PNB बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने का आसान तरीका | PNB KYC Form Kaise Bhare

अगर आप भी अपने खाते से किसी प्रकार की लेन-देन करने में परेशानी का सामना कर रहे हैं तो संभवत आपके खाते की केवाईसी नहीं हुई है! यदि आप अपने खाते में लेनदेन को सुचारु रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने खाते में केवाईसी करवाना अनिवार्य है!

पीएनबी बैंक में केवाईसी करवाने के लिए हमें एक फॉर्म भरना होता है जिसे पीएनबी केवाईसी फॉर्म कहते हैं! आज के इस पोस्ट में हम इसी फॉर्म (PNB KYC Form Kaise Bhare) को भरना सीखेंगे और इसके साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों को भी देखेंगे!

पीएनबी बैंक का केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करें!

पीएनबी बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरे? | PNB KYC Form Kaise Bhare

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी बैंकों को अपने कस्टमर की केवाईसी करना अनिवार्य होता है! KYC के माध्यम से ही बैंक अपने ग्राहकों की पूरी जानकारी रख पाता है!

अब हम यहां पर पीएनबी बैंक के केवाईसी फॉर्म (PNB KYC Form Kaise Bhare) को भरने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को देखेंगे!

Step 1: इस फॉर्म में हमें सबसे ऊपर (बाई ओर) BO का ऑप्शन दिखाई दे रहा है! इस ऑप्शन में हमें अपनी ब्रांच का नाम लिखना होता है!

  • जैसे हमने यहां पर MUHRA लिखा है!

Step2. फॉर्म के शुरुआत में हमें CUST. ID का ऑप्शन दिखाई देता है!

  • CUST. ID हमारी बैंक पासबुक के फ्रंट पेज पर लिखी होती है वहां से देखकर इस आईडी नंबर को भर दे! जैसे कि हमने फॉर्म में ABC0012XX भरकर दिखा रखा है!

Step3. इसके बाद आपको A/C Number डालने का ऑप्शन दिखाई देगा!

  • यहां पर खाताधारक को अपने बैंक अकाउंट नंबर डालने होते हैं! बैंक अकाउंट नंबर को अपने पासबुक में देखकर ही डाले! इससे गलती होने की संभावना नहीं होती है! जैसे कि हमने फॉर्म में 051600010418XXXX भरकर दिखाया है!

Step4. अब आगे फार्म में खाताधारक को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होती है और साइन करने होते है!

Step5. अब हमें फॉर्म में हमें Name का ऑप्शन दिखाई दे रहा है!

  • यहां पर खाताधारक को अपना नाम लिखना होता है! जैसे RAHUL KUMAR

Step6. अब Gender(M/F) का ऑप्शन दिखाई देगा!

  • यहां पर आपको अपने लिंग का चयन करना होता है!

Step7. DOB के ऑप्शन में हमें अपनी जन्मतिथि को डालना होता है!

  • जैसे 02| 02| 2001

Step8. Father / Husband Name के ऑप्शन में खाताधारक को अपने पिता या शादीशुदा औरत है तो पति का नाम लिखना होता है!

  • जैसा कि हमने फॉर्म में पिता का नाम SANJAY KUMAR लिखकर दिखाया है!

Step9. Mother Name के ऑप्शन में अपने माता का नाम लिखें!

  • जैसा कि हमने फॉर्म में ANITA DEVI लिखकर दिखाया है!

Step10. Address के ऑप्शन में खाताधारक को अपना पूरा पता लिखना होता है इसके बाद PIN के ऑप्शन में अपने शहर के पिन कोड नंबर डालने होते हैं!

Step11. Correspondence Address वाले ऑप्शन में अगर आपका एड्रेस ऊपर दिए गए एड्रेस से भिन्न है है तो आप Correspondence Address में अपने वर्तमान निवास का एड्रेस को भर सकती है!

Step12. अब आपको फार्म में PAN No. भरने का ऑप्शन दिखाई देगा!

  • यहां पर खाताधारक को अपनी पैन कार्ड के नंबर लिखने होते हैं! जैसे ABCD1234XX

Step13. Aadhar No. के ऑप्शन में खाताधारक को अपने आधार कार्ड नंबर लिखने होते हैं!

  • उदाहरण के तौर पर फॉर्म में 44294429XXXX भरकर दिखा रखा हैं!

Step14. Any Other ID/ Address Proof के ऑप्शन में हमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, मनरेगा कार्ड में से किसी एक को डालना होता है!

  • जैसे कि हमने वोटर कार्ड डाल रखा है!

Step15. Mobile No. जहां पर खाताधारक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखने होते हैं!

  • जैसे: +91 868486XXXX

Step16. E-mail ID के ऑप्शन में खाताधारक को अपनी E-mail ID लिखनी होती है!

Step17. Do you wish to change your old (19-digit) Debit Card and get a new card: यदि आप अपने पुराने डेबिट कार्ड को चेंज करना चाहते हैं तो Y ऑप्शन को चुन ले! अगर पुराना डेबिट कार्ड रखना चाहते हैं तो N ऑप्शन का चुनाव करें!

Step18. Profession/ Occupation के ऑप्शन में आपको अपनी व्यवसाय का चयन करना है और Total Annual Income में अपनी वार्षिक आय को लिखना होता है!

Step19. Address Proof में अपने आधार कार्ड का चयन करें और ID Proof में पैन कार्ड का चयन करें!

Step20. अगर आप अपने खाते में Internet Banking और Mobile Banking को शुरू करवाना चाहते हैं तो Y लिखे! अन्यथा N लिख सकते हैं!

Step21. DATE के ऑप्शन में हमें उसे तारीख को लिखना होता है जिस दिन हम यह फॉर्म भर रहे हैं!

  • जैसे कि इस फॉर्म में हमने लिखा है: 01/01/2025

Step22. Signature of the A/C holder के ऑप्शन में उस व्यक्ति को हस्ताक्षर करने होते हैं जिसको अपने खाते में अकाउंट में केवाईसी को अपडेट करवाना होता है!

KYC करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Punjab National Bank KYC Form Kaise Bhare

पीएनबी बैंक में केवाईसी करवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है!

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर कार्ड आईडी
  • पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

बैंक केवाईसी क्या है? | PNB KYC Form Kaise Bhare

KYC का मतलब होता है अपने ग्राहक को जाने (Know Your Customer)

बैंक केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बैंक अपने ग्राहकों को पहचानता है! KYC प्रक्रिया को बैंक खाता खोलने के समय किया जाता है इसके अतिरिक्त केवाईसी की प्रक्रिया को समय-समय पर दोहराया भी जाता है! KYC के माध्यम से बैंक अपने ग्राहक की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उसका पता, और उसकी पहचान से अवगत रहता है!

केवाईसी के माध्यम से बैंक अपने खाताधारक के खाते में होने वाली गतिविधियों पर नियमित निगरानी रखते है! जिससे किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है ओर समय रहते बैंक उस अकाउंट को फ्रीज कर सकता है!

धोखाधड़ी से बचाने में केवाईसी अहम भूमिका निभाता है! केवाईसी में दी गई जानकारी के आधार पर ग्राहक की पहचान करना और एड्रेस निकालना काफी आसान हो जाता है जिससे वित्तीय धोखाधड़ी होने की संभावना काफी कम हो जाती है!

बैंक केवाईसी करवानी क्यों जरूरी है? (PNB KYC Form Kaise Bhare)

  • बैंक अपने खाताधारकों की समय-समय पर केवाईसी करवाते रहता है! केवाईसी करने के लिए बैंक का मुख्य उद्देश्य अपने कस्टमर की पहचान करना होता है!
  • केवाईसी के माध्यम से बैंक खाताधारक के खाते में होने वाली अनियमित गतिविधि का बड़ी आसानी से पता लगा लेते हैं! जिससे इन पर निगरानी रखना आसान हो जाता है!
  • बैंक द्वारा केवाईसी करने का उद्देश्य ग्राहक द्वारा अपनी पहचान को छुपाने, अनधिकृत लेनदेन की पहचान करने और धोखाधड़ी से बचने के लिए की जाने वाली एक आवश्यक प्रक्रिया है!
  • कई बार किसी खाताधारक की मृत्यु होने पर उसके अकाउंट को किसी दूसरे के द्वारा ऑपरेट किए जाने का खतरा बना रहता है केवाईसी के माध्यम से इन सभी प्रकार की परेशानियां से बैंक को छुटकारा मिलता है!
महत्वपूर्ण लिंक
उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना
भारत की प्रमुख मुफ्त लैपटॉप योजनाएं
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

1 thought on “PNB बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने का आसान तरीका | PNB KYC Form Kaise Bhare”

Leave a Comment