बैंक में ओपनिंग बैलेंस क्या होता है? | Opening Balance Meaning in Hindi

दोस्तों कई बार जब हम अपनी बैंक स्टेटमेंट देखते हैं तो हमें ओपनिंग बैलेंस का ऑप्शन भी देखने को मिलता है? इसे देखते ही हमारे मन में यही ख्याल आता है कि यह ओपनिंग बैलेंस (Opening Balance Meaning in Hindi) क्या है! आज हम आपको इसी ओपनिंग बैलेंस के बारे में बताने वाले हैं!

बैंक में ओपनिंग बैलेंस क्या होता है? | Opening Balance Meaning in Hindi

हमने यहां आपके सामने ओपनिंग बैलेंस (Opening Balance in Hindi) की दो परिभाषाएं प्रस्तुत की है!

परिभाषा 1: किसी भी महीने या साल की शुरुआत में जो भी बैलेंस हम सबसे पहले देखते हैं उसे ही ओपनिंग बैलेंस कहते हैं! इसे एक उदाहरण के माध्यम से भी समझा जा सकता है!

  • मान लो कि आपके खाते में 31, दिसंबर 2023 को मौजूदा धनराशि ₹5000 थी! और जैसे ही हम 1 जनवरी 2024 को अपना अकाउंट बैलेंस चेक करते हैं तो यही ₹5000 हमें ओपनिंग बैलेंस (Opening Balance) के रूप में दिखाई देते हैं!

परिभाषा 2: जब हम किसी भी बैंक में अपना नया खाता खुलवाते हैं तब हमें कुछ धनराशि बैंक खाता में जमा करवानी होती है! बैंकिंग भाषा में इस धनराशि को ओपनिंग बैलेंस ही कहा जाता है! चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं!

  • माना की रवीश ने SBI बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाया है और वह इस नए खाते में ₹2000 जमा करवा देता है! इसके बाद जब वह अपने खाते में अकाउंट बैलेंस को चेक करेगा तो उसके खाते में यह ₹2000 ओपनिंग बैलेंस के रूप में दिखाई देंगे!

FAQs

Q1: ओपनिंग बैलेंस क्या होता है? | What is Opening Balance in Hindi?
Ans: ओपनिंग बैलेंस वह धनराशि होती है जो किसी निश्चित समय के बाद किए गए हिसाब से बचती है जिसे आगे फॉरवर्ड कर दिया जाता है! जैसे की जनवरी महीने मे अपने जो भी धनराशि अपने खाते से निकलवाई व जमा करवाई है उसका हिसाब जो भी बचता है उसे फरवरी महीने में ओपनिंग बैलेंस कहते हैं!

Quick Links
जिला सहकारी बैंक में बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
क्रेडिट बैलेंस का क्या मतलब होता है?
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “बैंक में ओपनिंग बैलेंस क्या होता है? | Opening Balance Meaning in Hindi”

Leave a Comment