इस पोस्ट में क्या-क्या है?
रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा MyJio मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी! इस ऐप की शुरुआत के बाद से ही जिओ के ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज, फ्री स्टेटमेंट, तत्काल ग्राहक सेवा जैसी सुविधाएं मिलनी शुरू हुई! यदि आपको भी Jio App Download Karna Hai और फिर इसके बाद ऐसी ही सुविधाओं का आनंद उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं!
माइ जियो ऐप डाउनलोड कैसे करें? | Jio App Download Karna Hai
Step 1: MyJio मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है!
Step 2: जैसी आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करेंगे तो आपको एक सर्च आईकॉन दिखाई देगा! इस पर क्लिक करें!
Step 3: अब आपको सर्च बॉक्स में MyJio टाइप करना है! टाइप करने के बाद आपके सामने MyJio: For Everything Jio नाम का एक मोबाइल एप्लीकेशन आ जाएगा! इसके ठीक आगे आपको इंस्टॉल का एक बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें!
इंस्टॉल करने के बाद आपको “Open” के बटन पर क्लिक करना है!
Step 4: जैसे ही आप माइजियो एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको आपके जिओ मोबाइल नंबर भरने का एक ऑप्शन दिखाई देगा! मोबाइल नंबर भरने के बाद आपको “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करना है!
Step 5: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का ओटीपी प्राप्त होगा! इस ओटीपी को दिए गए स्थान पर बढ़ाने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें!
Step 6: अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर माय जिओ एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी! जिसमें आप अपने मोबाइल रिचार्ज, जिओ स्टेटमेंट और तत्काल कस्टमर सेवा जैसे सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं!
माइजियो एप्लीकेशन के फायदे | jio app download kaise kare
माइजियो एप्लीकेशन पर ना केवल आप रिचार्ज कर सकते हैं बल्कि आप बिना किसी समस्या के निम्नलिखित सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं!
न्यूज़: क्या आपको पता है कि आप माइजियो एप्लीकेशन पर न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं!
जिओ फाइबर: इस मोबाइल एप्लीकेशन पर आप अपने जिओ फाइबर से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं इसके अध्यक्ष अपने जिओ फाइबर को रिचार्ज भी कर पाएंगे!
एंटरटेनमेंट: माय जिओ एप्लीकेशन पर आप अपने मनोरंजन से संबंधित चीज जैसे मूवी, वेब सीरीज, सीरियल, इत्यादिक आनंद उठा सकते हैं!
फाइनेंस: जिओ ने हाल ही में ही इस फीचर को अपने इस प्लेटफार्म पर शामिल किया है जिसमें आप फाइनेंस से संबंधित सभी जानकारी एक जगह पर ही पा सकते हैं!
हेल्थ चेकअप: आप माय जिओ एप्लीकेशन पर फ्री हेल्थ चेकअप भी कर सकते हैं!
शॉपिंग: इस प्लेटफार्म से आप ग्रोसरी, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सामान को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं!
अकाउंट स्टेटमेंट: माय जिओ एप पर आप अपने जिओ नंबर की स्टेटमेंट जैसे कॉल हिस्ट्री, मैसेज हिस्ट्री, डेटा उपयोग प्राप्त कर सकते हैं!
निष्कर्ष
मायजिओ मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से कोई भी डाउनलोड कर सकता है लेकिन इसका उपयोग केवल वही कर पाएगा जिसके पास जिओ की प्रीपेड या पोस्टपेड सिम है! केवल इस एप्लीकेशन के माध्यम से, आप 20 से अधिक सेवाओं का आनंद इस प्लेटफार्म पर उठा सकते हैं!
My Jio App Download Kaise Kare FAQs
-
My Jio ऐप क्या है?
माइजियो ऐप रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा जिओ के ग्राहकों को समर्पित एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें ग्राहक रिचार्ज, स्टेटमेंट, फाइनेंस, न्यूज, एंटरटेनमेंट और इससे भी अधिक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं!
-
My Jio एप्लीकेशन का लाभ कौन-कौन उठा सकता है?
माइजियो एप्लीकेशन का लाभ केवल जिओ के वही ग्राहक उठा सकते हैं जिनके पास जिओ की प्रीपेड या पोस्टपेड सिम है!
-
मायजिओ ऐप फ्री है?
हां, माइजियो एप्लीकेशन जिओ के ग्राहकों के लिए एकदम फ्री है!
नीचे दिए गए आर्टिकल भी जरूर पढ़ें! |
जिओ में डाटा लोन कैसे लें? |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
1 thought on “जियो एप डाउनलोड करें! | Jio App Download Karna Hai”