PMEGP Status देखने की सरल विधि

क्या आपने PMEGP योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है? यदि हां तो, अब आप अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति को देखना चाहते होंगे! इस उत्सुकता को दूर करने के लिए, हमने इस लेख में एक सरल गाइड प्रस्तुत की है! जिसके माध्यम से आप अपने एप्लीकेशन की स्थिति को आसानी से देख पाएंगे!

PMEGP Status कैसे देखें?

यदि आप PMEGP Loan Status को देखना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें!

Step 1: खादी एवं ग्राम उद्योग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं! वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “Registered Applicant” के ठीक नीचे “Login” का बटन दिखाई देगा! इस बटन पर क्लिक करें!

PMEGP LOAN

Step 2: अब आपके सामने “User ID” और “Password” भरने का ऑप्शन आएगा! दोनों चीज बनने के बाद लोगों के बटन पर क्लिक करें!

Step 3: सफलतापूर्वक Login होने के बाद आपको “Current Status” का एक ऑप्शन दिखाई देगा! पीएमईजीपी योजना के तहत आवेदन की स्थिति देखने के लिए हमें इसी बटन पर क्लिक करना है!

Step 4: अब आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगी! जिसमें आप अपनी PMEGP एप्लीकेशन की स्थिति को आसानी से देख सकते हैं!

PMEGP Application Status के कुछ उदाहरण

जब हम PMEGP Online Application Status को देखते हैं तो उस पीडीएफ में हमें “CURRENT STATUS” के ठीक आगे कई शब्द जैसे Submitted to Agency, Forwarded to Financing Branch, इत्यादि दिखाई देते हैं! चलिए एक-एक करके इनका मतलब जानने की कोशिश करते हैं!

1. Submitted to Agency

इस शब्द का मतलब होता है कि आपकी एप्लीकेशन खादी एवं ग्रामीण उद्योग के दफ्तर में सफलतापूर्वक जमा हो गई है! अब नोडल अधिकारी द्वारा इस एप्लीकेशन को जांचने के बाद, इस एप्लीकेशन को संबंधित बैंक को भेज दिया जाएगा!

2. Forwarded to Financing Bank

इसका मतलब यह है कि आपकी एप्लीकेशन बैंक को भेज दी गई है! यह एप्लीकेशन उस बैंक को भेजी जाती है जिसका नाम आपने ऑनलाइन एप्लीकेशन के दौरान दिया था!

3. Returned to Applicant

मतलब यह है कि एप्लीकेशन को वापस आवेदक के पास भेज दिया गया है! वापस भेजने के कई कारण हो सकते हैं जिसे आवेदक एप्लीकेशन स्टेटस पीडीएफ में देख सकता है!

PMEGP स्टेटस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

पीएमईजीपी योजना के तहत आवेदन की स्थिति जचने के लिए सबसे जरूरी USER ID और PASSWORD हैं जो ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आवेदक के मोबाइल नंबर पर भेज दिए जाते हैं!

इसके अतिरिक्त हमें एप्लीकेशन नंबर की भी जरूरत पड़ सकती है! एप्लीकेशन नंबर ऑनलाइन आवेदन के सबसे अंत में दिए जाते हैं!

PMEGP लोन लेने की पूरी प्रक्रिया

1. PMEGP आवेदन शुरू होने की सूचना विज्ञापन और रेडियो के माध्यम से दी जाती है! इसके बाद ही ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन शुरू होते हैं!

2. आवेदन शुरू होने के पश्चात योग्य लाभार्थी आधिकारिक पोर्टल या ऑफलाइन माध्यम से पीएमईजीपी योजना के तहत आवेदन करता है! आवेदन करने के दौरान आवेदक को उसके मोबाइल नंबर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिए जाते हैं!

3. इसके बाद यह एप्लीकेशन खादी एवं ग्रामोद्योग के नोडल अधिकारी के पास जाती है! नोडल अधिकारी द्वारा इस एप्लीकेशन को विभिन्न स्तरों पर जांचा जाता है!

  • यदि इस एप्लीकेशन में कोई कमी रह जाती है तो नोडल अधिकारी द्वारा किस एप्लीकेशन को वापस आवेदक को दे दिया जाता है ताकि आवेदक उस गलती को सही करके इसे दोबारा जमा करवा दे!
  • नोडल अधिकारी द्वारा यह भी सुनिश्चित करता है कि आवेदक द्वारा शुरू किए जाने वाला व्यवसाय पीएमईजीपी योजना की निगेटिव लिस्ट से बाहर हो! ताकि इस आवेदन फार्म को आगे भेजा जा सके!
  • सभी आवश्यक कार्रवाई को 5 दिन के अंदर-अंदर करने के बाद, नोडल अधिकारी इस आवेदन फार्म को बैंक के पास भेज देगा!

4. अब बैंक के द्वारा आपकी लोन एप्लीकेशन को 30 दिन के भीतर स्वीकृत किया जाएगा!

5. लोन स्वीकृत होने के पश्चात, बैंक आवेदक और आवेदक के नोडल अधिकारी को एक सैंक्शन लेटर (Sanctioned Letter) जारी करता है!

PMEGP लोन लेने के लिए EDP ट्रेनिंग अनिवार्य है!

समापन

PMEGP योजना के तहत जब आवेदक ऑनलाइन आवेदन करता है! तो उसके मन में हमेशा यही ख्याल रहता है कि उसकी एप्लीकेशन कहां तक पहुंची है? इस असमंजस्ता को दूर करने के लिए, खाद्य एवं ग्राम उद्योग में एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है जिसके माध्यम से आवेदक आसानी से अपने आवेदन की स्थिति जा सकते हैं!

प्रश्न उत्तर

  1. पीएमईजीपी लोन कितने दिन में मिलता है?

    पीएमईजीपी लोन लेने में लगभग 30 दिन का समय लगता है!

  2. पीएमईजीपी के लिए लॉक-इन अवधि क्या है?

    पीएमईजीपी के लिए लॉक-इन अवधि 3 वर्ष है!

  3. क्या कोई बैंक पीएमईजीपी ऋण को अस्वीकार कर सकता है?

    हां, बैंक अपने विवेक पर PMEGP एप्लीकेशन का विश्लेषण करता है! और उसके आधार पर ही यह सुनिश्चित करता है कि अभी तक को ऋण दिया जाएगा या नहीं!

  4. पीएमईजीपी कौन सा बैंक देता है?

    भारत के सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक, और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक PMEGP लोन प्रदान करते हैं!

इन्हें भी पढ़े
Ladli Laxmi Yojana Certificate Download करें मात्र 2 मिनट में
Kali Bai Scooty Yojana
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “PMEGP Status देखने की सरल विधि”

Leave a Comment