राजस्थान की मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है? | Mukhyamantri Rajshri Yojana

राजस्थान की मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana) प्रदेश की बालिकाओं के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना की घोषणा राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बजट सत्र 2016-17 में की गई थी जिसे बाद में 1 जून, 2016 से लागू किया गया!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है? | Mukhyamantri Rajshri Yojana Kya Hai

राजस्थान राज्य में बालिकाओं के सामाजिक विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana) की शुरुआत की गई थी! इस योजना के तहत 1 जून 2016 के बाद पैदा हुई बालिकाएं ही लाभ की पात्र होगी!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा योग्य/पात्र बालिकाओं के माता/पिता/अभिभावकों को कुल ₹50,000 की धनराशि का भुगतान किया जाता है! इस धनराशि का भुगतान 6 आसान किस्तों में बालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा में पास होने तक दिया जाता है! इन 6 किस्तों का विवरण निम्नलिखित है:

  1. बालिका के जन्म पर माता को सरकारी अस्पताल से छुट्टी मिलने पर ₹2500 की धनराशि का भुगतान किया जाता है!
  2. बालिका की उम्र 1 वर्ष होने पर ₹2500 की धनराशि का भुगतान!
  3. बालिका के किसी भी राजकीय विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹4000 की धनराशि का भुगतान!
  4. बालिका के किसी भी राजकीय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000 की धनराशि का भुगतान!
  5. बालिका के किसी भी राजकीय विद्यालय में दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹11,000 की धनराशि का भुगतान!
  6. बालिका के किसी भी राजकीय विद्यालय में 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने पर ₹25,000 की धनराशि का भुगतान किया जाता है!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना (संक्षेप में)
योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान की बालिकाएं जो गरीब एवं वंचित परिवार से आती हैं एवं जिनका जन्म 1 जून, 2016 के बाद हुआ है!
कब लागू की गई?1 जून, 2016
उद्देश्यराजस्थान की बालिकाओं की जन्म दर (Birth Rate) एवं उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना!
लाभबालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा में पास होने तक उनके माता-पिता को 6 आसान किस्तों में ₹50,000 की धनराशि का भुगतान किया जाता है!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य | Objective of Mukhyamantri Rajshri Yojana

  • बालिकाओं के शिशु मृत्यु दर में कमी लाना
  • बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करना
  • बालिकाओं को समता का अधिकार दिलाना
  • बालिकाओं के सामाजिक व आर्थिक विकास में सहयोग

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ | Benefits of Mukhya Mantri Rajshree Yojana

  • बालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा में पास होने तक उनके माता-पिता को 6 आसान किस्तों में ₹50,000 की धनराशि का भुगतान किया जाता है! यह लाभ केवल राजस्थान की बालिकाओं को ही दिए जाते हैं!
लाभ प्रदान करने का समय लाभ की धनराशि
1. बालिका के जन्म पर ₹2500/-
2. बालिका की उम्र 1 वर्ष होने पर₹2500/-
3. पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर₹4000/-
4. छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर₹5000/-
5. दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर₹11,000/-
6. 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने पर₹25,000/-
  • इस योजना से बालिकाओं के जन्म दर को बढ़ावा मिलता है!
  • इस योजना का लाभ 2 बालिकाओं के जन्म तक ही दिया जाता है यदि किसी कारणवश एक बच्ची की मृत्यु हो जाती है तो यह लाभ तीसरी बच्ची को भी दिया जाता है!
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना से बालिकाओं के टीकाकरण को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली दूसरी किस्त तभी मिलती है जब 1 वर्ष होने पर माता ने बच्ची को सभी टीके समय पर लगवाएं हो!
  • इस योजना से बालिकाओं की शिक्षा के स्तर में बढ़ावा होगा क्योंकि जब बच्ची 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करती है तो उसे ₹25,000 की धनराशि मिलती है!
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना की सहायता से राज्य में काफी हद तक बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव को कम किया जा सकता है!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Mukhya Mantri Rajshree Yojana

यदि कोई भी बालिका इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहती है तो उसे निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा!

  • बालिका राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए!
  • बालिका का जन्म राजस्थान के किसी भी सरकारी अस्पताल में होना चाहिए!
  • बालिका का जन्म 1 जून, 2016 को या उसके बाद होना चाहिए!
  • केवल 2 बालिकाएं ही इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी होगी!
  • बालिका के माता-पिता के पास भामाशाह और आधार कार्ड होना अनिवार्य है!
  • द्वितीय किस्त का भुगतान तभी किया जाएगा जब बालिका के 1 वर्ष पूरे होने तक माता ने सभी टीके समय पर लगवाए हो!
  • बालिका ने राज्य के किसी भी सरकारी विद्यालय से कक्षा 1, 6, 10 व 12 उत्तीर्ण की हो!
  • अगली किस्त का भुगतान तभी किया जाएगा जब लाभार्थी ने उससे पहले की सभी किस्तों का लाभ उठा लिया हो!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents Required for Mukhya Mantri Rajshree Yojana

योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास एक चालू मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, राजस्थान निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है! इसके अतिरिक्त जिन भी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है उनका जिक्र हमने नीचे किया है!

1. पहली किस्त (₹2500) के लिए जरूरी दस्तावेज:
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बालिका के माता-पिता का आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड
2. दूसरी किस्त (₹2500) के लिए जरूरी दस्तावेज:
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड/ ममता कार्ड
  • बालिका का आधार कार्ड
3. तीसरी किस्त (₹4000) के लिए जरूरी दस्तावेज:
  • स्कूल प्रवेश प्रमाण पत्र
  • मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP Card)
  • दो संतान संबंधी स्वयं घोषणा पत्र
4. चौथी किस्त (₹5000) के लिए जरूरी दस्तावेज:
  • छठी कक्षा में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र
  • बालिका का आधार कार्ड
5. पांचवी किस्त (₹11,000) के लिए जरूरी दस्तावेज:
  • दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र
  • बालिका आधार कार्ड
6. छठी किस्त (₹25000) के लिए जरूरी दस्तावेज:
  • 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
  • बालिका का आधार कार्ड

राजश्री योजना के अंतर्गत भुगतान की प्रक्रिया

पहली (₹2500) व दूसरी किस्त (₹2500) की भुगतान प्रक्रिया:

राजश्री योजना के अंतर्गत बालिका के राजकीय अस्पताल में जन्म लेने और 1 वर्ष होने के बाद उसके सफल टीकाकरण की सुनिश्चितता करने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिका के माता-पिता के बैंक अकाउंट में देय राशि भेज दी जाती है!

तीसरी किस्त (₹4000) की भुगतान प्रक्रिया:

बालिका के स्कूल में प्रवेश लेने के बाद तीसरी किस्त का लाभ लेने के लिए, बालिका के माता-पिता को ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा! इसके बाद ही तय धनराशि का भुगतान सीधे बैंक अकाउंट ट्रांसफर के माध्यम से किया जाएगा!

चौथी (₹5000) , पांचवी (₹11,000) व छठी किस्त (₹25000) की भुगतान प्रक्रिया:

बालिका के कक्षा छठी या दसवीं में प्रवेश अथवा 12वीं में उत्तीर्ण होने के उपरांत, बालिका के माता-पिता को ईमित्र अटल सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा! इसके बाद ही निर्धारित धनराशि का भुगतान माता-पिता के बैंक अकाउंट में किया जा सकता है!

राजश्री योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत पहली व दूसरी किस्त लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है!

तीसरी. चौथी, पांचवी, व छठी किस्त पाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है इसके लिए आप अपने निकटतम अटल सेवा केंद्र या ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन पत्र | Mukhyamantri Rajshri Yojana Application Form

निष्कर्ष

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान की बालिकाओं के लिए एक वरदान साबित होकर उभरी है क्योंकि इस योजना से न केवल बालिकाओं का आर्थिक विकास हुआ है बल्कि उनका शैक्षणिक विकास भी हुआ है! इस योजना के परिणाम स्वरूप राज्य में बालिकाओं के प्रति जो हीन भावना है उसे काफी हद तक काम किया जा सकता है!

संबंधित प्रश्न | FAQs

  1. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के पात्र कौन है?

    मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्र राजस्थान की वे बालिकाएं हैं जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है और जिनकी माता-पिता के पास भामाशाह कार्ड है!

  2. राजश्री योजना में कितने बच्चे होने चाहिए?

    राजश्री योजना का लाभ केवल दो बालिकाओं तक ही दिया जाता है यदि किसी कारणवश एक बालिका की मृत्यु हो जाती है तो तीसरी बालिका को भी इस योजना का लाभ दिया जाता है!

  3. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कुल कितना अनुदान दिया जाता है?

    मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा योग्य/पात्र बालिकाओं के अभिभावकों को कुल ₹50,000 की धनराशि का भुगतान किया जाता है! इस धनराशि का भुगतान 6 आसान किस्तों में बालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा में पास होने तक दिया जाता है!

  4. राजस्थान में बेटी के जन्म पर कितने पैसे मिलते हैं?

    राजस्थान में बेटी के जन्म पर राजश्री योजना के तहत ₹2500 की धनराशि दी जाती है!

Quick Links
राजस्थान विद्या संबल योजना क्या है?
जननी सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से जाने!
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

3 thoughts on “राजस्थान की मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है? | Mukhyamantri Rajshri Yojana”

Leave a Comment