इस पोस्ट में क्या-क्या है?
दूरदराज के क्षेत्र में लोगों की इंटरनेट की परेशानी को दूर करने के लिए जिओ कंपनी द्वारा JioFi की शुरुआत की गई है! यह एक ऐसा डिवाइस है जिसकी सहायता से लगभग 10 व्यक्ति 4G हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं वह भी बिना किसी रूकावट के! इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं!
यदि किसी कारणवश आप अपने JioFi के मोबाइल नंबर भूल जाते हैं तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आप इन्हें बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं! आज के इस लेख में यही बताने वाले हैं कि JioFi No Kaise Nikale.
इन तरीकों से JioFi नंबर पता करें! | JioFi No Kaise Nikale
अब हम आपको तीन तरीके बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप JioFi नंबर को आसानी से निकाल पाएंगे!
1. My Jio App से अपने JioFi मोबाइल नंबर पता करें! | JioFi Number Kaise Nikale Online
Step 1: आपको सबसे पहले अपने JIoFi डिवाइस को ऑन करना है!
Step 2: इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में WiFi ओपन करना है और उसके बाद इसे JIoFi डिवाइस से कनेक्ट करना है!
Step 3: अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर MyJio Application को डाउनलोड करना है!
Step 4: एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपके सामने JioFi के यूजर आईडी और पासवर्ड भरने का ऑप्शन आएगा! इसमें आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को भर दें!
Step 5: यूजर आईडी और पासवर्ड भरने के बाद आपके सामने आपके JioFi के मोबाइल नंबर होंगे!
2. Jio सिम से SMS भेजकर JioFi मोबाइल नंबर कैसे पता करें? | JioFi Number Kaise Nikale
यदि आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप हमारे द्वारा बताए गए इस दूसरे तरीके का उपयोग कर सकते हैं! बस आपके पास मैसेज करने के लिए एक जिओ की सिम होना अनिवार्य है!
आपको अपनी किसी भी एक जिओ सिम से नीचे दिए गए फॉर्मेट में एक मैसेज 199 पर भेजना होता है! जैसे ही आप यह मैसेज भेजेंगे आपके पास एक वापस मैसेज आएगा जिसमें आपके JioFi के नंबर होंगे!
Jio <IMEI> to 199
ठीक ऊपर मैसेज फॉर्मेट में आप IMEI नंबर को देख पा रहे होंगे! इस IMEI नंबर को प्राप्त करने के लिए आपको अपने JioFi डिवाइस की आवश्यकता होगी! आपके JioFi डिवाइस में जहां बैटरी डलती है उसके ठीक पीछे आप इस IMEI नंबर को देख सकते हैं!
3. आपके पास Jio सिम नहीं है तो मैसेज कैसे भेजें! | JioFi no Kaise Pata Kare
यदि आपके या आपके परिवार के किसी भी सदस्य के पास जिओ सिम नहीं है तो आपको किसी भी मोबाइल से नीचे दिए गए फॉर्मेट में एक मैसेज 7021799999 पर भेजना होगा! जैसे ही आप यह मैसेज भेजेंगे वैसे ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आप अपने JioFi नंबर देख पाएंगे!
Jio <IMEI> to 7021799999
निष्कर्ष | JioFi Number Kaise Nikale App
किसी भी परिस्थिति में अपने JioFi नंबर को भूल जाना एक बहुत बड़ा संकट नहीं है! यद्यपि इस प्राप्त करना बेहद सरल है क्योंकि आप JioFi नंबर को पता करने के लिए MyJio एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं या फिर जिओ को मैसेज भेज सकते हैं! इसके बाद आपको आपके JioFi मोबाइल नंबर मिल जाएंगे!
FAQs
-
जिओ डोंगल में आईएमईआई नंबर कैसे पता करें?
जिओ डोंगल में IMEI नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले उसकी बैटरी निकालनी होगी! जैसी आप बैटरी निकलेंगे तो उसके पीछे आपको कुछ लिखा हुआ दिखाई देगा! उसे लिखे हुए अक्षरों में आप IMEI नंबर को ढूंढ सकते हैं!
-
जिओ फाइबर वाईफाई पासवर्ड कैसे पता करें?
जिओ फाइबर वाई-फाई पासवर्ड भी आप अपने जिओ फाइबर डिवाइस की बैटरी को हटाकर देख सकते हैं! या फिर डिवाइस की पैकेजिंग पर भी यह चीज उपलब्ध होती है!
नीचे दिए गए लेख भी पढ़े |
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, हरियाणा सरकार |
Durghatna Bima Yojana Haryana : ₹1 लाख का दुर्घटना बीमा |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “JioFi नंबर पता करें | JioFi No Kaise Nikale”