स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड कैसे देखें? | MB Dekhne Wala Apps

कई बार हम अपने स्मार्टफोन में वीडियो गेम्स या मूवी देखते वक्त धीमी इंटरनेट गति से होने वाली परेशानी से झुझते हैं! और उस वक्त हमारे मन में यह ख्याल जरूर आता है कि हमारे स्मार्टफोन में कितनी इंटरनेट स्पीड आ रही है!

हम इस इंटरनेट स्पीड को देखने के इच्छुक तो होते हैं लेकिन हमें यह पता नहीं होता है कि हम मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे देखें? इसलिए आज हम आपको स्मार्टफोन में MB Dekhne Wala Apps के बारे में बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड का पता लगा सकते हैं!

इन मोबाइल एप्लीकेशन की सबसे विशेष बात यह है कि यह आपके स्मार्टफोन में मात्र 5MB से भी कम जगह लेते हैं! जिससे आपके स्मार्टफोन में स्पेस का कोई मसला नहीं होता है!

इंटरनेट स्पीड देखने वाले मोबाइल एप्लीकेशन | MB Dekhne Wala Apps

अब हम आपको 3 ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिनको आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं! इन MB Dekhne Wala मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको हर समय यह पता होगा कि आपके मोबाइल में कितनी इंटरनेट स्पीड आ रही है!

1. Internet Speed Meter Lite से इंटरनेट स्पीड देखें!

गूगल प्ले स्टोर में जाकर Internet Speed Meter Lite लिखे! जिसके बाद आपके सामने नीचे दी गई फोटो के हिसाब से एक मोबाइल एप्लीकेशन आ जाएगी! इसे डाउनलोड कर ले और फिर उसके बाद Open के बटन पर क्लिक करें!

MB Dekhne Wala Apps

Open के बटन पर क्लिक करने के बाद यह मोबाइल एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा! इन परमिशन को Allow करने के बाद आपके मोबाइल की नोटिफिकेशन बार पर आप अपने इंटरनेट स्पीड को आसानी से देख पाएंगे!

इस मोबाइल एप्लीकेशन में आप अपने स्मार्टफोन और वाई-फाई से उपयोग किए गए दैनिक डाटा को भी देख सकते हैं अर्थात इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप यह भी देख पाएंगे कि आपने किस दिन कितना इंटरनेट इस्तेमाल किया था!

2. Internet Speed Meter Live से इंटरनेट स्पीड कैसे देखें!

इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और फिर वहां जाकर सर्च बार में Internet Speed Meter Live सर्च करना है! सर्च करने के बाद आपको नीचे दी गई फोटो के हिसाब से एक मोबाइल एप्लीकेशन आ जाएगी जिससे आपको डाउनलोड कर लेना है! और फिर इसे ओपन कर ले!

MB Dekhne Wala Apps

इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको कुछ परमिशन Allow करनी होगी! परमिशन Allow करने के बाद आपके मोबाइल के नोटिफिकेशन बार पर इंटरनेट स्पीड दिख जाएगी!

इस मोबाइल एप्लीकेशन में आप यह अलग-अलग देख सकते हैं कि आपने कितना इंटरनेट मोबाइल से और कितना वाई-फाई से उपयोग किया है!

इसके साथ-साथ इस मोबाइल एप्लीकेशन में इंटरनेट स्पीड टेस्ट का ऑप्शन भी दिया है! जिसमें आप अपने इंटरनेट की डाउनलोड और अपलोड स्पीड भी आसानी से देख सकते हैं!

3. NetSpeed Indicator से इंटरनेट स्पीड का पता लगाये!

यह मोबाइल एप्लीकेशन बहुत सरल है! इसे डाउनलोड करने के लिए आपको से गूगल प्ले स्टोर पर ही जाना होगा और वहां जाकर सर्च बॉक्स में NetSpeed Indicator टाइप करना होता है! और फिर इसके बाद इसे डाउनलोड करना है!

MB Dekhne Wala Apps

NetSpeed Indicator को डाउनलोड करने के बाद इसे आपको ओपन करना है और फिर आपको कुछ परमिशन allow करनी है! जैसी आप परमिशन को Allow करेंगे, आपके स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन बार पर इंटरनेट स्पीड दिखाई देने लगेगी!

इस मोबाइल एप्लीकेशन में भी आप अपने द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल और वाई-फाई डाटा को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं!

Jio में MB कैसे चेक करें? | Jio Ka MB Check Karne Wala Apps

यदि आप जियो के ग्राहक हैं और अपने द्वारा उपयोग किए गए दैनिक जिओ डाटा को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर MyJio मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं!

My Jio एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने जियो मोबाइल नंबर से उसमें लॉगिन कर लेना है! Login करने के बाद आप अपने दैनिक डाटा उपयोग को आसानी से देख पाएंगे!

Airtel में MB कैसे चेक करें? | Airtel Ka MB Check Karne Wala Apps

यदि आप एयरटेल कंपनी की सिम का इस्तेमाल करते हैं और उसमें दैनिक मोबाइल डेटा उपयोग को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Airtel Thanks मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा!

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से इसमें लोगों करना है! सफलतापूर्वक Login करने के बाद आप आसानी से अपने एयरटेल मोबाइल डाटा उपयोग को ट्रैक कर सकते हैं!

निष्कर्ष

यदि आप जियो या एयरटेल कंपनी के ग्राहक है तो आप MyJio या Airtel Thanks मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं! और फिर इसके बाद आपको यह आसानी से पता लग जाएगा कि आपने कितना दैनिक डाटा उपयोग किया है!

यदि आप यह चाहते हैं कि अपने दैनिक डाटा उपयोग के साथ-साथ लाइव इंटरनेट स्पीड का भी पता चलता रहे तो आप Internet Speed Meter Lite, Internet Speed Meter Live, NetSpeed Indicator जैसे मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं!

FAQs

  1. जिओ ऐप में डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?

    गूगल प्ले स्टोर से My Jio मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अपने Jio मोबाइल से लॉगिन करना है! MyJio एप्लीकेशन में लोगों करते ही आपको हम स्क्रीन पर अपने दैनिक डाटा बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी!

  2. एयरटेल का दूसरा नाम क्या है?

    एयरटेल का दूसरा नाम भारतीय एयरटेल लिमिटेड (Bhartiya Airtel Limited) है!

  3. माइजियो ऐप से क्या-क्या होता है?

    MyJio एप्लीकेशन जिओ के ग्राहकों को समर्पित एक एप्लीकेशन है जिसमें मोबाइल रिचार्ज, डाटा बैलेंस, कॉल स्टेटमेंट, जिओ फाइबर, जिओ ट्यून्स, एंटरटेनमेंट जैसी सुविधा दी जाती है!

प्रमुख लेख
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

1 thought on “स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड कैसे देखें? | MB Dekhne Wala Apps”

Leave a Comment