लाडली बहना योजना महिलाओं को दे रही ₹1250 हर महीने | Ladli Behna Yojana MP

इस पोस्ट में क्या-क्या है?

भारत में राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिनमे से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana MP) एक प्रमुख योजना उभरकर सामने आई है!

लाडली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च, 2023 को अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर की थी! इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक मदद पहुंचाना है!

इस लेख में हम योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ जैसे लाडली बहना योजना क्या है?, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया, लिस्ट में नाम कैसे देखें, पेमेंट की स्थिति कैसे जाने, इत्यादि पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं!

लाडली बहना योजना क्या है? | Ladli Behna Yojana MP Kya Hai

लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की पात्र महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने ₹1250 की धनराशि का भुगतान DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किया जाता है!

शुरुआत में लाडली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि केवल ₹1,000 थी जिसे बाद में बढाकर ₹1250 कर दिया गया! इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए महिला की उम्र कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष होने चाहिए!

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने सीहोर जिले के सलकनपुर में आयोजित ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शिविर में लाड़ली बहनों से योजना के संबंध में चर्चा कर आवेदन प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी दी।

Source: Twitter/@CMMadhyaPradesh

लाडली बहना योजना की संक्षिप्त जानकारी

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना
योजना का नामलाडली बहना योजना
कब शुरुआत की गई5 मार्च, 2023 को
किसके द्वारा शुरू की गईमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
लाभार्थीमध्य प्रदेश की महिलाएं जिनकी आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष हो!
लाभपात्र महिलाओं को प्रति माह 1250 रुपए की सहायता राशि दी जाती है!
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx

लाडली बहना योजना का उद्देश्य | Objective of Ladli Behna Yojana MP

लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान करना है! इसके अतिरिक्त इस योजना के निम्नलिखित उद्देश्य संभावित है:

  • महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाना!
  • महिलाओं की श्रम कार्यों में पुरुषों के बराबर भागीदारी सुनिश्चित करना!
  • परिवार में बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर बनाना!
  • समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना!
  • महिलाओं को घर में पुरुषों के बराबर भूमिका निभाने में सक्षम बनाना!

लाडली बहना योजना के लाभ | Benefits of Ladli Behna Yojana MP

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna MP) का मुख्य लाभ इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1250 रुपए की सहायता राशि है जिसे राज्य सरकार द्वारा हर महीने मध्य प्रदेश की महिलाओं को दिया जाता है! इसके अतिरिक्त इस योजना के निम्नलिखित लाभ संभावित है:

  • यदि राज्य की महिला को किसी भी रूप में मिलने वाली पेंशन 1250 रुपये से कम है, तो उसे इस योजना के तहत उसकी मासिक पेंशन और 1250 रुपये के बीच का अंतर मिलेगा।
  • महिलाएं ना केवल अपने बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर बेहतर ध्यान दे पाएगी बल्कि योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को वह अपने हिसाब से खर्च भी कर सकती है!
  • महिलाएं पहले की अपेक्षा अब आर्थिक रूप से अधिक मजबूत महसूस करेंगे!
  • महिलाएं योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि से अपने लिए नए रोजगार के अवसर भी ढूंढ सकेगी!
  • महिलाएं अपना खुद का छोटा व्यापार भी स्थापित कर सकती है!

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Ladli Behna Yojana MP

  • आवेदक महिला को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है!
  • विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्याग महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है!
  • जिस वर्ष आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है उस वर्ष के जनवरी माह की प्रथम तारीख के अनुसार आवेदन करने वाली महिला की आयु 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष से कम हो!

लाडली बहना योजना के लिए अयोग्यता | Disqualification Under Ladli Behna Yojana MP

निम्नलिखित व्यक्ति या महिलाओं को लाडली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana) से बाहर रखा गया है अर्थात निम्नलिखित महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती है!

  • जिनके परिवार या स्वयं की वार्षिक आय ढाई लाख या इससे अधिक है!
  • यदि आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टेक्स भरता है!
  • ऐसी महिलाएं जिनके परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करता हो या जो सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन धारक हो!
  • ऐसी महिलाएं जो केंद्रीय राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना के अंतर्गत 1250 रुपये या उससे अधिक की धनराशि प्रत्येक माह प्राप्त करती हैं!
  • आवेदक महिला या उसके परिवार में कोई भी विधायक या सांसद हो!
  • यदि किसी परिवार में कोई भी सदस्य स्थानीय निकायों में जनप्रतिनिधि है! (पंच और सरपंच को छोड़कर)
  • जिन परिवारों में 5 एकड़ से अधिक भूमि है वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकते हैं!
  • जिन परिवार के पास चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) है!
परिवार से तात्पर्य पति-पत्नी और बच्चों से है!

लाडली बहना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Ladli Behna Yojana MP Document

  • परिवार की समग्र आईडी
  • आवेदक की समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक की फोटो
  • आवेदक महिला के पास स्वयं के नाम का डीबीटी सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए!
  • मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र (यह दस्तावेज अधिकारी के मांगने पर प्रस्तुत करना होगा!)
  • स्वयं घोषणा प्रमाण पत्र
बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए!

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया | Ladli Behna Yojana MP Application Process

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna MP) के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को बेहद ही सरल रखा गया है लेकिन फिर भी आवेदन करने से पहले महिला आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है!

  1. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है!
  2. आवेदक महिला के पास स्वयं के नाम का बैंक खाता होना चाहिए!
  3. आवेदक महिला के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए!
  4. समग्र पोर्टल पर आवेदक महिला के डेटाबेस का मिलान होना अनिवार्य है!
लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़े!
Ladli Behna Yojana MP

Step 1: सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/कैंप स्थल/आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर लाडली बहना योजना के आवेदन फार्म को लेना है!

Step 2: अब आपको इस आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक भरना है! फॉर्म को सही से भरने के बाद आपको इसके साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी संलग्न कर देने हैं!

Step 3: फॉर्म को भरने के बाद आपको इसे अपने नजदीकी कैंप स्थल ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय पर जमा करवा देना है वहां कार्यरत नियत कर्मचारियों द्वारा इस फॉर्म को लाडली बहना पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा! फॉर्म पोर्टल पर अपलोड होने के दौरान आवेदक महिला की फोटो भी ली जाती है!

Step 4: आवेदन फॉर्म के सफलतापूर्वक अपलोड होने के पश्चात आवेदक महिला को एक फोटो कॉपी दी जाती है जिसमें आवेदन क्रमांक नंबर होते हैं जिसका उपयोग आवेदक महिला भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति को जानने व योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि की स्थिति को जानने के लिए कर सकती है!

आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदक महिला को किसी भी व्यक्ति को रुपए देने की आवश्यकता नहीं है यह पूरी प्रक्रिया मुफ्त है!

आवेदन व सहायता राशि के भुगतान की स्थिति कैसे देखें?

यदि आप मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna MP) के अंतर्गत आवेदन करने के पश्चात अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं और यह भी जानना चाहते हैं कि इसके अंतर्गत मिलने वाली धनराशि कब मिलेगी तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करना चाहिए!

Step 1: सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे ऊपर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा हमें इसी पर क्लिक करना है!

Step 2: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा! इसमें आपको अपनी आवेदन क्रमांक नंबर तथा कैप्चा कोड को भरने के बाद “ओटीपी भेजें” के बटन पर क्लिक करना होता है!

बटन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज दिया जाता है जिसे हमें ओटीपी वाले क्षेत्र में भरना है और उसके बाद “खोज” के बटन पर क्लिक कर देना है!

खोज के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी! तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने ऑनलाइन आवेदन व सहायता राशि के भुगतान की स्थिति को देख सकते हैं!


लाडली बहना योजना की सूची में अपना नाम कैसे देखें? | Ladli Behna Yojana List MP

लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दो सूची जारी की जाती है जो किस प्रकार है:

  1. अंतिम सूची
  2. अनंतिम सूची
1. अंतिम सूची मे अपना नाम कैसे देखें?

Step 1: अंतिम सूची मे अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे ऊपर “अंतिम सूची” का ऑप्शन दिखाई देगा हमें इसी पर क्लिक करना है!

Step 2: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड को भरना है और फिर उसके बाद “ओटीपी प्राप्त करें” के बटन पर क्लिक कर देना है!

Step 3: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज दिया जाता है जिसे आपको दर्ज करना होता है और फिर इसके बाद हमें “ओटीपी सत्यापित करें और आगे बढे” के बटन पर क्लिक करना है!

Step 4: अगली स्क्रीन पर हमारे सामने दो ऑप्शन अंतिम सूची लिस्ट (पात्र) और अंतिम सूची लिस्ट (अपात्र) आते हैं! इसमें आपको जिस भी लिस्ट को देखना है उसे पर क्लिक कर सकते हैं!

Step 5: जैसे ही आप सही ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आप आवश्यक जानकारी भरने के बाद उसे लिस्ट को देख पाएंगे!

2. अनंतिम सूची मे अपना नाम कैसे देखें?

Step 1: अनंतिम सूची मे अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे ऊपर “अनंतिम सूची” का ऑप्शन दिखाई देगा हमें इसी पर क्लिक करना है!

Step 2: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड को भरना है और फिर उसके बाद “ओटीपी प्राप्त करें” के बटन पर क्लिक कर देना है!

अब आपको ऊपर अंतिम सूची में दिए गए स्टेप्स को पुनः दोहराना है और फिर इसके बाद आप अनंतिम सूची की लिस्ट को आसानी से देख सकते हैं!


यदि आपका नाम सूची में नहीं है तो क्या करें?

यदि आपका नाम सरकार द्वारा जारी की गई सूची में नहीं आता है और आप सोच रहे हैं कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक कार्रवाई अनंतिम सूची के प्रकाशन के 15 दिन के भीतर करनी होती है!

  1. सूची में नाम न होने पर आपको सबसे पहले अपने पंचायत सचिव या वार्ड प्रभारी को लिखित एप्लीकेशन देनी होती है! या फिर आप सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं!
  2. इसके बाद पंचायत सचिव या वार्ड प्रभारी द्वारा आपकी शिकायत को पोर्टल पर दर्ज किया जाता है!
  3. आपकी शिकायत को पोर्टल पर दर्ज करने के बाद जांच समिति द्वारा आपकी एप्लीकेशन का निरीक्षण किया जाता है और उसके बाद ही यह सुनिश्चित किया जाता है कि आप इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्र हो या नहीं!
  4. निरीक्षण के बाद पात्र और अपात्र महिलाओं की सूची को लाडली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है!

लाडली बहना योजना के लाभ का परित्याग कैसे करें?

यदि आप लाडली बहना योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ का फायदा नहीं लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस योजना का परित्याग कर सकते हैं! इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है जिसके बाद सव्यतः ही आपको इस योजना से हटा दिया जाता है! ध्यान रहे की इस फॉर्म को भरने के बाद भविष्य में आप इस योजना का लाभ दोबारा नहीं ले सकते हैं!

इस परित्याग फॉर्म को भरने का तरीका हमने नीचे दिया है:

Step 1: सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे ऊपर “लाभ परित्याग” का ऑप्शन दिखाई देगा हमें इसी पर क्लिक करना है!

Step 2: इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा! जैसे ही आप इस फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करते हैं तो जो लाभ आपको लाडली बहना योजना के अंतर्गत मिल रहा है उसे बंद कर दिया जाता है!


लाडली बहना योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर

आप यदि आप लाडली बहना योजना से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फोन नंबर पर बात कर सकते हैं!

  • लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर: 0755-2700800
  • लाडली बहना योजना ईमेल पता:  ladlibahna.wcd@mp.gov.in

अक्सर पूछे जाने वाले

  1. लाडली बहना योजना की शुरुआत कब हुई?

    लाडली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च, 2023 को की थी!

  2. लाडली बहना योजना के अंतर्गत क्या लाभ दिया जाता है?

    लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थियों को प्रत्येक महीने 1250 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है!

  3. लाडली बहना योजना के लिए कौन पात्र है?

    मध्य प्रदेश की वे स्थाई निवासी महिलाएं जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम हो इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है!

  4. लाडली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाले धनराशि कब तक लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाती है?

    इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले धनराशि को महिला लाभार्थी के खाते में प्रत्येक महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर कर दी जाती है!

  5. क्या है अविवाहित महिला भी लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकती है?

    नहीं, इस योजना के लिए आवेदन केवल विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलाएं ही कर सकती है!

  6. क्या लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए ई केवाईसी का होना अनिवार्य है?

    हां, ई केवाईसी के बिना आवेदन की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है!

  7. क्या एक ही परिवार में एक से अधिक महिला लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकती है?

    हां, इस योजना के अंतर्गत परिवार से मतलब माता-पिता और उनके ऊपर आश्रित बच्चे हैं! ना कि संयुक्त परिवार!

  8. क्या आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता, सहायिका या आशा कार्यकर्ता लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकती है?

    हां, आंगनवाड़ी में कार्यरत कर्मचारी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं!

  9. क्या आयकर दाता भी लाडली बहना योजना का लाभ ले सकते हैं?

    नहीं, यदि आपके परिवार में कोई भी व्यक्ति इनकम टेक्स भरता है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं!

अन्य महत्वपूर्ण लिंक
IDFC बैंक की जमा पर्ची कैसे भरें?
Bank of India का जमा फॉर्म कैसे भरें?
सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल देखें
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!