इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 PNB ATM Form क्या है ? | PNB ATM Form Kaise Bhare
- 2 PNB एटीएम फॉर्म कैसे भरें ? | PNB ATM Form Kaise Bhare
- 3 PNB ATM Form डाउनलोड करें! | PNB Ka ATM Form Kaise Bhare
- 4 PNB एटीएम फॉर्म के साथ संलग्न जरूरी दस्तावेज | PNB ATM Ka Form Kaise Bhare
- 5 पंजाब नेशनल बैंक ATM फॉर्म भरने के बाद क्या करें!
- 6 ATM Card की आवश्यकता क्यों होती है ?
- 7 FAQs
दोस्तों अगर आप PNB एटीएम फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी महसूस कर रहे हैं, तो चिंता मत कीजिए आज हम आपको PNB एटीएम फॉर्म (PNB ATM Form Kaise Bhare) भरने का सबसे आसान तरीका बताएँगे ! तो चलिए बिना किसी देरी के PNB ATM फॉर्म भरने का प्रक्रिया शुरू करते हैं!
PNB ATM Form क्या है ? | PNB ATM Form Kaise Bhare
PNB ATM फॉर्म पीएनबी बैंक द्वारा जारी एक सरकारी दस्तावेज है जिसे भरने के बाद हमें बैंक में जमा करवाना होता है और फिर इसके बाद बैंक द्वारा हमें एक एटीएम कार्ड जारी कर दिया जाता है इसी एटीएम कार्ड की सहायता से हम बिना बैंक में जाए अपने खाते से लेन-देन कर सकते हैं!
PNB एटीएम फॉर्म कैसे भरें ? | PNB ATM Form Kaise Bhare
PNB ATM फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक की ब्रांच में जाकर एटीएम फॉर्म लेना होगा ! अब हमें इसी फॉर्म को भरना होता है जिसके बाद ही बैंक हमें एटीएम कार्ड जारी करता है ! बस यहां ध्यान देने लायक बात यह है कि फॉर्म को भरते समय फार्म में किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए और फॉर्म को भरते समय कैपिटल लेटर (बड़े अक्षर) का ही प्रयोग करें !
- एटीएम फॉर्म के Right Side (दाहिने तरफ) अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाई!
- B.O: एप्लीकेशन फॉर्म में बाई ओर सबसे ऊपर आपको BO का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इसमें हमें अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखना होता है जिस भी शाखा में हमारा अकाउंट है!
- Distinctive No: आप इस ऑप्शन को खाली छोड़ सकते हैं!
- Date: यहां आपको उस तारीख को लिखना है जिस दिन आप यह फॉर्म भर रहे हैं!
- Request for issuance of ATM / Debit Card: यहां पर आपको अपने एटीएम कार्ड के प्रकार (Type) का चयन करना है ज्यादातर लोगों का एटीएम कार्ड (Classic) होता है आप यहां अपनी जरूरत के हिसाब से एटीएम कार्ड की Type (प्रकार) को सेलेक्ट कर सकते हैं!
- 1(a) Name of Account Holder (in block latter): इसमें खाता धारक का नाम इंग्लिश के बड़े अक्षरों में आएगा
- 1(b) Name of 2nd Account Holder (in block latter): अगर आपका जॉइंट खाता है तो यहां पर दूसरे खाताधारक का नाम लिखना होता है!
- 2(a) Name of Account Holder (in block latter): यहां पर खाताधारक को अपना नाम लिखना होता है यहां लिखा हुआ नाम ही डेबिट कार्ड पर प्रिंट होकर आता है!
- (3) Type of Card (Please tick): यहां पर अपने Personalized कार्ड का चयन करें!
- 4(a) Mobile No.: यहां पर आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखने होते हैं इस नंबर के माध्यम से ही हमें SMS (मैसेज) की सुविधा मिलती है!
- 4(b) E-mail: जहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है! इसे खाली भी छोड़ सकते हैं!
- (5) Details of main and Linked Accounts :
Details of Accounts | Type of Accounts (SF/CA/OD) | 16 Digit Account Number |
यहां पर आपको “Main Account” लिखना है! | Saving Account (सेविंग अकाउंट) है तो SF, और Current Account (करंट अकाउंट) है तो CA का चयन करें | यहां पर अपने 16 अंकों के खाता नंबर डालें! |
- Signature of 1st Account Holder यहां पर खाताधारक को वही हस्ताक्षर करने होते हैं जैसे उसने बैंक में कर रखे हैं
- यहां पर आपका फॉर्म भरकर तैयार हो गया है अब आप इसे अपने बैंक की शाखा में जमा कर सकते हैं
PNB ATM Form डाउनलोड करें! | PNB Ka ATM Form Kaise Bhare
PNB एटीएम फॉर्म के साथ संलग्न जरूरी दस्तावेज | PNB ATM Ka Form Kaise Bhare
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
पंजाब नेशनल बैंक ATM फॉर्म भरने के बाद क्या करें!
- हमें सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक में जाकर PNB ATM फॉर्म को प्राप्त करना होगा!
- इसके बाद बिना कोई गलती किये इस फॉर्म को भरना है तथा उसके साथ कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड संलग्न करने हैं!
- इन सभी दस्तावेज को हमें अपने बैंक के काउंटर पर जाकर जमा करा देना है! जमा करने के 10 से 15 दिन के भीतर हमारा एटीएम कार्ड हमारे पंजीकृत पत्ते पर भेज दिया जाता है!
ATM Card की आवश्यकता क्यों होती है ?
पहले के समय में जब हमें अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने होते थे तो हमें अपने बैंक ब्रांच में जाकर एक Withdrawal फॉर्म भरना होता था और फिर उसके बाद हमें हमारे पैसे मिलते थे! लेकिन अब एटीएम कार्ड आ जाने की वजह से हमें बैंक में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है!
एटीएम कार्ड की सहायता से हम घर बैठे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं!
आज के दिन हम जो Phone Pe और Google Pay चलाते हैं वह एटीएम के कारण ही संभव हो पाया है!
बैंक अगर बंद है तब भी हम अपने नजदीकी एटीएम में जाकर अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं!
विदेश में रहकर भी हम अपने खाते से लेनदेन कर सकते हैं हमें बैंक ब्रांच में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है!
FAQs
-
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम फॉर्म कहां मिलता है ?
पंजाब नेशनल बैंक के ATM फॉर्म को हम अपनी ब्रांच में जाकर या पीएनबी के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं!
Quick LInks |
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है? |
राजस्थान की अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है? |
अन्य बैंकिंग आर्टिकल |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “PNB ATM फॉर्म भरने का सबसे आसान तरीका | PNB ATM Form Kaise Bhare”