बैंक खाता चालू करें | Khata Chalu Karne Ke Liye Application

दोस्तों यदि किसी कारणवश आपका बैंक खाता बंद हो गया है और आप बैंक में जाकर इसे चालू करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक Khata Chalu Karne Ke Liye Application लिखनी होती है! इसके बाद आपको इसे अपने बैंक मैनेजर को देना होगा और उसके बाद ही आपका खाता दोबारा से शुरू हो सकता है!

अब हम आपके सामने बैंक में खाता चालू करवाने की दो एप्लीकेशन के उदाहरण प्रस्तुत करेंगे! यह दोनों एप्लीकेशन अलग-अलग परिस्थितियों पर आधारित होगी!

1. बैंक में Account Chalu Karne Ke Liye Application

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
भगत सिंह चौक,
बेंगलुरु, कर्नाटक।

दिनांक:- 26/06/2025

विषय:-बचत खाते को दोबारा से चालू करने के लिए

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा बचत खाता पिछले 1 साल से उपयोग न करने के कारण बंद हो गया है! और मैं अब अपने बचत खाते में लेनदेन भी नहीं कर पा रहा हूं!

मैं यहां नीचे मेरे बंद खाता का विवरण प्रस्तुत किया है!

  • खाता संख्या: XXXXXXXXXX4567
  • खाते का प्रकार: बचत खाता
  • मोबाइल नंबर: XXXXXXXX59

मैं इस खाते को दोबारा से शुरू करवाने के लिए इस एप्लीकेशन के साथ मेरे आधार कार्ड व पैन कार्ड की एक-एक फोटो कॉपी लगा रहा हूं! कृपया करके मेरे इस बंद खाता को दोबारा से शुरू करने का कष्ट करें, ताकि मैं अपनी ऑनलाइन गतिविधियों दोबारा से शुरू कर सकूं!

धन्यवाद,

[आपका हस्ताक्षर]
नाम: मधुर

2. बैंक में Account Chalu Karne Ke Liye Application

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
एक्सिस बैंक,
सुखदेव चौक,
पीरागढ़ी, दिल्ली!

दिनांक:- 29/07/2025

विषय:- खाते को दोबारा से शुरू करने के लिए

श्रीमान जी,

मेरा नाम हरिकेश है! मैंने अपना बचत खाता वर्ष 2022 में आपकी बैंक शाखा में खुलवाया था जिसकी खाता संख्या नंबर HH44HH55HH66 है! 1 महीने पहले बैंक द्वारा मेरे इस बचत खाते को बंद कर दिया गया था! जब मने इसके बंद होने का कारण पूछा तो बैंक कर्मचारियों ने मुझे बताया कि आपके खाते में संदिग्ध लेनदेन की गतिविधि को देखा गया है!

अब उसे बात को बीते लगभग एक महीना हो चुका है और बैंक ने इसकी पूरी जांच भी कर ली है! और उसे जांच में मेरी कोई गलती साबित नहीं हुई! इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे इस खाते को दोबारा से शुरू कर दिया जाए! ताकि मैं अपनी बैंकिंग गतिविधियों को पुन शुरू कर सकूं!

आपके इस कार्य के लिए मैं आभारी रहूंगा,

[आपका हस्ताक्षर]
हरिकेश

खाता चालू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • एक फोटो
  • मोबाइल नंबर

खाता चालू करने के लिए पूरी प्रक्रिया

Step 1: यदि आप भी अपने बैंक खाते को दोबारा से शुरू करवाना चाहते हैं तो इसके लिए सर्वप्रथम आपको अपनी बैंक से काम में जाना होता है!

Step 2: बैंक शाखा में जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी से एक खाता चालू करवाने का फॉर्म लेना होगा! और उसके बाद उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा!

Step 3: इसके बाद आपको एक Bank Khata Chalu Karne Ke Liye Application लिखनी होती है जिसका जिक्र हमने ऊपर किया है!

Step 4: एप्लीकेशन और खाता चालू करने के फॉर्म को पूरा करने के बाद, हमें इसके साथ जो भी आवश्यक दस्तावेज है उन्हें संलग्न करना होता है!

Step 5: सभी दस्तावेजों को सही से लगाने के बाद, हमें उन्हें बैंक मैनेजर को देना है! इसके बाद बैंक मैनेजर आपकी एप्लीकेशन पर कार्रवाई करेगा और लगभग दो से तीन दिन के अंदर आपकी खाते को दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा!

निष्कर्ष

बंद बैंक खाते को दोबारा से चालू करना हमें कठिन जरूर लग सकता है लेकिन वास्तव में यह कठिन नहीं है! यदि आप ऊपर दी गई सरल प्रक्रिया का अनुसरण करेंगे तो आप आसानी से अपने बैंक खाते को दोबारा से शुरू करवा सकते हैं!

प्रश्न-उत्तर

  1. बैंक में खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

    बैंक में खाता चालू करने की एप्लीकेशन लिखने के लिए आप किसी एप्लीकेशन फॉर्मेट का प्रयोग कर सकते हैं या फिर आप ऊपर दिए गए उदाहरण से यह आसानी से कर पाएंगे!

  2. बंद बैंक खाते को चालू कैसे करें?

    बंद बैंक खाते को चालू करवाने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर एक एप्लीकेशन लिखनी होगी और उसके साथ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगानी होगी! उसके बाद आपका बैंक खाता चालू हो जाएगा!

  3. अगर मैं 3 साल तक अपने बैंक खाते का उपयोग नहीं करता तो क्या होता है?

    यदि आप इतने लंबे समय तक अपने बैंक खाते का उपयोग नहीं करेंगे तो वह अपने आप ही बंद हो जाएगा!

  4. खाता चालू है या बंद कैसे पता करें?

    खाते की चालू या बंद स्थिति का पता लगाने के दो तरीके हैं!
    1. यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से पैसों का लेनदेन कर पा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका खाता चालू है!
    2. यदि आप बैंक शाखा में जाकर अपने खाते से रुपए नहीं निकलवा पा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका खाता बंद हो चुका है!

Quick Links
बैंक एप्लीकेशन लिखने का सबसे आसान तरीका
जिला सहकारी बैंक में बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “बैंक खाता चालू करें | Khata Chalu Karne Ke Liye Application”

Leave a Comment