जननी सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से जाने! | Janani Suraksha Yojana in Hindi | JSY Yojana

जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana in Hindi) की शुरुआत 12 अप्रैल, 2005 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा की गई! इस योजना के अंतर्गत अगर कोई गरीब गर्भवती महिला अपना प्रसव किसी सरकारी चिकित्सा संस्थान में करवाती है तो उसे प्रसव के दौरान मुफ्त इलाज व नगद सहायता राशि दी जाती है!

जननी सुरक्षा योजना क्या है? | Janani Suraksha Yojana Kya Hai

जननी सुरक्षा योजना (संक्षेप में)
योजना का नामजननी सुरक्षा योजना (JSY)
किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार द्वारा (यह योजना 100% केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है!)
योजना की शुरुआत कब हुई?12 अप्रैल, 2005
लाभार्थीभारत के सभी राज्यों की गरीब महिलाएं
उद्देश्यगर्भवती महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम करना!
आधिकारिक वेबसाइटनेशनल हेल्थ मिशन (NHM)

जननी सुरक्षा योजना गर्भवती महिलाओं एवं उनके नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (National Rural Health Mission) के अंतर्गत चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है!

इस योजना की शुरुआत का प्रमुख उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव (जहां बच्चे का जन्म किसी चिकित्सा संस्थान में हो) को बढ़ावा देना, उन्हें प्रसव से पहले ओर बाद मुफ्त इलाज प्रदान करना, और प्रसव के खर्चे से निपटने के लिए एक निश्चित सहायता राशि प्रदान करना है!

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि | Janani Suraksha Yojana in Hindi

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भारत के राज्यों को 2 भागों में बांटा गया है! इसी आधार पर इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को बांटा जाता है!

  1. पहले भाग में वे राज्य आते हैं जिनमें संस्थागत प्रसव की दर बहुत ही कम है! ऐसे राज्यों को लो परफॉर्मिंग स्टेट (Low Performing States – LPS) कहा गया है जिनके उदाहरण उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर है।
  2. दूसरे भाग में वे राज्य आते हैं जिनमें संस्थागत प्रसव की दर ज्यादा है ऐसे राज्यों को हाई परफॉर्मिंग स्टेट (High Performing States – HPS) कहा गया है! पहला भाग में दिए गए राज्यों को छोड़कर भारत के सभी राज्य (High Performing States – HPS) के उदाहरण है!

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को गर्भवती महिला एवं आशा वर्कर (ASHA Worker) के बीच बांटा जाता है! जिसे आप नीचे दी गई टेबल के आधार पर आसानी से समझ सकते हैं!

1. ग्रामीण क्षेत्र के लिए (PM Janani Suraksha Yojana)
श्रेणी ग्रामीण क्षेत्रकुल सहायता राशि
गर्भवती महिला को मिलने वाली धनराशिआशा वर्कर को मिलने वाली धनराशि
Low Performing States (LPS)₹1400₹600₹2000
High Performing States (HPS)₹700₹200₹900
2. शहरी क्षेत्र के लिए (PM Janani Suraksha Yojana)
श्रेणीशहरी क्षेत्रकुल सहायता राशि
गर्भवती महिला को मिलने वाली धनराशिआशा वर्कर को मिलने वाली धनराशि
Low Performing States (LPS)₹1000₹200₹1200
High Performing States (HPS)₹600₹200₹800

जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य | Objective of PM Janani Suraksha Yojana

  • जननी सुरक्षा योजना (JSY Yojana) का प्रमुख उद्देश्य संस्थागत प्रसव (जहां बच्चे का जन्म किसी चिकित्सा संस्थान में हो) को बढ़ावा देना है!
  • मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना!
  • महिलाओं को समानता का अधिकार प्रदान करना!
  • महिलाओं को प्रसव के दौरान उच्च-स्तरीय मुफ्त चिकित्सा प्रदान करना!
  • गरीब महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाले खर्चे से निपटने के लिए एक निश्चित सहायता राशि प्रदान करना!

जननी सुरक्षा योजना के लाभ | Janani Suraksha Yojana Benefits in Hindi

  • गरीब महिलाओं पर ध्यान: यह योजना गरीब महिलाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करती है ताकि उन्हें प्रसव के दौरान किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य एवं आर्थिक सहायता का सामना ना करना पड़े!
  • आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन: इस योजना के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है ताकि वह गरीब महिलाओं को चिकित्सा संस्थान में डिलीवरी करवाने के लिए प्रोत्साहित कर सके!
  • गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि: यह योजना गर्भवती गरीब महिलाओं को एक निश्चित सहायता राशि प्रदान करती है जिससे वह अपने प्रसव के दौरान होने वाले खर्च को आसानी से उठा सके!
  • मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना: गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराने से माता और बच्चे की मृत्यु का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है!
  • लाभ लेने के लिए बच्चों की संख्या पर रोक: शुरुआत में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ केवल दो बच्चों तक ही दिया जाता था लेकिन अब इस सीमा को हटा दिया गया है!
  • गर्भावस्था के दौरान सहायता: इस योजना के अंतर्गत कार्य करने वाली आशा वर्कर के द्वारा प्रसव से पूर्व एवं बाद गर्भवती महिलाओं की पूरी सहायता की जाती है जैसे समय पर दवाइयों की पहुंच करना, टीकाकरण के बारे में बताना, इत्यादि!
  • मुफ्त इलाज एवं दवाइयाँ: जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana) के अंतर्गत आने वाली महिला का मुफ्त इलाज किया जाता है और उन्हें समय-समय पर मुफ्त दवाइयां दी जाती है!
  • C-Section: अगर किसी कारणवश महिला की नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो सकती है तो इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की फ्री सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean Delivery) की जाती है!
  • मुफ्त राशन: अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी के बाद माता एवं बच्चों को तीन से चार दिन के लिए रखा जाता है इस दौरान उन्हें फ्री दवाइयां एवं खाना दिया जाता है!
  • निशुल्क एंबुलेंस सुविधा: गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर के लिए मुफ्त एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाती है!

जननी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता | Eligibility for JSY Yojana

जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana) के अंतर्गत लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा!

श्रेणीयोग्यता
(Low Performing States – LPS)सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने वाली सभी गर्भवती महिलाएं
(High Performing States – HPS)महिलाएं जो गरीब बी.पी.एल परिवार से आती है
  • महिला की आयु: गर्भवती महिला की आयु कम से कम 19 वर्ष होना अनिवार्य है!
  • BPL परिवार: महिलाएं जो गरीब बी.पी.एल परिवार से आती है वह इस योजना के लिए योग्य हैं!
  • 2 बच्चों की सीमा पर छूट: यदि महिलाएं 2 से अधिक बच्चों को जन्म देती है तो भी वे इस योजना के लिए योग्य होंगे!
  • SC/ST महिलाएं: देश की सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाएं जो अपनी डिलीवरी देश के किसी भी सरकारी संस्थान में करवाती है इस योजना के लिए पात्र होंगी!

यदि कोई महिला जननी सुरक्षा योजना की पात्र है लेकिन उसने अपने डिलीवरी किसी प्राइवेट अस्पताल से कराई है तो ऐसी स्थिति में उस पात्र महिला को केवल इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि ही दी जाएगी!

जननी सुरक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Janani Suraksha Yojana Hindi

  • पति व पत्नी दोनों का आधार कार्ड
  • बी.पी.एल कार्ड
  • SC/ST सर्टिफिकेट
  • मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड
  • बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी
  • मोबाइल नंबर

जननी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करें? | Janani Suraksha Yojana Apply Online

जननी सुरक्षा योजना (JSY Yojana) के अंतर्गत रजिस्टर करने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है! बस आपको अपनी गर्भावस्था की सूचना आशा वर्कर को देनी होती है! इसके बाद जो भी ऑनलाइन की प्रक्रिया है वह आशा वर्कर के द्वारा पूरी कर दी जाती है!

आशा वर्कर की भूमिका | Role of ASHA Worker

इस योजना को सफल बनाने में आशा वर्कर (ASHA Worker) एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिनकी कुछ मुख्य कार्यों का विवरण इस प्रकार है!

  • गर्भवती महिलाओं का लाभार्थी के रूप में चयन करना और उन्हें पंजीकरण की सुविधा प्रदान करना
  • गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करने में मदद करना
  • महिलाओं को विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन के बारे में जानकारी देना और उन्हें समय पर लगवाने में सहयोग करना
  • गर्भवती महिलाओं को सरकारी संस्थान में डिलीवरी करवाने के लिए प्रोत्साहित करना
  • डिलीवरी के लिए सरकारी संस्थान का चयन करने में सहयोग करना
  • गर्भवती महिला को सरकारी संस्थान में समय पर ले जाना और उसकी डिलीवरी सुनिश्चित करवाना
  • नवजात शिशु के जन्म के 3 घंटे के अंदर सतनपान शुरू करवाना और कम से कम 3 से 6 महीने तक जारी रखने के लिए कहना
  • महिला को अस्पताल से छुट्टी दिलाने में सहयोग करना
  • नवजात शिशु के 14 सप्ताह के टीकाकरण की व्यवस्था करना
  • नवजात शिशु या माता की मृत्यु के बारे में ANM (Auxiliary Nurse and Midwife) या MO (Medical Officer) को सूचित करना

निष्कर्ष

जननी सुरक्षा योजना गर्भवती महिलाओं के लिए एक वरदान से कम नहीं है क्योंकि इस योजना से न केवल गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अच्छी चिकित्सा मिलती है बल्कि उनकी होने वाली संतान भी एक अच्छे और साफ-सुथरे माहौल में जन्म लेती है!

इस योजना के अंतर्गत जो अतिरिक्त सहायता धनराशि के रूप में दी जाती है उससे ये महिलाएं प्रसव के पूर्व एवं बाद में होने वाली किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना आसानी से कर सकती हैं!

जननी सुरक्षा योजना से संबंधित प्रश्न | FAQs

  1. जननी सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

    जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भारत के Low Performing States में ₹1400 और High Performing States में ₹700 दिए जाते हैं!

  2. जननी सुरक्षा योजना का लाभ कैसे लें?

    इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आपको अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर संपर्क करना होगा!

  3. जननी सुरक्षा योजना की स्थापना कब हुई?

    जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत 12 अप्रैल, 2005 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा की गई!

  4. ASHA Worker की फुल फॉर्म क्या है?

    ASHA की फुल फॉर्म Accredited Social Health Activist है!

  5. Low Performing States (LPS) और High Performing States (HPS) क्या है?

    LPS वे राज्य हैं जिनमें संस्थागत प्रसव की दर बहुत ही कम है! उनके उदाहरण उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर है!
    शेष बचे हुए भारत के राज्य इस योजना के अंतर्गत High Performing States (HPS) है!

Quick Links
मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जाने?
और सरकारी योजना पढ़े
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

3 thoughts on “जननी सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से जाने! | Janani Suraksha Yojana in Hindi | JSY Yojana”

Leave a Comment