इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 HDFC बैंक जमा पर्ची क्या है? | HDFC Jama Parchi Kaise Bhare
- 2 HDFC जमा पर्ची डाउनलोड लिंक | HDFC Bank Ki Jama Parchi Kaise Bhare
- 3 HDFC Deposit फॉर्म कैसे भरें? | HDFC Bank Me Paise Jama Karne Ka Form Kaise Bhare
- 4 HDFC Deposit Form भरने की प्रक्रिया | HDFC Deposit Form Kaise Bhare
- 5 HDFC Deposit Form भरते समय निम्नलिखित जानकारी पर ध्यान दें
- 6 HDFC Deposit फॉर्म भरने के लाभ | HDFC Bank Ka Deposit Form Kaise Bhare
- 7 फॉर्म को भरते समय ध्यान रखने वाली बातें | HDFC Deposit Form Kaise Bhare
HDFC Bank अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है जैसे की FD खुलवाना, पैसे निकलवाना, लोन लेना इसके साथ-साथ बैंक पैसे जमा करने की भी सुविधा देता है! यदि आप भी HDFC Bank में पैसे जमा करवाने चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक डिपॉजिट फॉर्म भरना पड़ता है! इस फॉर्म को बैंक जमा पर्ची (HDFC Jama Parchi Kaise Bhare) भी करते हैं!
इस फॉर्म को भरने में किसी प्रकार की गलती ना हो जाए इसके लिए हमने अपने इस आर्टिकल में फॉर्म भरने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है क्योंकि एक छोटी सी गलती आपकी फॉर्म को रिजेक्ट कर सकती है!
HDFC बैंक जमा पर्ची क्या है? | HDFC Jama Parchi Kaise Bhare
HDFC जमा पर्ची वह पर्ची होता है जिसके माध्यम से आप अपने चेक या नगद धनराशि को बैंक में अपने अकाउंट या किसी दूसरे के अकाउंट में जमा कर सकते हैं! पैसे जमा करने के लिए आपको एक HDFC Deposit Form को करना पड़ता है! आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फॉर्म को बिना किसी गलती की भरना सिखाएंगे!
HDFC जमा पर्ची डाउनलोड लिंक | HDFC Bank Ki Jama Parchi Kaise Bhare
HDFC जमा पर्ची डाउनलोड करने के लिए हमने ठीक नीचे एक डाउनलोड लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप एचडीएफसी डिपॉजिट फॉर्म को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं!
HDFC Deposit फॉर्म कैसे भरें? | HDFC Bank Me Paise Jama Karne Ka Form Kaise Bhare

HDFC Deposit Form को भरने के लिए हमने आपके साथ एक फोटो साझा की है जिसको आप ठीक ऊपर देख सकते हैं! इस फोटो को ध्यानपूर्वक देखें और फिर अपने फार्म को भरिए! जिससे कि आपके फॉर्म में गलती होने की संभावना न के बराबर हो जाएगी!
सबसे पहले हम फॉर्म के बाय भाग(Left Side) को भरना स्टार्ट करेंगे! इस भाग को ग्राहक प्रति भी कहते हैं! इस प्रति को बैंक कर्मी द्वारा फॉर्म जमा करने के बाद मोहर लगाकर आपको वापस लौटा दिया जाता है!
Step1. Date/दिनांक सबसे पहले आपको तारीख डालने का बॉक्स दिखाई देगा! यहां पर जिस दिन फॉर्म भर रहे हैं, वह तारीख लिखनी होती है!
Step2. Account Number / खाता संख्या यहां पर आपको अपना A/c No. लिखना होता है!
- Credit Card Number / क्रेडिट कार्ड संख्या यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड में रुपये जमा कराना चाहते हैं तो इस बॉक्स में आपको अपने क्रेडिट कार्ड नंबर लिखने होते हैं!
Step3. Name / नाम पासबुक में जो खाताधारक का नाम होता है यहां पर वह नाम लिखें!
Step4. Cash/Cheque Details/ रोकड़/ चेको का विवरण यदि आप चेक के माध्यम से रुपए जमा करवा रहे हैं तो यहां पर चेक नंबर लिखनी होती है और यदि कैश डिपाजिट करवा रहे हैं तो टोटल रुपए लिखने होते हैं!
Step5. Rupees(in words)/ रुपये (शब्दों में): आप जितने रुपए जमा करवा रहे हैं उनको शब्दों में लिखना होता है!
Step6. Depositor’s Signature/ जमाकरता के हस्ताक्षर यहां पर जमा करता को अपने साइन करने होते हैं!
अब हम फार्म के दाहिने भाग(Right Side) को भरना स्टार्ट करेंगे! इस भाग को बैंक कॉपी(Bank Copy) भी कहते हैं! बैंक द्वारा इस कॉपी को रिकॉर्ड के रूप में अपने पास रख लिया जाता है!
Step1. Date/दिनांक जिस दिन फॉर्म को भरकर जमा करवा रहे हैं उस दिन की तारीख लिखें!
Step2.Contact No./ संपर्क नं: यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर लिखने होते हैं!
- PAN No./ पैन नं: यदि आप ₹50000 से ज्यादा जमा कर रहे हैं तो आपको यहां पर पैन नंबर डालने होते हैं!
Step3. Account Number/ खाता संख्या जिस भी अकाउंट नंबर में आप पैसे जमा करवा रहे हो यहां पर वही अकाउंट नंबर लिखने होते हैं!
Step4. Name / नाम पासबुक में जो खाताधारक का नाम होता है यहां पर वह नाम लिखें!
Step5. Cash/Cheque Details/ रोकड़/ चेको का विवरण यदि आप चेक के माध्यम से पैसे जमा करवा रहे हैं तो आपके यहां पर चेक डिटेल भरनी होती है यदि नगद पैसे जमा करवा रहे हैं तो आपको रुपए की संख्या लिखनी होती है!
- जैसा कि आपके पास 500-500 के 6 नोट है तो 500 के आगे 6 लिख दीजिए और टोटल में ₹3000 लिखे! जैसा कि हमने आपको फॉर्म में भरकर दिखा रखा है!
Step6. Rupees(in words)/ रुपये (शब्दों में): जितने रुपए जमा करवाना चाहते हैं यहां पर उनको शब्दों में लिखना होता है!
Step7. Depositor’s Signature/ जमाकरता के हस्ताक्षर जो व्यक्ति पैसे जमा करवा रहा है यहां पर उसको अपने साइन करने होते हैं!
HDFC Deposit Form भरने की प्रक्रिया | HDFC Deposit Form Kaise Bhare
Step1. HDFC जमा पर्ची भरने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से डिपॉजिट स्लिप(जमा पर्ची) को प्राप्त करें!
Step2. स्लीप में दी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे! जैसे कि पैसे जमा करने की तारीख क्या है, खाताधारक का नाम, खाता संख्या, कितने रुपए जमा करवाना चाहते हैं, कुल नोटों की संख्या आदि!
Step3. यह सभी जानकारी भरने के पश्चात यदि आप नगद पैसे जमा करवा रहे हैं तो पैसे और डिपाजिट स्लिप को या चेक के माध्यम से पैसे जमा करवा रहे हैं तो चेक और डिपाजिट स्लिप पर हस्ताक्षर करके बैंक कर्मी के पास जमा करवा दीजिए!
Step4. अब बैंक कर्मी के द्वारा रिसीविंग स्लीप पर मोहर लगाकर आपको वापस दे दी जाएगी!
Step5. यह रिसीविंग स्लिप इस बात की सत्यता को दर्शाता है कि आपने बैंक में पैसे को सही तरीके से जमा करवाया हैं!
HDFC Deposit Form भरते समय निम्नलिखित जानकारी पर ध्यान दें
- पैसे जमा करने की तारीख
- बैंक ब्रांच का नाम
- खाताधारक का सही नाम
- सही खाता संख्या
- जमा की जाने वाली राशि को संख्या में सही से लिखें
- जमा की जाने वाली राशि को शब्दों में लिखें
- नोटों की कुल संख्या को लिखें
- जमा करता के हस्ताक्षर
HDFC Deposit फॉर्म भरने के लाभ | HDFC Bank Ka Deposit Form Kaise Bhare
- जमा पर्ची दस्तावेज के रूप में कार्य करती है इससे हमें और बैंक कर्मचारियों को पता होता है की कितना रुपए, कितनी तारीख को, किस खाता संख्या में जमा करवाया गया था!
- जमा पर्ची की मदद से जमा की गई राशि को ट्रैक करने में भी मदद मिलती है! जिससे पता चलता है कि पैसे लाभार्थी के खाते में जमा हो गए या नहीं!
- जमा पर्ची इस चीज का प्रमाण होती है कि हमने बैंक में पैसे सही तरह से जमा किए थे!
- आप HDFC Bank की शाखा में नगद जमा और निकासी का लेनदेन कर सकते हैं इसके लिए आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता!
- जमा पर्ची बैंक में जमा किए गए पैसे की सुरक्षा के रूप में भी कार्य करती है यदि बैंक कर्मी जमा किए गए पैसे की मनाही करते हैं तो आप बैंक अधिकारी के पास जमा पर्ची को पेश कर सकते हैं!
- जमा पर्ची में दिए गए खाता संख्या के आधार पर बैंक कर्मी सही खातों में तेजी से धन को जमा कर पाते हैं!
- आपको बैंक कर्मी द्वारा रिसीविंग पर्ची पर मोर लगाकर देने के पश्चात पैसों को लाभार्थी के खाते में समय पर और सही खाता संख्या में पहुंचना बैंक कर्मी की जवाबदेही बन जाती है!
फॉर्म को भरते समय ध्यान रखने वाली बातें | HDFC Deposit Form Kaise Bhare
- फॉर्म के समय लाल पान का प्रयोग ना करें! फॉर्म भरते समय हमेशा नीले या काले रंग का पेन प्रयोग में लाएं!
- फार्म में आपके द्वारा भरी गई जानकारी सटीक और सही होनी चाहिए! जिससे पैसे डिपाजिट करते समय बैंक कर्मचारियों को कोई दिक्कत ना आए!
- अकाउंट नंबर सही भरे वरना पैसे गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे!
- फार्म में किसी प्रकार की कटिंग न करें क्योंकि कटिंग वाला फॉर्म बैंक कर्मी द्वारा निरस्त कर दिया जाता है!
- फार्म में अपने मोबाइल नंबर जरूर लिखें!
- फार्म पूरा भरने के बाद जमाकरता अपने हस्ताक्षर करें!
महत्वपूर्ण लिंक |
भारत के प्रसिद्ध स्मार्टफोन, टैबलेट योजनाएं |
महाराष्ट्र की लाडला भाई योजना से विद्यार्थियों को मिल रहे हैं ₹10000 |
बैंकिंग आर्टिकल |
Rahul
नमस्ते! मैं राहुल कुमार हूँ, और मैं पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग के छेत्र मे हूँ। मुझे पाठकों को आकर्षित करने वाले रोचक और जानकारी पूर्ण लेख लिखना पसंद है। जब मैं अपने कीबोर्ड पर टाइप नहीं कर रहा होता हूँ, तो आप मुझे नई कॉफ़ी शॉप्स की खोज करते या नवीनतम टीवी शो देखते हुए पा सकते हैं। आइए जुड़ें और साथ मिलकर कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाएँ!
2 thoughts on “HDFC बैंक जमा पर्ची कैसे भरें? | HDFC Jama Parchi Kaise Bhare”