जिला सहकारी बैंक में बैलेंस चेक कैसे करें? | Jila Sahakari Kendriya Bank Balance Check Number

दोस्तों यदि आप जिला सहकारी बैंक में अपने बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम आपको इस पोस्ट में Jila Sahakari Kendriya Bank Balance Check Number के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं!

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, राजनांदगांव के बारे में

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छत्तीसगढ़ के प्रमुख सहकारी बैंकों में से एक है! यह बैंक छत्तीसगढ़ के प्रमुख दो जिलों राजनांदगांव एवं कबीरधाम मे किसने की सेवाओं के लिए अग्रणी होकर कार्य कर रहा है!

इस बैंक की इन दो जिलों में 40 शाखाएं क्रियान्वित है जिनमें से 28 शाखाएं राजनांदगांव एवं शाखाएं कबीरधाम में सक्रिय है!

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा इन दो जिलों में किसानों व ग्रामीण आमजन को समितियां के माध्यम से कृषि कार्यों के लिए नगद की सुविधा करवाई जाती है! ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा को प्रदान करना इस बैंक का प्रमुख कार्य है!

Jila Sahakari Bank Balance Check कैसे करें?

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में आप अपने बैंक में पैसे को चेक करने के लिए 2 तरीको का प्रयोग कर सकते हैं!

तरीका 1: बैंक में जाकर

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक कि शाखा में जाना होगा! अपनी बैंक शाखा में बैंक पासबुक लेकर जाना ना भूले!

बैंक में जाने के बाद आप अपनी पासबुक बैंक के कर्मचारियों को दे सकते हैं जिसका उपयोग करके वे आपके खाते में उपलब्ध जमा राशि को आपको बता देंगे!

तरीका 2: मोबाइल नंबर के माध्यम से

अब हम आपको Jila Sahakari Kendriya Bank Maryadit Balance Check Number बताएंगे!

  • जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर | Jila Sahakari Kendriya Bank Balance Check: 07744 223620 / 07744 224408

ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके आप अपने खाते में जमा धनराशि के बारे में पता कर सकते हैं!

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, राजनांदगांव की साखाये व उनके फोन नंबर

यहां हमने नीचे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, राजनांदगांव की कुछ प्रमुख शाखाएं व उनके मोबाइल नंबर दिए हैं!

शाखा का नाम मोबाइल नंबर
घुमका07744 288960
खड़ौदा07744 251083
दशरंगपुर07744 251223
तुमदीबोर्ड07744 288440

FAQs

  1. जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?

    जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक 07744 223620, 07744 224408 है!

Quick Links
खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक खाते में ओपनिंग बैलेंस क्या होता है?
Finance Expert Hindi पर बैंक से संबंधित आर्टिकल
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

3 thoughts on “जिला सहकारी बैंक में बैलेंस चेक कैसे करें? | Jila Sahakari Kendriya Bank Balance Check Number”

Leave a Comment