पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें? | PNB Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare

हेलो दोस्तों, अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालने के लिए PNB के विड्रोल फॉर्म को भरने में समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आज हम आपको इस पोस्ट में पंजाब नेशनल बैंक के विड्रोल फॉर्म (PNB Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare) को भरने का एकदम सही तरीका बताने वाले हैं, तो चलिये बिना किसी देरी के इस फॉर्म को भरने का सबसे आसान तरीका देखते हैं!

पंजाब नेशनल बैंक निकासी फॉर्म क्या है? | PNB Bank Ka Withdrawal Form Kaise Bhare

पंजाब नेशनल बैंक निकासी फार्म वह फॉर्म होता है, जिसके माध्यम से खाता धारक अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकता है! इस फॉर्म को भरने के पश्चात ही बैंक अधिकारी हमें अपने खाते से पैसे निकाल कर देता है!

यदि ग्राहक बैंक में जाकर इस फॉर्म को भरे बिना ही अपने खाते से पैसे निकालने की मांग करता है, तो बैंक अधिकारी उसे साफ-साफ मना कर देगा, इसीलिए ही इस फॉर्म को भरना अनिवार्य है!

यह फॉर्म ग्राहक को बैंक में होने वाली किसी भी धोखाधड़ी से बचा सकता है, क्योंकि जिस भी ग्राहक को अपने खाते से पैसे निकालने होते हैं, उसे बैंक में जाकर इस फॉर्म को भरना होता है! बैंक कर्मचारी ग्राहक की मौखिक पहचान एवं उसके हस्ताक्षर को सत्यापित करके ही उसे उसके खाते से पैसे निकाल कर देता है!

पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे? | PNB Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare

ऊपर हमने आपके साथ पीएनबी विड्रोल फॉर्म की एक फोटो प्रस्तुत की है जिसे हम आपको नीचे दिए गए स्टेप्स में भर कर दिखाएंगे! फॉर्म में किसी भी गलती से बचने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़े!

Step 1. इस फॉर्म के लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ हमें एक खाली लाइन दिखाई देगी, जहां पर आपको अपने बैंक के ब्रांच का नाम लिखना है जिस ब्रांच में आपका खाता है जैसा कि हमने ऊपर फोटो में “Gurugram” लिखा है!

Step 2. उसके बाद राइट साइड में फॉर्म के ऊपर की तरफ हमें दिनांक/Date का ऑप्शन दिखाई देगा!

  • इसमें वह तारीख डालनी होती है जिस दिन आप बैंक से पैसे निकलवा रहे हैं! जैसे कि हमने इस फॉर्म में 27/06/2024 भर रखा है!

Step 3. इस फॉर्म में आपको तीसरा ऑप्शन “स्वयं को / Pay to self the sum of rs.” दिखाई दे रहा होगा!

  • यहां पर आपको उतने रुपए लिखने होते हैं, जितने आप अपने बैंक खाते से निकलवाना चाहते हैं! जैसे कि हमने ऊपर दिखाए गए फॉर्म में “पांच हज़ार रुपए केवल” लिख रखा हैं, आप अपनी मर्जी के हिसाब से जितने रुपए निकलवाना चाहते हैं उतने रुपए यहां पर शब्दों में लिख सकते हैं!

Step 4. “स्वयं को / Pay to self the sum of rs.” वाले ऑप्शन के तुरंत बाद हमें एक “₹” का साइन दिख रहा है!

  • इस ऑप्शन में हमें अपने खाते से निकलवाए जा रहे रुपए को अंकों में लिखना होता है जैसे कि हमने यहां “₹5000” लिखे हैं!

Step 5. इसके बाद आपको अपने (A/c. No.)अकाउंट नंबर लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा!

  • यहां पर आपको वही खाता नंबर लिखने हैं जिसमे से आप अपने रुपए निकलवा रहे हैं! (जैसा कि हमने इस फॉर्म में 123456789012XXXX लिख कर दिखाया है!)

Step 6. अगला ऑप्शन आपको “खाता धारक के हस्ताक्षर (Sig. of A/c Holder)” लिखा हुआ दिखाई देगा!

  • यहां पर खाता धारक को अपने हस्ताक्षर करने होते हैं! जैसा कि ऊपर दिए गए फॉर्म में हमने RAHUL नाम के ऊपर किए हैं!

Step 7. फार्म में सबसे नीचे आपको नाम Name(s) का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां पर खाता धारक को अपना नाम लिखना होता है!

अब आपका फॉर्म भरकर तैयार हो गया है, इसे जमा करने से पहले खाताधारक इसके पीछे अपने 2 हस्ताक्षर जरूर करें, इसके बाद ही इस फॉर्म को बैंक में जमा करवाए!

फॉर्म को भरते समय ध्यान रखने वाली बातें | PNB Ka Withdrawal Form Kaise Bhare

  • फॉर्म को भरते समय किसी प्रकार की गलती/ कटिंग नहीं होनी चाहिए, अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा!
  • अकाउंट नंबर हमेशा सही भरे!
  • पासबुक में देखकर ही अपने अकाउंट नंबर भरे इसे अकाउंट नंबर गलत भरने की संभावना नहीं रहती!
  • फॉर्म भरते समय सदैव नीले पेन का प्रयोग करें!
  • जो साइन खाताधारक ने बैंक खाता खोलते समय किए थे, पैसे निकलते समय उन्हें साइन का प्रयोग करें!
  • फॉर्म भरने के बाद फॉर्म के पीछे की तरफ हस्ताक्षर करना ना भूले!
  • अपने बैंक की पासबुक को भी अपने बैंक में साथ लेकर जाएं!
  • बैंक में अनजान व्यक्ति से कभी भी अपने अकाउंट नंबर शेयर ना करें, ऐसा करने से आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी भी हो सकती है!
Quick Links
राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना क्या है?
उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना क्या है?
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें? | PNB Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare”

Leave a Comment