Ladli Yojna Delhi : बेटी के जन्म पर मिलेंगे ₹36,000

दिल्ली लाडली योजना की शुरुआत दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने वर्ष 2008 में की थी! इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में जन्मी गरीब बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है!

दिल्ली सरकार Ladli Yojna Delhi के तहत गरीब बालिकाओं को मूलभूत सुविधाएं जैसे की पढ़ाई की सुविधा, सामाजिक सुरक्षा आदि सुविधा उपलब्ध करवाना चाहती हैं!

Ladli Yojna Delhi क्या है?

दिल्ली सरकार गरीब परिवारों में जन्मे बालिकाओं को कई चरणों में ₹35,000 से ₹36,000 तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रही है! एक परिवार में जन्मी दो बालिकाओं का Ladli Scheme Delhi के लिए आवेदन किया जा सकता है! सरकार चाहती है कि गरीब परिवार भी अपनी बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध करवाई और उनकी पढ़ाई को धन की कमी की वजह से बीच में ही बंद न करें!

घर पर लड़की का जन्म होने पर ₹10,000 और सरकारी अस्पताल या नर्सिंग होम में लड़की का जन्म होने पर ₹11000 सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में जमा करवाए जाते हैं! इस योजना से समाज में बालिकाओं के प्रति भेदभाव में कमी आती है! जिससे भ्रूण हत्या जैसे अपराध में कमी आती है और नवजात बच्चों के लिंगानुपात में भी काफी हद तक सुधार होता है!

दिल्ली लाडली योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी

बैंक में जमा धनराशि का प्रबंधन SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी करती है! Delhi Ladli Scheme का लाभ उठाने के लिए बालिका के जन्म के 1 साल के अंदर नजदीकी जिला कार्यालय एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में पंजीकरण करना होता है!

लाडली योजना
योजना का नामदिल्ली लाडली योजना
कब शुरू की गई1 जनवरी, 2008 को
किसके द्वारा शुरू की गईदिल्ली सरकार द्वारा
लाभार्थीगरीब परिवार की बालिकाएं
लाभ₹35-₹36,000 की वित्तीय सहायता
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
आधिकारिक वेबसाइटhttps://wcd.delhi.gov.in/

दिल्ली लाडली योजना का उद्देश्य

दिल्ली लाडली योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है! इसके अलावा इस योजना के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं!

  • लड़कियों को शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध करवाना और महिला साक्षरता दर को बढ़ाना है!
  • लिंगानुपात में वृद्धि करना और भ्रूण हत्या जैसी कुरिति को समाप्त करना है!
  • लड़कियों को सुरक्षित वातावरण और समाज में लड़का, लड़की के प्रति समानता का भाव उत्पन्न करना है!
  • बालिकाओं के स्कूल में एडमिशन लेने पर सरकार द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिससे स्कूलों में बालिकाओं के दाखिले में वृद्धि होती है!
  • पैसे की कमी से बालिकाओं की पढ़ाई बीच में ही न रुके इसलिए भी यह योजना बहुत महत्वपूर्ण है!

दिल्ली लाडली योजना के अंतर्गत प्राप्त लाभ

दिल्ली सरकार की लाडली योजना का लाभ राज्य में जन्मी बालिका को प्राप्त होगा! एक परिवार की दो जीवित बालिका ही इस योजना से लाभान्वित हो सकती है! 1 जनवरी 2008 से पहले जन्मे बालिकाएं भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं! योजना का लाभ कक्षा 1, 6, 9, 12 किसी भी कक्षा में प्रवेश के स्तर पर आवेदन करके लिया जा सकता है!

  • घर पर जन्म लेने वाली बालिका के बैंक खाते में ₹10,000 सरकार द्वारा जमा करवाए जाते हैं!
  • सरकारी अस्पताल, प्रसूतिगृह या नर्सिंग होम में जन्मी बालिका के बैंक खाते में ₹11,000 जमा करवाए जाते हैं!
  • पहली कक्षा (1st Class) में एडमिशन लेने पर बालिका के खाते में ₹5,000 जमा करवाए जाते हैं!
  • 6वीं कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹5,000
  • 9वीं कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹5,000
  • 10वीं कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹5,000
  • 12वीं कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹5,000

बालिका के द्वारा 10वीं कक्षा पास करने और 18 साल की होने के बाद बैंक में जमा धनराशि को आवश्यकता पड़ने पर ब्याज सहित प्रयोग में लाया जा सकता है! इस प्रकार योजना के अंत तक बालिका को ₹35-36,000 की वित्तीय सहायता द्वारा प्राप्त होती है!

लाडली योजना के तहत मिलने वाली धनराशि

घर पर जन्मी बालिका ₹10,000
अस्पताल या नर्सिंग होम में जन्मी बालिका ₹11,000
पहली कक्षा ₹5,000
6वीं कक्षा ₹5,000
9वीं कक्षा ₹5,000
10वीं कक्षा ₹5,000
12वीं कक्षा ₹5,000

दिल्ली लाडली योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल दिल्ली में जन्मी बालिका को प्राप्त होगा!
  • आवेदक को बालिका जन्म के कम से कम 3 साल पहले से दिल्ली का निवासी होना आवश्यक है!
  • दिल्ली सरकार / MCD द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में ही बालिका का एडमिशन / दाखिला होना आवश्यक है!
  • परिवार की वार्षिक आय ₹1,00,000 से कम होनी चाहिए!
  • बालिका के जन्म के 1 साल के अंदर अंदर योजना के लिए आवेदन करना आवश्यक है!
  • यदि बालिका का दाखिला स्कूल में करवा दिया गया है तो 90 दिन के अंदर-अंदर आवेदन करना होता है!

दिल्ली लाडली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बालिका की माता-पिता के साथ फोटो
  • बालिका और माता-पिता का आधार कार्ड
  • दिल्ली में रहने का कम से कम 3 साल का निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Ladli Yojna Form Delhi PDF Download

नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी स्कूल या महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है! इसके अलावा हमने नीचे 1 लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं!

लाडली योजना आवेदन पत्र जमा करवाने हेतु कार्यालय

  1. जन्म के समय आवेदन पत्र महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय में जमा करवाए!
  2. बालिका के स्कूल में दाखिला लेने के पश्चात आवेदन पत्र को उस ही स्कूल के प्रधानाचार्य के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं!
  3. अधिक जानकारी के लिए www wcddel in delhi ladli scheme पर विजिट कर सकते हैं!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. क्या, 1 जनवरी, 2008 के बाद जन्मी बालिका ही लाडली योजना का लाभ ले सकती है?

    नहीं, 1 जनवरी 2008 से पहले जन्मे बालिकाएं भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं! योजना का लाभ कक्षा 1, 6, 9, 12 में प्रवेश के स्तर पर आवेदन करके लिया जा सकता है!

  2. यदि इस योजना का फॉर्म विद्यालय में न मिले, तो किस संपर्क करें?

    विद्यालय में इस योजना का फॉर्म नहीं मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं!

  3. क्या, प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं भी योजना के लिए आवेदन कर सकती है?

    हाँ, दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल की छात्राएं भी आवेदन कर सकती है!

अन्य महत्वपूर्ण लिंक
PMEGP के कस्टमर केयर नंबर
बैंक में डेबिट क्या होता है?

Rahul

नमस्ते! मैं राहुल कुमार हूँ, और मैं पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग के छेत्र मे हूँ। मुझे पाठकों को आकर्षित करने वाले रोचक और जानकारी पूर्ण लेख लिखना पसंद है। जब मैं अपने कीबोर्ड पर टाइप नहीं कर रहा होता हूँ, तो आप मुझे नई कॉफ़ी शॉप्स की खोज करते या नवीनतम टीवी शो देखते हुए पा सकते हैं। आइए जुड़ें और साथ मिलकर कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाएँ!

2 thoughts on “Ladli Yojna Delhi : बेटी के जन्म पर मिलेंगे ₹36,000”

Leave a Comment