जियो में ऑफर देखने के 8 सरल तरीके | Jio Ka Offer Kaise Check Kare

इस पोस्ट में क्या-क्या है?

अपने नंबर पर चल रहे ऑफर की जानकारी रखना बहुत जरूरी है! वह भी जियो जैसी कंपनी के लिए जो अपने आकर्षक और कम लागत के रिचार्ज के लिए जानी जाती है! जिओ के बेहतरीन ऑफर्स की मदद से आप कम लागत पर अधिक डाटा प्राप्त कर सकते हैं!

यदि आप भी जानना चाहते हैं! कि Jio Ka Offer Kaise Check Kare तो आज हम आपको जिओ ऑफर देखने के 8 आसान तरीके बताने वाले हैं! जिनको देखने के बाद, जब कभी भी आप अपने जियो का रिचार्ज करेंगे तो आपको उस रिचार्ज पर ऑफर मिलने की पूरी संभावना होगी!

Jio ऑफर देखने के 8 सबसे आसान तरीके | Jio Ka Offer Kaise Check Kare

1. वेबसाइट के माध्यम से Jio Ka Offer Kaise Check Kare

यदि आप जियो में रिचार्ज ऑफर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप जियो की ऑफिशल वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं! क्योंकि जब भी जिओ कंपनी अपने रिचार्ज पर ऑफर देती है तो वह इस ऑफर की सूचना अपनी वेबसाइट पर जरूर देगी!

अपने जिओ रिचार्ज पर ऑफर प्राप्त करने के लिए बस आपको यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने कुछ ऑफर आ जाएंगे जिनका उपयोग आप अपने रिचार्ज के दौरान कर सकते हैं!

2. My Jio एप्लीकेशन से Jio Ka Best Offer Kaise Check Kare

इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपके पास अपने मोबाइल में My Jio एप्लीकेशन का होना अनिवार्य है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं!

My Jio App को डाउनलोड करने के बाद आप अपने जियो मोबाइल नंबर से उसमें लॉगिन कर ले! Login करने के पश्चात आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर जिओ रिचार्ज ऑफर को देख सकते हैं!

यदि ऊपर बताया गया तरीका काम नहीं करता है तो आप ऊपर दिखाई गई फोटो अनुसार “Recharge” के बटन पर क्लिक कर सकते हैं! जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे रिचार्ज के ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें आपको जिओ के द्वारा चलाया हुआ कोई ऑफर भी दिखाई दे जाएगा!

3. Whatsapp की मदद से Jio Ka Recharge Offer Kaise Check Kare

Step 1: Jio व्हाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल 7000770007 मे सेव करें!

Step 2: इसके बाद अपना व्हाट्सएप खोलें और अभी-अभी सेव किए गए नंबर पर “New Cashback Offers” लिखकर भेज दे!

इसके बाद आपके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपके जिओ नंबर पर चल रहे कैशबैक ऑफर की सारी जानकारी होगी!

4. Offer वेबसाइट की सहायता से Jio Number Ka Offer Kaise Check Kare

इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपको गूगल में जाकर “Jio Recharge Offers” टाइप करना है! जैसे ही आप ही गूगल में यह Keyword टाइप करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ वेबसाइट आ जाएगी!

इन वेबसाइट पर जाकर हम जिओ के कूपन कोड प्राप्त कर सकते हैं! इन कूपन कोड का उपयोग हम अपने Jio रिचार्ज के दौरान कर सकते हैं जिससे हमें कैशबैक या रिचार्ज में छूट मिलती है!

5. SMS से Jio SIM Ka Offer Kaise Check Kare

अब हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं उसका उपयोग टेलीकॉम कंपनियों से लेकर सभी प्रकार की मार्केटिंग कंपनियां करती है! जब भी कोई कंपनी अपना रिचार्ज ऑफर चलती है तो वह एक एसएमएस के माध्यम से अपने ग्राहक को जरुर बताती है कि आपकी सिम पर यह ऑफर चल रहा है! इस तारीख से पहले आप इसका ऑफर का फायदा उठा सकते हैं!

जिओ कंपनी भी इस तरीके से परहेज नहीं करती है और अपने ग्राहकों को समय-समय पर Jio Recharge Offer के मैसेज भेजती रहती है ताकि ग्राहक जिओ ऑफर प्राप्त कर सके!

6. कॉल करके Jio Ka Offer Kaise Check Kare

Jio पर चल रहे किसी भी लेटेस्ट ऑफर या कैशबैक के लिए आप जियो के कस्टमर केयर से बातचीत कर सकते हैं! जिओ कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको अपने मोबाइल से 199 डायल करना है! 199 पर कॉल करने के बाद आपसे आपकी पसंदीदा भाषा चुनने को कहा जाएगा!

पसंदीदा भाषा चुनने के बाद आपको ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का विकल्प को चुन सकते है! इस ऑप्शन के चयन के बाद आप जिओ कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपने जिओ नंबर पर चल रहे ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते हैं!

7. सोशल मीडिया के माध्यम से जिओ ऑफर कैसे देखें?

विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों की तरह ही जिओ भी अपने ग्राहकों को रिचार्ज पर विभिन्न तरह के कैशबैक और रिवॉर्ड प्रदान करती है! इन ऑफर्स को प्रमोट करने के लिए जियो जैसी कंपनियां फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग अपने विज्ञापन चलाने के लिए करती है!

यदि आप इन प्लेटफार्म पर जाकर जिओ को फॉलो कर लेते हैं तो आप भविष्य में आने वाले किसी भी ऑफर से पहले ही अवगत हो जाएंगे और उसके बाद आप उनका लाभ भी उठा सकते हैं!

8. Mobile Apps के माध्यम से जिओ ऑफर कैसे प्राप्त करें?

आपने PhonePe, Google Pay, Amazon Pay और Paytm जैसे मोबाइल एप्लीकेशन का नाम तो सुना ही होगा! ये कंपनियां जिओ के साथ व्यापारिक सहयोग करके अपने प्लेटफार्म पर रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट या कूपन कोड प्रदान करती है!

जिससे जब कभी भी कोई व्यक्ति इन APPs के माध्यम से अपने मोबाइल को रिचार्ज करता है तो उन्हें कैशबैक या रिचार्ज पर छूट मिलती है!

निष्कर्ष

यदि आप भी जिओ रिचार्ज पर ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं चाहे आप आधिकारिक वेबसाइट से ऑफर चेक करें या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से, वह एकदम सही साबित होगा!

FAQs

  1. जिओ ऑफर प्लान कैसे चेक करें?

    जिओ ऑफर प्लान चेक करना है तो आप My Jio Application का उपयोग कर सकते हैं!

  2. जिओ का ऑफर जानने के लिए कौन सा नंबर डायल करें?

    जिओ का ऑफर पता लगाने के लिए आप अपने मोबाइल से 199 डायल करें!

  3. जिओ पैक कैसे चेक करें?

    जिओ पैक चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल से 1299 पर मिस कॉल दे!

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं!
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना क्या है?
हरियाणा बौना भत्ता योजना
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “जियो में ऑफर देखने के 8 सरल तरीके | Jio Ka Offer Kaise Check Kare”

Leave a Comment