Jio कंपनी का भारतीय टेलीकॉम बाजार में आने के बाद इंटरनेट बहुत सस्ता हो गया था! जिसके परिणाम यह हुआ कि हर किसी व्यक्ति के पास इंटरनेट की पहुंच आसान हो गई! लेकिन जब लोग इंटरनेट को इस्तेमाल करेंगे तो वे यह भी देखेंगे की इंटरनेट का कितना इस्तेमाल हुआ है और कितना शेष है!
इस समस्या का समाधान करने के लिए, आज के इस लेख में हम अपने पाठकों को कुछ तरीके प्रस्तुत करेंगे जिनके माध्यम से आप Jio Ka Data Kaise Check Kare, इस बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं!
Jio डाटा कैसे देखें? | Jio Ka Data Kaise Check Kare
1. Jio मोबाइल ऐप से डाटा बैलेंस कैसे देखें?
अब हम आपको बताने वाले हैं कि कैसी आप जियो मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी जिओ सिम के डाटा बैलेंस को देख सकते हैं! इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप अपने Jio Ka Recharge Kaise Check Kare.
Step 1: अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलें और सर्च बॉक्स में My Jio एप्लीकेशन सर्च करें और फिर उसे डाउनलोड करें!
Step 2: माइजियो ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें!
Step 3: इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है! जिस पर एक ओटीपी आएगा! ओटीपी भरने के बाद “Verify OTP” के बटन पर क्लिक कर दें!
Step 4: अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी! जिसमें आपके मोबाइल पर चल रहे डाटा प्लान की सारी जानकारी दिखाई देगी!
यदि आप यह देखना चाहते हैं कि आपका जिओ रिचार्ज कब खत्म होगा तो आप उसकी पूरी जानकारी भी यही देख सकते हैं!
2. मिस कॉल से जिओ डाटा बैलेंस देखें!
इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपको अपने जियो मोबाइल नंबर से 1299 पर एक मिस कॉल देनी होती है! जैसी आप यह मिस कॉल देंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका डाटा बैलेंस की सारी जानकारी होगी!
3. Jio MB Check Number
जिओ डाटा बैलेंस पता करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से 1991 या 18008899999 पर एक कॉल करना होता है! कॉल करने के बाद आपको एक कंप्यूटर जैसी आवाज सुनाई देगी! उस भाषा का हमें अनुसरण करते हुए अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करना है!
इसके बाद आपके जिओ मोबाइल नंबर पर चल रहे मौजूद प्लान की सारी जानकारी कंप्यूटर आवाज के माध्यम से दे दी जाएगी! जिसमें आप अपने डाटा बैलेंस को भी सुन सकते हैं!
4. व्हाट्सएप के माध्यम से Jio Ka NET Kaise Check Kare
Step 1: इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में जिओ के यह व्हाट्सएप नंबर 7000770007 सेव करने होंगे!
Step 2: अब आपको अपने व्हाट्सएप को ओपन करना है और फिर उसके बाद जो नंबर अभी सेव किए हैं उन पर Balance लिखकर भेजना है!
Step 3: जैसे ही आप यह मैसेज भेजेंगे तो आपके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज दोबारा से आ जाएगा जिसमें आपका डाटा!
5. SMS से Jio Me Data Kaise Check Kare
अब हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसमें आपको अपने जियो सिम से एक मैसेज करना है! जैसी आप मैसेज करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपका डाटा बैलेंस की सारी जानकारी होगी!
आपको अपने मोबाइल से एक मैसेज नीचे दिए गए प्रारूप में 199 पर भेजना होता है!
मैसेज का प्रारूप (Message Format): MBAL to 55333
निष्कर्ष
जिओ में डाटा बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया बेहद ही सरल एवं सुविधाजनक है! जिओ में डाटा बैलेंस देखने के लिए SMS से लेकर व्हाट्सएप्प और माय जिओ मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग किया जा सकता है
इन तरीकों का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने जिओ डाटा के बैलेंस को देख सकता है और आसानी से पता लगा सकता है कि उसका डाटा बैलेंस कितना बचा हुआ है!
किसी भी जिओ ग्राहक को डाटा बैलेंस का पता होना बहुत जरूरी है क्योंकि जिओ में कितना डाटा शेष बचा हुआ है! इस बात का पता होने के पश्चात ही हम अपने मोबाइल डाटा को सही तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं!
FAQs
-
Jio का डाटा कैसे चेक करें?
JIO डाटा चेक करने के लिए आप 1999 पर कॉल कर सकते हैं!
-
Jio में कितना डाटा मिलता है?
रिचार्ज करने के बाद आपको प्रतिदिन कितना डाटा मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने रुपए का रिचार्ज करवाया है! आमतौर पर जिओ में प्रतिदिन डाटा 1GB से लेकर 3 जीबी तक मिलता है!
अन्य महत्वपूर्ण लिंक |
पीएम किसान ट्रैक्टर योजना |
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की जमा पर्ची कैसे करें? |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “Jio डाटा कैसे देखें? | Jio Ka Data Kaise Check Kare”