इस पोस्ट में क्या-क्या है?
अगर आप जियो के ग्राहक हैं और किसी भी कारण से आप यह जानना चाहते हैं कि आपने 5 दिन या उससे पहले पहले किस-किस व्यक्ति को फोन किया था! तो अब इस काम को जिओ कंपनी ने बेहद ही आसान कर दिया है! अब आप जिओ की ऑफिशल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लगभग पिछले 6 महीने तक की कॉल डिटेल को देख सकते हैं!
जिओ में कॉल डिटेल कैसे निकाले? | Jio Call Details Kaise Nikale
आज की पोस्ट में हम आपको Jio Call Details Kaise Nikale इस बारे में बताने वाले हैं! जिसमें हम आपको जिओ कॉल डिटेल निकालने के तीन आसन तरीके भी बताएंगे!
1. My Jio एप्लीकेशन से कॉल हिस्ट्री कैसे देखें? | Jio Sim Ki Call History Kaise Nikale
Step 1: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर My Jio मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और उसके बाद अपने जिओ नंबर से इस मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगिन करना है!
Step 2: Login करने के बाद आपके मोबाइल में माय जिओ एप्लीकेशन खुल जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर पर चल रहे करंट रिचार्ज की जानकारी आएगी, आपको अपने मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है!
Step 3: अगली पेज पर जानने के बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना है और इसके बाद आपको Recharges & payments के ठीक नीचे My statement का ऑप्शन दिखाई देगा! अपने जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री देखने के लिए आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है!
Step 4: अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको 7 days, 15 days और 30 days का ऑप्शन दिखाई देगा! आप अपने हिसाब से दिनों का चुनाव कर सकते हैं जितने दिन के लिए आप जिओ कॉल की स्टेटमेंट चाहते हैं!
इसके बाद आपको Select Option की ठीक नीचे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें आपको Email statement, Download Statement और View Statement का ऑप्शन दिखाई देगा!
आप डाउनलोड स्टेटमेंट के बटन पर क्लिक करके अपनी जिओ सिम की कॉल हिस्ट्री को तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं! Download Statement के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में जिओ की कॉल हिस्ट्री डाउनलोड हो जाएगी!
2. Jio वेबसाइट से कॉल हिस्ट्री कैसे देखें? | Jio Ki Call Detail Kaise Nikale
Step 1: इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपको जिओ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा! ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दाएं और सबसे ऊपर एक प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा!
इस प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Login का एक बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर भरने हैं और फिर उसके बाद एक ओटीपी आएगा! ओटीपी दर्ज करने के बाद आप वेबसाइट में लॉगिन कर जाएंगे!
Step 2: लोगिन करने के बाद आपको पेज में नीचे की तरफ जाना है जहां पर आपको Recharges & Payments का ऑप्शन दिखाई देगा! इस ऑप्शन पर ठीक नीचे आपको My statement का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें!
Step 3: My statement के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया इंटरफेस आ जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले उन दिनों का चुनाव करना है जिन दिनों के लिए आप जिओ स्टेटमेंट चाहते हैं!
दिन का चुनाव करने के बाद आपको इस बात का चुनाव करना है कि आपका स्टेटमेंट को ईमेल ईमेल करना चाहते हैं या फिर डाउनलोड!
अपने पसंदीदा ऑप्शन का चुनाव करने के बाद Download Statement के बटन पर क्लिक कर दें! बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी जिओ स्टेटमेंट आ जाएगी!
3. व्हाट्सएप के माध्यम से जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे देखें? | Jio Ki Call Detail Kaise Nikale
Step 1: व्हाट्सएप पर अपनी जिओ स्टेटमेंट मंगवाने के लिए आपको अपने मोबाइल में जिओ व्हाट्सएप नंबर 70007 70007 को सेव करना है!
Step 2: मोबाइल नंबर को सेव करने के बाद आपको अपने व्हाट्सएप पर जाकर जिओ को My statement लिखकर एक मैसेज करना है!
जैसे ही आप माय स्टेटमेंट लिखकर जिओ को भेजेंगे तो तुरंत आपके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपकी स्टेटमेंट का लिंक होगा! इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने जियो स्टेटमेंट को प्राप्त कर सकते हैं!
निष्कर्ष
जिओ में स्टेटमेंट प्राप्त करना भैया दिया आसान कार्य है बस आपके पास एक स्मार्टफोन और माइजियो एप्लीकेशन होनी चाहिए! इसके बाद आप आसानी से माइजियो एप्लीकेशन या जिओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी जिओ स्टेटमेंट को चेक कर सकते हैं! आप जिओ में स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप की सहायता भी ले सकते हैं!
FAQs
-
जिओ फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
जिओ में कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको सबसे पहले माय जिओ एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा! उसके बाद ही आप जियो स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं!
-
जिओ में 6 महीने की कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त करें?
जिओ में 6 महीने की कॉल हिस्ट्री के लिए आप जियो के माइजियो एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर जिओ की वेबसाइट पर जाकर भी 6 महीने की कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं!
नीचे दिए गए आर्टिकल भी जरूरत पढ़े! |
जिओ की रिचार्ज हिस्ट्री कैसे देखें? |
जिओ की सिम कैसे ले? |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “3 आसान तरीकों से निकाले जियो की कॉल डिटेल | Jio Call Details Kaise Nikale”