PNB FD फॉर्म को भरने का यह तरीका है बेमिसाल | PNB FD Form Kaise Bhare

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) निवेश के लिए सबसे सुरक्षित संसाधनों में से एक माना जाता है यदि आप पंजाब नेशनल बैंक में अपनी FD खुलवाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले PNB FD फॉर्म को भरना (PNB FD Form Kaise Bhare) होता है!

पंजाब नेशनल बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट फॉर्म को भरना बेहद ही आसान है लेकिन यदि आप किसी वजह से इस फॉर्म को भरने में दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो कोई बात नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से PNB के फिक्स्ड डिपॉजिट फॉर्म को भरने का एकदम सही तरीका बताने वाले हैं!

PNB FD फॉर्म डाउनलोड करें! | PNB FD Form PDF

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट फॉर्म (PNB Fixed Deposit Form) को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे एक लिंक दिया है जिसके माध्यम से आप अपने FD फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं!

PNB FD फॉर्म कैसे भरें? | PNB FD Form Kaise Bhare

दोस्तों हमने यहां ठीक नीचे PNB FD Form की एक फोटो आपके साथ शेयर की है इसी फॉर्म को आज हम भरना सीखेंगे! हमारे इस पोस्ट से आप निश्चित रूप से अपने PNB FD Form को बिना किसी गलती के भर पाएंगे! तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के इस फॉर्म को भरने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस शुरू करते हैं!

Step1. फार्म के सबसे शुरुआत में हमें Branch Office/ब्रांच ऑफिस का नाम भरने का ऑप्शन दिखाई देता है!

  • आपको अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखना होता है जैसे कि हमने New Delhi लिखा है

Step2. इसके बाद Account No. (16 digits) के अकाउंट नंबर डालने का ऑप्शन आता है!

  • यहां पर हमें कोई भी नंबर नहीं डालने होते क्योंकि यह FD/एफडीके अकाउंट नंबर होते हैं और ये फॉर्म भरने के बाद ही जनरेट होते हैं तो इन्हें बैंक अधिकारी द्वारा स्वयं ही भर लिया जाता है!

Step3. उसके बाद हमें FULL NAME, in CAPITAL Letters का ऑप्शन दिखाई देता है!

  • यहां पर आपको अपना नाम बड़े अक्षरों में लिखना होता है और फर्स्ट नाम और लास्ट नाम के बीच में स्पेस देना होता है जैसा कि हमने उदाहरण में RINKU SINGH लिखकर दिखाया है! अगर आपका जॉइंट अकाउंट है तो नीचे वाले बॉक्स में जॉइंट अकाउंट होल्डर का भी नाम लिखना होता है!

Step4. अगले Step में हमें Customer ID No. डालने होते हैं!

  • Customer ID No. बैंक पासबुक के फ्रंट पेज पर लिखे होते हैं! वहां से देखकर इस कस्टमर आईडी नंबर को भर दीजिए!
  • जैसा कि हमने A74DXXXXX लिखकर दिखा रखा है

Step5. उसके बाद हमें I/ We request you to open/ renew the following account. का ऑप्शन दिखाई देगा!

  • अगर आप FD का नया अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो open वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अगर आप अपनी FD को रिइन्वेस्टमेंट करना तो यहां पर renew के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • जैसा कि हमने फॉर्म में दिखा रखा है कि हमें न्यू अकाउंट खोलना है तो open के ऑप्शन पर सही का निशान लगा रखा है
  • अब हमें TERM DEPOSIT #Fixed Deposit(Specialy) , Recurring Deposit का ऑप्शन दिखाई देगा! TERM DEPOSIT #Fixed Deposit(Specialy) में हमें एक बार ही सारा अमाउंट जमा करवाना होता है और Recurring Deposit के ऑप्शन में प्रत्येक महीने जमा करवाना होता है!

Step6. Amount Rs. के ऑप्शन में हमें कितने रुपए की FD करवानी होती है वह Amount लिखना होता है!

  • जैसा कि हमने उदाहरण के तौर पर 3,50,000 रुपए दिखा रखे हैं!

Step7. Kindly debit Account No. के ऑप्शन में हमें अपने वह अकाउंट नंबर डालने होते हैं जिससे हमारे रुपए कटेंगे और FD अकाउंट में जमा हो जाएंगे!

  • जैसे की A/c. No. 05160041XXXXX

Step8. Sign वाले ऑप्शन में आपको अपने साइन करने होते हैं!

Step9. Period के ऑप्शन में हमें समय का चयन करना होता है आप जितने समय के लिए FD करवाना चाहते हैं यहां पर वही समय लिखना होता है!

  • जैसा कि हमने यहां 4 साल लिखा है!

Step10. Interest Rate: यहां पर आपको Fd का रेट ऑफ इंटरेस्ट डालना होता है! इंटरेस्ट रेट को आप बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से चेक करके भर सकते हैं या फिर खाली छोड़ दें बैंक अधिकारी इसे अपने आप भर लेते हैं!

Step11. इसके बाद हमें Interest payment frequency का ऑप्शन दिखाई देगा! इस ऑप्शन के द्वारा हमें चयन करना होता है कि जो FD पर ब्याज मिलेगा उसे हम किस प्रकार प्राप्त करना चाहते हैं!

  • On Maturity में हमें FD का ब्याज FD का समय पूरा होने पर मिलता है!
  • Annually इस ऑप्शन का चयन करने से हमें अपने Investment पर प्रत्येक साल ब्याज मिलता है!
  • Half Yearly जैसा के नाम से ही प्रतीत हो रहा है इस वाले ऑप्शन में हमें प्रत्येक 6 महीने के बाद फिक्स डिपाजिट पर ब्याज मिलता है!
  • Quarterly प्रत्येक 3 महीने बाद FD पर ब्याज मिलता है!
  • Monthly हर महीने FD पर ब्याज मिलता है!

आप जितने समय बाद अपने Fixed Deposit से ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं उसका चयन ऊपर दिए गए किसी भी विकल्प से कर सकते हैं! जैसा कि हमने On Maturity का चुनाव किया है

Step12. इसके बाद हमें फॉर्म में MODE OF OPERATION का ऑप्शन दिखाई देता है!

  • यदि आप Fixed Deposit खुद के लिए ही खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SELF के ऑप्शन के सामने सही का निशान लगाना है!

Step13. NOMINATION REQUIRED वाले ऑप्शन में आपको नॉमिनी का चयन YES/ NO के माध्यम से करना होता है!

  • यदि हम नॉमिनी डिटेल में YES ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो हमें फोरम में आगे अपने नॉमिनी की भी डिटेल डालनी होती है इसके बारे में भी हम चर्चा कर रहे हैं!

Step14. फार्म में Date………, Place………… और Customer Signature…………….. करने होते हैं! यदि ग्राहक साइन नहीं कर पता तो वह Thumb Impression ऑप्शन का प्रयोग कर सकता है!

  • जैसे कि फॉर्म में Date 02/01/2025, Place New Delhi और Customer Signature करके दिखा रखे हैं!

Step15. अब हम नॉमिनी की डिटेल के लिए FORM DA-1: NOMINATION को भरेंगे जो की हमने फॉर्म के साथ ही संलग्न करके दे रखा है!

Step16. फार्म के शुरुआत में हमें Branch Office/ब्रांच ऑफिस ऑप्शन दिखाइए दे रहा है!

  • इसमें अपने ब्रांच का नाम लिखना होता है जैसे हमने New Delhi लिखा है!

Step17. I/We Name(s): Rinku Singh के ऑप्शन में खाताधारक को खुद का नाम लिखना होता है!

Step18. R/O के ऑप्शन में हमें अपना एड्रेस लिखना होता है!

  • जैसे VILL-…….., P.O.-…………, DIS.-…………, STATE-…………, PIN-………….

Step19. Nature of Account के ऑप्शन में हमें SB का चयन करना होता है!

Step20. अब हमें Account No. का ऑप्शन दिखाई देगा! यहां पर आपको अपने अकाउंट नंबर लिखने होते हैं!

  • जैसे 05160041XXXXX

Step21. Name के ऑप्शन में हमें अपने नॉमिनी का नाम लिखना होता है! उसके आगे Address का ऑप्शन है यहां पर नॉमिनी का एड्रेस लिखना होता है फिर Relationship with depositor यहां पर नॉमिनी के साथ क्या रिलेशन है वह लिखना होता है जैसे कि हमने यहां पर BROTHER लिखा है!

  • If nominee is minor his/her Date of Birth अगर नॉमिनी 18 साल से कम में तो यहां पर उसकी जन्मतिथि लेकिन होती है!

Step22.

Step23. अब हमें फार्म में Place, Date, Signature का ऑप्शन दिखाई देता है

Step24. अब फॉर्म की सबसे अंत में WITNESSES का ऑप्शन दिखाई देता है यहां पर हमें दो WITNESSES की डिटेल भरनी होती है! जैसे Name………., Signature……….., Address………….., Place…………, Date…………, Telephone No.…………….

  • यह सभी डिटेल डालने के बाद आपका फॉर्म भरकर तैयार हो गया है अब आप इसे अपने बैंक अधिकारी को जमा करवाने के लिए दे सकते हैं!

PNB बैंक में FD खुलवाने की प्रक्रिया

Step 1: यदि आप पंजाब नेशनल बैंक में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को खुलवाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में जाना होगा!

Step 2: अपनी बैंक ब्रांच में जानने के बाद आपको बैंक कर्मचारी से पंजाब नेशनल बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट फॉर्म (PNB FD Form) को लेना होता है!

Step 3: अब हमें इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है! फॉर्म को एकदम सही तरीके से भरने का पूरा प्रोसेस हमने ऊपर बताया है!

Step 4: फॉर्म को भरने के बाद हमें इसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होते हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, व बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी!

Step 5: सभी आवश्यक दस्तावेजों को FD फॉर्म के साथ संलग्न करने के बाद हमें इसे संबंधित बैंक कर्मचारी को देना होता है!

बैंक कर्मचारियों को फॉर्म जमा करने के एक से दो दिन के अंदर हमारी फिक्स्ड डिपॉजिट ओपन हो जाती है जिस पर हम नियमित रूप से ब्याज कमा सकते हैं!

PNB बैंक में FD खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक में Fixed Deposit खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका अकाउंट एक्टिव (Active) होना अनिवार्य है! यदि आपका अकाउंट एक्टिव नहीं है तो पहले इसे एक्टिव करवा ले उसके बाद ही फिक्स्ड डिपॉजिट की प्रक्रिया को शुरू करें!

पंजाब नेशनल बैंक में Fixed Deposit खुलवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है!

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक

पंजाब नेशनल बैंक में FD करवाने के फायदे

  • Fixed Deposit निवेश करने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है!
  • फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक निश्चित दर से ब्याज प्राप्त होता है!
  • फिक्स्ड डिपॉजिट करने से निवेशक को बाजार में होने वाले किसी भी प्रकार के उतार चढ़ाव से होने वाले नुकसान की संभावना नहीं होती!
  • फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन की सुविधा भी मिलती है!
  • फिक्स्ड डिपॉजिट से होने वाली आय पर हमें इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है!
महत्वपूर्ण लिंक
भारत की चार प्रमुख लैपटॉप योजनाएं!
राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना क्या है?
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

1 thought on “PNB FD फॉर्म को भरने का यह तरीका है बेमिसाल | PNB FD Form Kaise Bhare”

Leave a Comment