष्मान भारत के अंतर्गत आने वाली सभी महिलाएं!
- महिलाएं जिनके पास ई-श्रम (e-Shram) कार्ड है!
- महिलाएं जिनके पास मनरेगा (MGNREGA) कार्ड है!
- आंगनवाड़ी में कार्यरत आंगनवाड़ी वर्कर (AWW), आंगनवाड़ी हेल्पर (AWH), आशा (ASHA)
- वे महिलाएं जो जननी सुरक्षा योजना की पात्र है!
केंद्र और राज्य सरकार में कार्यरत महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है!
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज | Required Documents for PMMVY Yojana
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) का लाभ तीन अलग-अलग किस्तों में दिया जाता है इसलिए हमने यहां नीचे तीनों किस्तों के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण दिया है!
पहली किस्त (₹1000) के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड (पति व पत्नी का)
- मोबाइल नंबर
- मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP Card)
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो)
- बैंक पासबुक
- LMP (Last Menstrual Period) तिथि
दूसरी किस्त (₹2000) के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड (पति व पत्नी का)
- मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP Card)
- बैंक पासबुक
- ANC चेक-अप तिथि
तीसरी किस्त (₹2000) के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड (पति व पत्नी का)
- मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP Card)
- बैंक पासबुक
- बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चों का टीकाकरण रिकॉर्ड
यदि आप इन तीनों किस्तों के लिए एक साथ अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए उपरोक्त दिए हुए सभी दस्तावेजों की जरुरत एक साथ होगी!
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आवेदन कैसे करें? | PMMVY Yojana
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY Yojana) के अंतर्गत लाभार्थी महिला को आवेदन करने के लिए अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के बाद इस योजना के तहत मिलने वाली तीन किस्तों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होता है जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने नीचे बताई है!
1. पहली किस्त (₹1000) के लिए आवेदन कैसे करें?
Step 1: सबसे पहले आपको आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर Form 1-A लेना होता है इस फार्म के लिए आपसे किसी प्रकार के पैसे नहीं लिए जाते हैं! (लाभार्थी को यह फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भावस्था की पुष्टि होने के बाद 5 महीने के भीतर जमा करना होता है!)
Step 2: अब इस फॉर्म को हमें ध्यानपूर्वक भरना है! ध्यानपूर्वक भरने के बाद इसके साथ हमें निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होते हैं!
- आधार कार्ड (पति व पत्नी का)
- मोबाइल नंबर
- मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP Card)
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो)
- बैंक पासबुक
- LMP (Last Menstrual Period) तिथि
Step 3: अब इस फॉर्म को हमें अपने आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में जमा करा देना है! जमा करने के 30 दिन के भीतर पहली किस्त लाभार्थी के अकाउंट में भेज दी जाती है!
2. दूसरी किस्त (₹2000) के लिए आवेदन कैसे करें?
Step 1: दूसरी किस्त के लिए आपको Form 1-B की आवश्यकता होती है जिसे आप अपने आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं! (यह फॉर्म गर्भावस्था के 6 महीने पूर्ण होने पर ही भरा जाता है!)
Step 2: अब इस फॉर्म को हमें ध्यानपूर्वक भरना है! ध्यानपूर्वक भरने के बाद इसके साथ हमें निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होते हैं!
- आधार कार्ड (पति व पत्नी का)
- मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP Card)
- बैंक पासबुक
- ANC चेक-अप तिथि
Step 3: अब इस फॉर्म को हमें अपने आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में जमा करा देना है! जमा करने के 30 दिन के भीतर दूसरी किस्त लाभार्थी के अकाउंट में भेज दी जाती है!
3. तीसरी किस्त (₹2000) के लिए आवेदन कैसे करें?
Step 1: तीसरी किस्त के लिए आपको Form 1-C की आवश्यकता होती है जिसे आप आंगनबाड़ी केंद्र से भी प्राप्त कर सकते हैं! (इस फॉर्म को शिशु के जन्म के पश्चात ही भरा जा सकता है!)
Step 2: अब हमें इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है! फॉर्म को सफलतापूर्वक भरने के बाद इसके साथ हमें निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने हैं!
- आधार कार्ड (पति व पत्नी का)
- मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP Card)
- बैंक पासबुक
- बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चों का टीकाकरण रिकॉर्ड
Step 3: अब इस फॉर्म को हमें अपने आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में जमा करा देना है! जमा करने के 30 दिन के भीतर तीसरी किस्त लाभार्थी के अकाउंट में भेज दी जाती है!
यदि कोई लाभार्थी किसी कारणवश इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर पाता है तो पात्र लाभार्थी बच्चे के जन्म से 730 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अपनी एप्लीकेशन में जानकारी कैसे अपडेट करें!
यदि किसी कारणवश आप पहले से जमा किए गए आवेदन फॉर्म में अपना विवरण अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको Form-3 भरना होगा। यह फॉर्म केवल निम्नलिखित परिस्थितियों में ही भरा जा सकता है।
- यदि आपका स्थाई पता बदल गया है!
- आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है!
- बैंक अकाउंट नंबर चेंज हो गया है!
- अपने आधार कार्ड में अपना नाम सही करवाया है!
फॉर्म-3 भरने के बाद आपको अपनी जानकारी अपडेट करने के लिए इसे अपने आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा।
आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर, आशा/ANM की भूमिका
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा और एएनएम की है! तो चलिए इन सभी की भूमिका पर एक नजर डालते हैं!
आंगनवाड़ी वर्कर (AWW) की भूमिका
- महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जागरूक करना
- लाभार्थी की पहचान करना
- लाभार्थी का आवेदन फॉर्म प्रकिर्या में सहयोग करना
- लाभार्थी द्वारा भरे हुए फॉर्म की जांच करके उसे जमा करना
- लाभार्थी द्वारा जमा फॉर्म को सुपरवाइजर को भेजना सुनिश्चित करना
- पहले से जमा किए हुए फॉर्म में सुधार करना
- PMMVY रजिस्टर का रखरखाव
आंगनवाड़ी हेल्पर (AWH) की भूमिका
- योजना के प्रचार में सहयोग करना
- लाभार्थी की पहचान में आंगनवाड़ी वर्कर का सहयोग करना
- लाभार्थी को योजना के बारे में घर जाकर सूचित करना
- लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आधार नामांकन, बैंक खाता खोलने, टीकाकरण आदि के लिए आयोजित शिविरों के बारे में जानकारी देना
ASHA और ANM की भूमिका
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में लाभार्थियों को जागरूक करना
- लाभार्थियों की पहचान करना
- आवेदन प्रक्रिया में लाभार्थी का सहयोग करना
- आवेदन फार्म को जांच कर उसे जमा करना
- PMMVY रजिस्टर में एंट्री को सुनिश्चित करना
- पहले से प्राप्त आवेदन में सुधार करना
- योजना के रिकॉर्ड को संभाल के रखना
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
यदि इस योजना से संबंधित आपको कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं या आप पत्र भी लिख सकते हैं!
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर: 011-23382393
- Email Id: shwetasehgal1@kpmg.com
- स्थाई पता: Ministry of Women and Child Development, Government of India Shastri Bhawan, New Delhi 011-23382393
योजना से संबंधित प्रश्न | FAQs Related to Matru Vandana Yojana
-
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला को आवेदन करने के लिए अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के बाद इस योजना के तहत आवेदन करना होता है!
-
डिलीवरी के बाद मुझे 6000 रुपये कैसे मिल सकते हैं?
भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद दो योजनाओं के तहत ₹6000 की धनराशि दी जाती है!
1. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पात्र महिला लाभार्थी को ₹5000 की धनराशि दी जाती है!
2. वहीं दूसरी ओर जननी सुरक्षा योजना के तहत पत्र महिला लाभार्थी को हजार रुपए की धनराशि दी जाती है! -
मातृ वंदना योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत योग्य या पात्र गर्भवती महिलाएं को ₹5000 की धनराशि तीन आसान किस्तों में दी जाती है!
-
क्या मातृ वंदना योजना के लिए LMP तिथि देना अनिवार्य है?
हां, यदि आप इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं तो आपको LMP (Last Menstural Period) तिथि बताना अनिवार्य है!
-
यदि पहली किस्त के बाद गर्भपात हो जाता है तो क्या मुझे इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली अगली दो किस्तों का लाभ मिलेगा?
यदि पहली किस्त मिलने के बाद गर्भपात हो जाता है तो अगली दो किस्तों का लाभ अगले बच्चे की डिलीवरी के समय ही उठाया जा सकता है!
-
यदि पहले और दूसरी किस्त मिलने के बाद गर्भपात हो जाता है तो क्या मुझे तीसरी किस्त का लाभ मिलेगा?
तीसरी किस्त का लाभ अगले बच्चों की डिलीवरी पर ही दिया जाएगा!
-
यदि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्राप्त करने के बाद शिशु मृत्यु हो जाती है तो क्या मुझे अगली गर्भावस्था में लाभ मिलेगा?
एक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत केवल एक बार लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है।
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
3 thoughts on “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का सारांश | Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana | PMMVY Yojana”