गुजरात NAMO Tablet Yojana के बारे में जाने विस्तार से

नमो टैबलेट योजना (NAMO Tablet Yojana) की शुरुआत गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने वर्ष 2017-18 में की थी! इस योजना का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा लेने में सहयोग प्रदान करना है!

गुजरात की नमो टैबलेट योजना क्या है? | NAMO Tablet Yojana

नमो टैबलेट योजना (NAMO Tablet Yojana) के अंतर्गत गुजरात की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा टेबलेट प्रदान किया जाता है!

विद्यार्थियों को टेबलेट लेने के लिए ₹1000 की टोकन फीस अपने शिक्षण संस्थान में जमा करवानी होती है इसके बाद उन्हें लगभग 9000 रुपए का टैबलेट मिलता है!

Namo E-Tablet Scheme is an initiative by Education Department Government of Gujarat to help students to get better technical aid for studying in higher education institution.

Source: Twitter/@KcgGujarat

गुजरात नमो टैबलेट योजना (संक्षेप में)

नमो टैबलेट योजना
योजना का नामनमो टैबलेट योजना
कब शुरू हुईवर्ष 2017-18
किसके द्वारा शुरू की गईगुजरात सरकार द्वारा
लाभार्थीगुजरात की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी
लाभगुजरात की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा टेबलेट प्रदान किया जाता है!
टैबलेट की कीमत₹8000 से ₹9000 तक
विद्यार्थी द्वारा दी गई धनराशिअपने शैक्षणिक संस्थान में विद्यार्थी को ₹1000 की टोकन फीस जमा करवानी होती है उसके बाद ही उसे टैबलेट मिल पाता है!
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.digitalgujarat.gov.in/ErrorPage.aspx

नमो टैबलेट योजना का उद्देश्य

नमो टैबलेट योजना (Gujarat Free Tablet Yojana) का मुख्य उद्देश्य गुजरात की यूनिवर्सिटी कॉलेज और पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को तकनीकी शिक्षा लेने में सहयोग करना है! इसके अतिरिक्त इस योजना के निम्नलिखित उद्देश्य संभावित हैं!

  • गुजरात सरकार द्वारा राज्य में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना!
  • राज्य में गरीब परिवारों को भी तकनीकी शिक्षा से अवगत करवाना!
  • विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना!
  • विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना!

नमो टैबलेट योजना के लाभ

नमो टैबलेट योजना (NAMO Tablet Yojana Gujarat) का मुख्य लाभ गुजरात के कॉलेज, यूनिवर्सिटी, और पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को लैपटॉप प्रदान करना है इसके अतिरिक्त इस योजना के निम्नलिखित लाभ संभावित है!

  • इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले टैबलेट मात्र 1,000 रुपए की टोकन फीस जमा करने के बाद दिए जाते हैं!
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाले लैपटॉप पहले से ही शिक्षा संबंधी जानकारी से भरे होते हैं!
  • नमो टैबलेट योजना के तहत दिए जाने वाले टैबलेट 4G कनेक्शन के साथ आते हैं!
  • अभी तक इस योजना के अंतर्गत ₹3,00,000 से अधिक छात्रों को टैबलेट प्रदान किया जा चुके हैं जिसमें राज्य सरकार को 200 करोड़ से अधिक का खर्च आया है!

नमो टैबलेट योजना के लिए पात्रता

  • नमो टैबलेट योजना (NAMO e Tablet Yojana Gujarat) के अंतर्गत लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को गुजरात का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है!
  • परिवार की मासिक आय ₹100000 से कम होने चाहिए!
  • विद्यार्थी ने गुजरात बोर्ड से 12वीं की कक्षा पास की हो!
  • विद्यार्थी गुजरात के कॉलेज, यूनिवर्सिटी, और पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष का छात्र होना चाहिए!

नमो टैबलेट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • कॉलेज, यूनिवर्सिटी, और पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष का आईडी कार्ड (ID Card)
  • गुजरात राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

नमो टैबलेट योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले टैबलेट का विवरण

नमो टैबलेट योजना के अंतर्गत एसर (Acer) और लेनेवो (Lenovo) कंपनी के टैबलेट विद्यार्थियों को दिए जाते हैं!

टैबलेट का विवरण
कंपनी एसर (Acer) और लेनेवो (Lenovo)
संभावित मूल्य₹8000 से ₹9000
रम (RAM)1 GB
प्रोसेसर (Processor)1.3GHz मीडिया टेक
डिस्प्ले (Display)7 इंच (Inch)
इंटरनल मेमोरी (Internal Memory) 8 GB
एक्सटर्नल मेमोरी (External Memory) 16 GB
बैटरी (Battery)
3450 mAh लिथियम आयन

टैबलेट मिलने की प्रक्रिया

Step 1: नमो टैबलेट योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाकर किस योजना के अंतर्गत अपना नामांकन करवाना होता है!

Step 2: नामांकन करवाने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विद्यार्थी के संबंधित शिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान की जाती है!

Step 3: सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद विद्यार्थी को ₹1000 की टोकन फीस जमा करवानी होती है! जिसे आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा संबंधित विभाग को आगे भेज दिया जाता है!

Step 4: इसके बाद इस टोकन फीस की एक रसीद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है!

Step 5: रसीद के अपलोड होने के बाद विद्यार्थी को कॉलेज या यूनिवर्सिटी के माध्यम से टैबलेट दे दिया जाता है!

निष्कर्ष

नमो टैबलेट योजना गुजरात के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी स्थापित हुई है क्योंकि इससे न केवल विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से अवगत करवाया जा रहा है बल्कि उन्हें टैबलेट के माध्यम से नई-नई रोजगार के अवसर भी प्रदान किया जा रहे हैं!

जब विद्यार्थी पहली बार स्कूल से कॉलेज में प्रवेश करता है तो उसके सामने शिक्षा से संबंधित अनेक समस्याएं आ जाती है जिसे वह इस टैबलेट के माध्यम से आसानी से हल कर सकता हैं!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. नमो ई टेबलेट (NAMO e Tablet Yojana) योजना क्या है?

    नमो टैबलेट योजना (NAMO Tablet Yojana) के अंतर्गत गुजरात की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा टेबलेट प्रदान किया जाता है!

  2. NAMO टैबलेट योजना की फुल फॉर्म क्या है?

    NAMO टैबलेट योजना की फुल फॉर्म New Avenues of Modern Education है!

  3. नमो टैबलेट योजना के अंतर्गत मिलने वाले टैबलेट की कीमत कितनी है?

    इस योजना के अंतर्गत एसर (Acer) और लेनेवो (Lenovo) कंपनी के टैबलेट दिए जाते हैं! जिनकी बाजार में कीमत लगभग ₹8000 से लेकर ₹9000 तक है!

  4. इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को कितने रुपए देने होंगे?

    अपने शैक्षणिक संस्थान में विद्यार्थी को ₹1000 की टोकन फीस जमा करवानी होती है उसके बाद ही उसे टैबलेट मिल पाता है!

  5. नमो टैबलेट योजना का लाभ किन को दिया जाता है?

    इस योजना का लाभ गुजरात के कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को दिया जाता है!

अन्य महत्वपूर्ण लिंक
SBI NEFT फॉर्म कैसे भरे?
SBI बैंक की जमा पर्ची को कैसे भरें?
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

3 thoughts on “गुजरात NAMO Tablet Yojana के बारे में जाने विस्तार से”

Leave a Comment