पैन कार्ड में सुधार करने के 2 तरीके | PAN Card Kaise Sudhare

क्या दोस्तों आपका पैन कार्ड में कोई ऐसी गलती हो गई है जिसे आप सुधारना चाहते हैं! तो आज हम आपको पैन कार्ड में सुधार करने के लिए 2 Methods के बारे में बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप अपनी पैन कार्ड को ठीक कर सकते हैं!

पहले Method की सहायता से आप NSDL की वेबसाइट से अपने पैन कार्ड में सुधार कर पाएंगे वही दूसरे Method से आप UTIITSL की वेबसाइट से अपने पैन कार्ड में बदलाव कर सकते हैं!

Method 1: NSDL की वेबसाइट से PAN Card Kaise Sudhare

Step1: पैन कार्ड में करेक्शन या बदलाव करने के लिए, सबसे पहले हमें NSDL के पैन कार्ड करेक्शन पेज पर जाना होता है! पैन कार्ड करेक्शन पेज पर जाने के बाद, Application Type वाले ऑप्शन में Changes or correction in Existing PAN Data को सिलेक्ट करना होता है!

इसके बाद हमें आवेदक की जानकारी जैसे कि नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर को भरना होता है! कैप्चा कोड (Captcha Code) भरने के बाद हमें सबमिट के बटन पर क्लिक करना है!

Step2: अब आपकी स्क्रीन पर टोकन नंबर (Token Number) जनरेट हो जाएगा! इस टोकन नंबर को संभाल कर रखें, यदि किसी वजह से हमारी ऑनलाइन एप्लीकेशन बीच में ही रुक जाती है तो हम इस टोकन नंबर की सहायता से अपनी एप्लीकेशन को पूरा कर सकते हैं!

अब हमें “Continue with PAN Application Form” बटन पर क्लिक करना है!

Step3: पैन कार्ड करेक्शन में यह पेज बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी पेज के माध्यम से हम आवेदक के नाम, फोटो, सिग्नेचर वह माता या पिता के नाम में करेक्शन या सुधार कर सकते हैं! अगर आप इनमें से किसी भी चीज में सुधार करना चाहते हैं तो आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!

नीचे वाली फोटो में एक और ऑप्शन जो हमने लाल रंग से दिखाया है वह “Submit scanned through e-Sign” है! इसे सिलेक्ट करें और जरूरी जानकारी भरने के बाद “NEXT” के बटन पर क्लिक करें!

Step4: अपना निवास पता (Residential Address) भरने के बाद “NEXT” के बटन पर क्लिक करें!

Step5: डाक्यूमेंट्स वाले ऑप्शन में आधार कार्ड को सिलेक्ट करें! Declaration वाले ऑप्शन में अपना नाम दर्ज करने के बाद, फोटो व सिगनेचर को अपलोड करें!

अंत में, “Upload Supporting Documents” वाले ऑप्शन में आधार कार्ड की PDF को अपलोड करें और “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें!

Step6: अगले स्टेप में आपको आधार नंबर के शुरू के आठ नंबर को दर्ज करना है और उसके बाद “Proceed” के बटन पर क्लिक करना है!

Step7: अब आपके सामने अगला ऑप्शन पेमेंट का आ जाएगा! सफलतापूर्वक पेमेंट और eSign की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, फिजिकल पैन कार्ड आपके घर पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से 2 हफ्ते के अंदर भेज दिया जाता है!

Method 2: UTIITSL की वेबसाइट से PAN Card me Sudhar Kaise Kare

Step1: पैन कार्ड में करेक्शन या बदलाव करने के लिए, सबसे पहले हमें UTIITSL की वेबसाइट https://www.pan.utiitsl.com/ पर जाना होता है! पैन कार्ड करेक्शन पेज पर जाने के बाद, आपको “Change/Correction in PAN Card” के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे कि हमने नीचे की फोटो में दिखाया है!

Step2: इसके बाद आपको “Apply for Change/Correction in PAN Card Details” के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे कि हमने नीचे की फोटो में दिखाया है!

Step3: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको “Digital (Paperless)” के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद “Aadhar based e-KYC option” को सिलेक्ट करना है और फिर “Sign Using Aadhar based eSign” ऑप्शन पर क्लिक करें!

अब आवेदक के Permanent Account Number यानी पैन नंबर एंटर करें और उसके बाद “Both physical PAN Card and e-PAN” पर क्लिक करने के बाद सबमिट के बटन को दबाए!

Step4: अब आपकी स्क्रीन पर एक रिफरेंस नंबर (Reference Number) आ जाएगा जिसे आप को संभाल कर रख लेना है! यदि किसी वजह से आपकी ऑनलाइन एप्लीकेशन बीच में ही रुक जाती है तो आप इस रिफरेंस नंबर से उसे दोबारा से शुरू कर सकते हैं!

PAN CARD CORRECTION UTIITSL

Step5: अब आपके सामने पैन कार्ड करेक्शन का पेज ओपन हो जाएगा! इसमें आपको आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग व आधार की डिटेल्स भरनी होती है!

पैन कार्ड करेक्शन में यह पेज बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी पेज के माध्यम से हम आवेदक के नाम, फोटो, सिग्नेचर वह माता या पिता के नाम में करेक्शन या सुधार कर सकते हैं! अगर आप इनमें से किसी भी चीज में सुधार करना चाहते हैं तो आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! सभी जानकारी भरने के बाद “Next Step” के बटन पर क्लिक करें!

Step6: अब आपको आवेदक का पता व कांटेक्ट डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भरना है!

यदि आप आवेदक के पत्ते व कांटेक्ट डिटेल में से किसी भी चीज में करेक्शन या बदलाव करना चाहते हैं तो आपको उस बॉक्स पर क्लिक करना होगा!

सभी जानकारी भरने के बाद “Next Step” के बटन पर क्लिक करें!

Step7: “Verification” वाले सेक्शन में अपना नाम, प्लेस दर्ज करने के बाद “Next Step” के बटन पर क्लिक करें!

Step8: अब हमें पैन कार्ड की फोटो कॉपी को अपलोड करना है! पैन कार्ड की फोटो कॉपी को लोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें!

Step9: अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा! अब “Make Payment” के बटन पर क्लिक करें!

Step10: अब आपको आवेदक के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भरने के बाद “Confirm Payment” के बटन पर क्लिक करना है!

Step11: सफलतापूर्वक पेमेंट को करने के बाद, आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस आ जाएगा! इसमें ऑनलाइन एप्लीकेशन की रेफरेंस नंबर (Reference Number) और आवेदक की Date of Birth व Captcha Code भरने के बाद, सबमिट के बटन पर क्लिक करना होता है!

Step12: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा! उसे दर्ज करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें!

Step13: Area Code, AO Type, Range Code और AO Number भरने के बाद “Update” के बटन पर क्लिक करें!

Step14: इस स्टेप में आधार नंबर व ओटीपी डालकर eSign की प्रक्रिया को पूरा करना होता है जैसे ही आप eSign की प्रक्रिया को पूरा करते हैं तो आपका पैन कार्ड करेक्शन या बदलाव की प्रक्रिया भी पूरी हो जाती है!

पैन कार्ड करेक्शन प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ दिनों के बाद, आपके घर पर पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी भेज दी जाती है!

निष्कर्ष

यदि आप अपने पैन कार्ड में ऐसी कोई गलती जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम या जन्मतिथि में सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए आप UTIITSL या NSDL की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं! पैन कार्ड सुधार फॉर्म भरने के कुछ समय के बाद आपके घर पर पैन कार्ड की फिजिकल कापी पहुंचा दी जाती है जिसमें आप अपने द्वारा किए गए सुधार को आसानी से देख पाएंगे!

PAN Card Me Correction Kaise Kare FAQs

  1. पैन कार्ड में सुधार करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

    पैन कार्ड में सुधार करने के लिए आपको NSDL की वेबसाइट पर जाकर एक Correction फॉर्म भरना होता है!

  2. पैन कार्ड संशोधन कितने दिन में होता है?

    पैन कार्ड में सुधार होने में लगभग 15 से 20 दिन का समय लगता है!

  3. पैन कार्ड में नाम सुधार के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

    पैन कार्ड में नाम सुधार करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से किसी एक की आवश्यकता होती है!

इंर्पोटेंट लिंक
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की जमा पर्ची कैसे करें?

Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

1 thought on “पैन कार्ड में सुधार करने के 2 तरीके | PAN Card Kaise Sudhare”

Leave a Comment