ICICI Bank का डिपॉजिट फॉर्म कैसे भरें? | ICICI Bank Ka Deposit Form Kaise Bhare

यदि आपका खाता ICICI Bank में है और आप अपने खाते में पैसा जमा करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ICICI Bank का डिपॉजिट फॉर्म भरना पड़ेगा! इस डिपॉजिट फॉर्म को बैंक जमा पर्ची भी कहते हैं! यदि आप भी ICICI Bank Ka Deposit Form Kaise Bhare के बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया हमारे पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े!

ICICI Bank की डिपॉजिट स्लिप पीडीएफ डाउनलोड लिंक | ICICI Bank Deposit Slip PDF

ICICI Bank Deposit Form को आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं या फिर हमने ठीक नीचे एक डाउनलोड लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप ICICI Bank Deposit Slip PDF Download कर सकते हैं!

ICICI Bank Deposit Form क्या है? | ICICI Bank Ka Deposit Form Kaise Bhare

यदि आप ICICI Bank आप में नगद के माध्यम से पैसे जमा करवाना चाहते हैं या फिर चेक के माध्यम से पैसे जमा करवाना चाहते हैं तो आपको यह फॉर्म भरना पड़ता है! आप इस फार्म के माध्यम से अपने खाते में या किसी दूसरे के खाते में बड़ी ही आसानी से पैसे को जमा कर सकते हैं!

डिपॉजिट फॉर्म में आपको कुछ जानकारी भरनी होती है जैसे खाताधारक का नाम, खाता संख्या, कुल जमा राशि, चेक संख्या, मोबाइल नंबर इत्यादि! इन सभी जानकारी के आधार पर ही बैंक कर्मी लाभार्थी के खाते में धन को जमा कर पाते हैं!

ICICI Bank डिपॉजिट फॉर्म कैसे भरें | ICICI Bank Deposit Form Kaise Bhare

ICICI Bank का डिपॉजिट फॉर्म भरने के लिए हमने आपके साथ ठीक नीचे एक फोटो साझा की है जिसको देखकर आप अपने डिपॉजिट फॉर्म को भर सकते हैं!

सबसे पहले हम ICICI Bank Deposit Form के बाय भाग को भरना स्टार्ट करेंगे!

Step 1: Date / दिनांक जिस दिन डिपॉजिट फॉर्म भर रहे हैं उसे दिन की तारीख लिखें!

Step 2: Deposited in Branch / जमा कर्ता शाखा का नाम यहां पर अपनी शाखा का नाम लिखें!

Step 3: Saving/Current Account No./ (बचत/ चालू) खाता संख्या जिस खाता संख्या में रुपए जमा करवाना चाहते हैं यहां पर वह खाता संख्या ध्यान पूर्वक लिख दीजिए!

Step 4: CREDIT CARD NO./ क्रेडिट कार्ड संख्या यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड में रुपए जमा करवाना चाहते हैं तो यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड संख्या को लिखना होता है!

Step 5: Name of Account Holder/ खातेदार का नाम जिसके खाते में रुपए जमा करवाना चाहते हैं यहां पर उसे खाता धारक का नाम लिखें!

Step 6: Cash Deposit / नगद जमा हेतु यदि आप नगद के रूप में पैसे जमा करवाना चाहते हैं तो यहां पर आपके द्वारा जमा किए जाने वाले नोटों का विवरण भरना होता है!

  • जैसे कि आपके पास ₹500 के नोटों की संख्या कितनी है, ₹200 के नोटों की संख्या कितनी है, ₹100 के नोटों की संख्या कितनी है यह जानकारी भरने के पश्चात नीचे TOTAL अमाउंट लिखना होता है!

Step 7: Rs. in Words / कुल रकम (शब्दों में) यहां पर आपके द्वारा जमा की जाने वाली धनराशि को शब्दों में लिखना होता है!


अब हम ICICI Bank के डिपॉजिट फॉर्म के दाहिने भाग को भरेंगे!

Step 1: Date / दिनांक डिपॉजिट फॉर्म भरने वाले दिन की तारीख डाले!

Step 2: Account holder’s Branch / खाताधारक की शाखा यहां पर खाताधारक की शाखा का नाम लिखें!

Step 3: Account No./ खाता संख्या खाताधारक के अकाउंट नंबर लिखें!

Step 4: CREDIT CARD NO./ क्रेडिट कार्ड संख्या यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड में रुपए जमा करवाना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड संख्या लिखें!

Step 5: PAN NO. of Account Holder / खाताधारक की पैन संख्या यदि जमा करता ₹50000 से ज्यादा रुपए जमा करता है तो यहां पर पैन कार्ड नंबर डालना अनिवार्य होता है!

Step 6: Name of Account Holder/ खातेदार का नाम यहां पर खाताधारक का नाम लिखें!

Step 7: CONTACT NO. / दूरभाष संख्या अपने मोबाइल नंबर लिखें!

Step 8: CHEQUE DEPOSIT / चेक जमा हेतु यदि आप बैंक में चेक के माध्यम से रुपए जमा करवाना चाहते हैं तो आपको यहां पर चेक की डिटेल भरनी होती है! जैसा कि आपको ऊपर फोटो में चेक डिटेल भरने का ऑप्शन दिख रहा है!

  • जैसे जिस बैंक का चेक है उस Bank/ बैंक का नाम, Branch/ शाखा का नाम, Cheque No./ चेक संख्या ! यह सब जानकारी फार्म में भरने होती है!

Step 9: Rupees in Words / कुल रकम (शब्दों में) जितनी धनराशि जमा करवा रहे हैं यहां पर उसको शब्दों में लिखें!

Step 10: Cash Deposit / नगद जमा हेतु यदि आप बैंक में नगद के माध्यम से रुपए जमा करवाना चाहते हैं तो यहां पर आपको जमा किए जाने वाले कल नोटों की संख्या को लिखना होता है! जैसा कि आपको ऊपर फोटो में कुल नोटों की संख्या भरने का ऑप्शन दिख रहा है!

  • जैसे की आपके पास ₹500 के कितने नोट है, ₹200 के कितने नोट है, ₹100 के कितने नोट हैं! यहां पर आपको उन सब नोटों की संख्या लिखनी होती है और नीचे उनका Total/ कुल लिखना होता है!

Step 11: Signature of Depositor / जमाकरता के हस्ताक्षर यहां पर जमाकरता को अपने हस्ताक्षर करने होते हैं!

ICICI Bank डिपॉजिट फॉर्म भरने की प्रक्रिया | ICICI Bank Ka Deposit Form Kaise Bharte Hain

Step 1: सबसे पहले आपको ICICI Bank का डिपॉजिट फॉर्म लेना होता है! यह फॉर्म आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से या फिर हमने ऊपर एक डाउनलोड लिंक दिया है वहां से प्राप्त कर सकते हैं!

Step 2: अब आपको फॉर्म में ब्रांच का नाम, दिनांक, खाता संख्या, खाताधारक का नाम, जमा की जाने वाली धनराशि आदि जानकारी को भरना होता है!

Step 3: अब इस फॉर्म पर हस्ताक्षर करके संबंधित बैंक कर्मी के पास ले जाकर जमा कर दीजिए!

Step 4: फॉर्म को जमा करने के पश्चात बैंक कर्मचारी फॉर्म में दी गई खाता संख्या में पैसे को जमा कर देता है!

ICICI Bank का डिपाजिट फॉर्म भरने के लाभ | Benefits of ICICI Bank Deposit Form

खाता संख्या को स्पष्ट व साफ शब्दों में लिखें, जिससे बैंक कर्मचारी को पैसे जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो!

बैंक कर्मी के द्वारा आपको एक रिसीविंग स्लिप दी जाती है! यह रिसीविंग स्लिप आपके द्वारा जमा किए गए पैसे का रिकॉर्ड रखने में मदद करती है!

बैंक जमा पर्ची पैसे जमा करने का सबसे आसान माध्यम होता है! जिससे कोई भी इंसान बड़ी आसानी से पैसे जमा कर सकता है!

बैंक जमा पर्ची में आपके द्वारा जमा की गई कुल धनराशि, तारीख, खाता संख्या आदि दिए हुए होते हैं!

पैसे जमा करने का सुरक्षित और तेज माधयम है!

ICICI Bank Deposit Form भरते समय निम्नलिखित जानकारी पर ध्यान दें

  • पैसे जमा करने की तारीख सही लिखें
  • बैंक ब्रांच का नाम
  • खाताधारक का नाम
  • सही खाता संख्या
  • मोबाइल नंबर जरूर लिखें
  • जमा की जाने वाली धनराशि को स्पष्ट रूप से लिखें
  • जमा करता के हस्ताक्षर
महत्वपूर्ण लिंक
मध्य प्रदेश सरकार घर बनाने के लिए महिलाओं को दे रही ₹2.5 लाख
3 प्रमुख लाडली बहना योजनाएं
Rahul

नमस्ते! मैं राहुल कुमार हूँ, और मैं पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग के छेत्र मे हूँ। मुझे पाठकों को आकर्षित करने वाले रोचक और जानकारी पूर्ण लेख लिखना पसंद है। जब मैं अपने कीबोर्ड पर टाइप नहीं कर रहा होता हूँ, तो आप मुझे नई कॉफ़ी शॉप्स की खोज करते या नवीनतम टीवी शो देखते हुए पा सकते हैं। आइए जुड़ें और साथ मिलकर कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाएँ!

2 thoughts on “ICICI Bank का डिपॉजिट फॉर्म कैसे भरें? | ICICI Bank Ka Deposit Form Kaise Bhare”

Leave a Comment