Jio Fiber वैलिडिटी कैसे देखें? | Jio Fiber Validity Kaise Dekhe

इस पोस्ट में क्या-क्या है?

इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाते हुए जियो सिम की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी! इसके बाद जिओ कंपनी द्वारा JioPhone, JioFi, और JioFiber जैसे डिवाइस को लॉन्च किया गया!

जिओ फाइबर बेहतरीन इंटरनेट सुविधा के साथ-साथ फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है जिसमें आप बिना रुकावट के हजारों टीवी चैनल, युटुब, इंटरनेट का अनलिमिटेड आनंद उठा सकते हैं!

इस अनलिमिटेड मनोरंजन के दौरान यदि आपको कभी जिओ फाइबर वैलिडिटी चेक करने की इच्छा हो तो आप नीचे दिए गए तरीके को देख सकते हैं जिसमें हमने बताया है कि Jio Fiber Validity Kaise Dekhe.

Jio Fiber वैलिडिटी कैसे देखें? | Jio Fiber Validity Kaise Dekhe

अब हम आपको जिओ फाइबर वैलिडिटी चेक करने के 2 तरीके बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपनी जिओ फाइबर वैलिडिटी को चेक कर पाएंगे!

1. My Jio एप्लीकेशन से Jio Fiber वैलिडिटी कैसे देखें? | Jio Fiber Validity Check Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My Jio मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना है!

Step 2: My Jio मोबाइल एप्लीकेशन में लोगिन करने के बाद, आपके जिओ मोबाइल नंबर व उस पर चल रहे जिओ प्लान की पूरी जानकारी आ जाएगी! अब अपने जिओ मोबाइल नंबर पर क्लिक करें!

Jio Mobile Application

Step 3: अब आपको Switch Account का ऑप्शन दिखाई देगा! इस ऑप्शन पर क्लिक करें!

Jio Fiber Validity Kaise Dekhe

Step 4: अब आपको वह अकाउंट दिखाई देंगे जो आपने इस माय जिओ एप्लीकेशन पर लिंक कर रखे हैं! हमें Link New Account पर क्लिक करना है!

Jio Fiber Validity Kaise Dekhe

Step 5: Link New Account पर क्लिक करने के बाद Choose another service to add के ठीक नीचे JioFiber का ऑप्शन दिखाई देगा! इस ऑप्शन पर क्लिक करें!

Jio Fiber Validity Kaise Dekhe

Step 6: अब आपके सामने आपके जिओ फाइबर नंबर करने का ऑप्शन आएगा इसमें आपको अपने जिओ फाइबर नंबर को भरना है और उसके बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक करें!

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको सही जगह पर भरना है और उसके बाद वेरीफाई ओटीपी के बटन पर क्लिक कर देना है! OTP वेरीफाई करने के बाद आप अपने जिओ फाइबर के अकाउंट में लॉगिन कर जाएंगे जिसमें आप अपने जिओ प्लान की सारी जानकारी देख सकते हैं जैसे जिओ फाइबर वैलिडिटी, इत्यादि!

2. वेबसाइट से Jio Fiber वैलिडिटी कैसे देखें? | Jio Fiber Ki Validity Kaise Check Kare

Step 1: सबसे पहले आपको जिओ की वेबसाइट पर जाना है!

Step 2: जिओ की वेबसाइट पर जाने के बाद, आपके मोबाइल की स्क्रीन के बाए तरफ सबसे ऊपर आपको Menu कार्यक्रम दिखाई देगा! इस पर क्लिक करें!

Step 3: अब आपको JioFiber का ऑप्शन दिखाई देगा! इस बटन पर क्लिक करें!

Step 4: JioFiber के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा! इस पर क्लिक करें!

Step 5: अब आपको जिओ फाइबर के मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा! इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर भरने हैं और उसके बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है!

Step 6: OTP वेरीफाई करने के बाद आप अपने JioFiber अकाउंट में प्रवेश कर जाएंगे! जहां पर आप अपने जिओ फाइबर की वैलिडिटी कोटा देख पाएंगे!

निष्कर्ष

अगर आप अपने जिओ फाइबर मैं वैलिडिटी को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने माइ जियो एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं! यदि आपके पास माय जिओ एप्लीकेशन नहीं है तो आप जियो की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जिओ फाइबर के क्षेत्र में लोगिन करने के बाद जिओ फाइबर की वैलिडिटी को देख पाएंगे!

Jio Fiber Validity Check Kaise Karte Hain FAQs

  1. जिओ फाइबर रिचार्ज वैलिडिटी कैसे पता करें?

    जिओ फाइबर रिचार्ज वैलिडिटी चेक करने के लिए आप माइजियो एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं!

  2. जिओ एयरफाइबर की वैलिडिटी कैसे चेक करें?

    जिओ एयरफाइबर की वैलिडिटी चेक करने के लिए नीचे दिए गए दिशा निर्देश का पालन करें!
    MyJio Mobile Application> Account> Switch Account> Jio Fiber

  3. जिओ फाइबर में कितना जीबी डाटा मिलता है?

    जिओ फाइबर में अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है!

अन्य महत्वपूर्ण लिंक
चिरंजीवी योजना क्या है?
ई-पन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “Jio Fiber वैलिडिटी कैसे देखें? | Jio Fiber Validity Kaise Dekhe”

Leave a Comment