Jio सिम रिचार्ज करने के 7 आसान तरीके | Jio Ka Recharge Kaise Kare

इस पोस्ट में क्या-क्या है?

आज के इस डिजिटल युग में लोग अपने छोटे से छोटे काम को ऑनलाइन ही करना चाहते हैं! इसलिए हर व्यक्ति हर समय ऑनलाइन रहना पसंद करता है! ताकि उसका कोई काम अधूरा न रह जाए! लेकिन ऑनलाइन रहने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आपके मोबाइल में रिचार्ज हो!

भारत की सर्वश्रेष्ठ टेलीकॉम कंपनियों में से एक जिओ अपने ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज करने के ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके प्रदान करती है ताकि ग्राहक अपने मोबाइल में आसानी से रिचार्ज करवा सके! आज हम Jio Ka Recharge Kaise Kare इस टॉपिक पर बात करने वाले हैं जिसमें हम आपको जिओ रिचार्ज करने के 7 तरीके बताएंगे!

Jio मे रिचार्ज करने के 7 तरीके | Jio Ka Recharge Kaise Kare

1. My Jio App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? | Debit Card se Jio Recharge Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल में My Jio एप्लीकेशन को इंस्टॉल (Install) करना है!

Step 2: My Jio App को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने जिओ नंबर से इस मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगिन करना है!

Step 3: जैसे आप Login करेंगे तो आपके जिओ मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप दिए गए स्थान पर भर दे और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें! इसके बाद आपके मोबाइल में My Jio एप्लीकेशन खुल जाएगा!

Step 4: My Jio एप्लीकेशन खोलते ही आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपके मोबाइल नंबर दिखाई देंगे! और उसके ठीक नीचे जो आपका जिओ प्लान चल रहा था वह दिखाई देगा!

इस प्लान के ठीक नीचे आपको “Recharge” का ऑप्शन दिखाई देगा! मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हमें इसी “Recharge” के बटन पर क्लिक करना है!

Jio Mobile Application

Step 5: इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर जिओ रिचार्ज की लिस्ट आ जाएगी! आप जिस भी रिचार्ज को करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें!

Step 6: रिचार्ज सेलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट मेथड का चयन करना है! इसमें आप यूपीआई, नेट बैंकिंग, और डेबिट कार्ड जैसे पेमेंट मेथड का उपयोग कर सकते हैं!

Step 7: अब आपको अपने द्वारा चुने गए पेमेंट मेथड से उसे पेमेंट को कर देना है जिसके बाद आपका JIo रिचार्ज हो जाएगा!

2. वेबसाइट से जियो का रिचार्ज कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले आपको जिओ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है!

Step 2: जिओ वेबसाइट पर जाते ही सबसे पहले आपको जियो मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन दिखाई देगा! इसमें आपको अपने जिओ मोबाइल नंबर को भर देना है और फिर इसके बाद आपको “Proceed” के बटन पर क्लिक कर देना है!

Step 3: अब आपके सामने जिओ रिचार्ज की एक पूरी लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपने हिसाब से रिचार्ज को चुन सकते हैं!

Step 4: जिओ रिचार्ज को सेलेक्ट करने के बाद आप अपनी पेमेंट करें इसके बाद आपका रिचार्ज सफल हो जाएगा!

3. Paytm से जिओ मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

Step 1: अपने फोन में पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन को खोलें!

Step 2: पेटीएम एप्लीकेशन में प्रवेश करते ही आपको “Mobile Recharge” का ऑप्शन दिखाई देगा! इस पर क्लिक करें!

Paytm

Step 3: इसके बाद अपने जियो मोबाइल नंबर भर और अपने ऑपरेटर को चूज करें!

Step 4: उसके बाद आप दी गई लिस्ट में अपने जियो मोबाइल रिचार्ज को चुन सकते हैं!

Step 5: अब आप पेटीएम के माध्यम से अपने जियो मोबाइल रिचार्ज की पेमेंट कर दें! जैसे ही आपकी पेमेंट पूरी होगी आपका रिचार्ज भी हो जाएगा!

4. PhonePe से Jio रिचार्ज कैसे करें?

Step 1: अपने मोबाइल में PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करें!

Step 2: इसके बाद आपको Recharge & Pay Bills के ठीक नीचे Mobile Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा! अपनी जिओ सिम का रिचार्ज करने के लिए इसी बटन पर क्लिक करें!

PhonePe

Step 3: अब अपने जिओ नंबर भर और अपने ऑपरेटर को चुने!

Step 4: दिए गए जिओ रिचार्ज की लिस्ट में से अपने पसंदीदा रिचार्ज को चुने!

Step 5: अब अपने फोन पर वॉलेट या यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करें! पेमेंट करते ही आपका रिचार्ज हो जाएगा!

5. GooglePay से Jio रिचार्ज करें | Google Pay Se Jio Recharge Kaise Kare

Step 1: इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करना है!

Step 2: सभी यूपीआई एप्लीकेशन की तरह ही, Google Pay को ओपन करते ही आपको “Mobile Recharge” का ऑप्शन दिखाई देगा! रिचार्ज करने के लिए इस बटन पर क्लिक करें!

Google Pay

Step 3: अब आपको अपने जियो मोबाइल नंबर को दर्ज करना है और उसके बाद ENTER दबाए!

Step 4: अब आपके सामने एक जिओ रिचार्ज की लिस्ट आ जाएगी! आप अपने पसंद के हिसाब से रिचार्ज को चुन सकते हैं और चुनने के बाद उस पर क्लिक करें!

Step 5: अब आप गूगल पे के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं! जैसे आप पेमेंट करेंगे आपका रिचार्ज हो जाएगा!

6. Amazon Pay से Jio रिचार्ज करें | Jio Ka Recharge Kaise Check Karte Hain

Step 1: आपको अपने मोबाइल में Amazon एप्लीकेशन को ओपन करना है!

Step 2: Amazon एप्लीकेशन ओपन करते ही आपको “More” का एक ऑप्शन दिखाई देगा! जैसी आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको “Pay Bills, Send Money & More” का बटन दिखाई देगा! इस पर क्लिक करें!

Step 3: इसके बाद आपको “Recharge & Bills” के ठीक नीचे “Mobile Recharge” का ऑप्शन दिखाई देगा! अपने जियो मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने के लिए इस बटन पर क्लिक करें!

Step 4: इसके बाद आपको अपने जियो मोबाइल नंबर को दर्ज करना है! मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद, आप जितने भी रुपए का रिचार्ज करना चाहते हैं उतने रुपए भर दे और उसके बाद “Pay Now” के बटन पर क्लिक करें!

Step 5: अब आप अमेजॉन पे के माध्यम से अपने रिचार्ज की पेमेंट कर सकते हैं! पेमेंट करने के बाद आपका रिचार्ज हो जाएगा!

7. ऑफलाइन जिओ रिचार्ज कैसे करें?

अब हम आपको जिओ मोबाइल रिचार्ज करने के ऑफलाइन तरीके के बारे में बताने वाले हैं! यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है तो आप इस तरीके का उपयोग कर सकते हैं! यह तरीका बेहद सरल है और इसे बच्चों से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक कोई भी कर सकता है!

जियो सिम में रिचार्ज करने के लिए आप अपने नजदीकी दुकानदार के पास जाएं जो मोबाइल रिचार्ज की सुविधा प्रदान करता है! और फिर उसे अपने जियो मोबाइल नंबर बता दे और फिर वह दुकानदार आपको आपके मोबाइल सिम पर चल रहे ऑफर और रिचार्ज की जानकारी दे देगा!

इसके बाद आप उस व्यक्ति को पैसे देकर अपने रिचार्ज को करवा सकते हैं!

निष्कर्ष

सामान्यतः जिओ मोबाइल रिचार्ज करने के दो तरीके हैं जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम है! यदि आप ऑनलाइन का जिओ मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतरीन माय जिओ एप्लीकेशन है! इसके अतिरिक्त आप Google Pay, PhonePe जैसे ही यूपीआई एप्लीकेशन का उपयोग भी कर सकते हैं!

यदि आप रिचार्ज करने के लिए ऑफलाइन माध्यम का प्रयोग करते हैं तो इसके लिए आपको उसे दुकान पर जाना होगा जो रिचार्ज की सुविधा प्रदान करती है!

FAQs

  1. जिओ सिम का रिचार्ज कैसे किया जाता है?

    Jio सिम का रिचार्ज करने के लिए आप माइ जियो एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं! इसमें आपको अपने रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट करनी होती है!

  2. 1 महीने का जिओ का रिचार्ज कितने का है?

    Jio का 1 महीने का रिचार्ज 249 रुपए से शुरू होता है!

  3. जिओ का 30 दिन का रिचार्ज कितने का है?

    जिओ में 30 दिन का सबसे कम रिचार्ज लगभग 249 रुपए का है! जिसमें आपको 1GB प्रतिदिन के हिसाब से इंटरनेट मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है!

  4. Jio में सबसे सस्ता प्लान कौन सा है?

    जिओ में सबसे सस्ता प्लान 209 रुपए का है जिसमें आपको 22 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB इंटरनेट मिलता है!

इन्हें भी पढ़े
हरियाणा बोना भत्ता योजना
विधवाओं को हरियाणा सरकार दे रही पेंशन
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “Jio सिम रिचार्ज करने के 7 आसान तरीके | Jio Ka Recharge Kaise Kare”

Leave a Comment